Glenn Maxwell Preparing for T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया के करिश्माई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अगले साल भारतीय उपमहाद्वीप में होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए अपनी स्पिन गेंदबाजी पर खास फोकस कर रहे हैं. उनका लक्ष्य है पावरप्ले के ओवरों में ज्यादा प्रभाव छोड़ना, खासकर उन पिचों पर जहां शुरुआती ओवरों में स्पिनरों को मदद मिल सकती है. भारत और श्रीलंका में अक्टूबर 2026 में होने वाला यह टूर्नामेंट उपमहाद्वीपीय परिस्थितियों में खेला जाएगा, जिनसे मैक्सवेल भली-भांति परिचित हैं.
पावरप्ले में गेंदबाजी पर खास नजर
36 वर्षीय मैक्सवेल का मानना है कि उपमहाद्वीप की पिचें नई गेंद के साथ स्पिनरों को अतिरिक्त पकड़ और टर्न देती हैं, जो बल्लेबाजों के लिए चुनौती बन सकती हैं. हालांकि उनके आंकड़े बताते हैं कि 2022 के टी20 विश्व कप और मौजूदा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के बीच उन्होंने पावरप्ले में सिर्फ 5 ओवर डाले हैं, लेकिन वह इस आंकड़े को बदलना चाहते हैं.
मैक्सवेल ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत में कहा,“मुझे लगता है कि उपमहाद्वीप में शुरुआत में स्पिनरों को विकेट से थोड़ा ज्यादा फायदा मिलता है. मुझे विकेट लेना पसंद है और जब भी मैं किसी को आउट करता हूं, तो मुझे खुद भी हैरानी होती है. लेकिन मैं पावरप्ले में अपनी भूमिका निभाना चाहता हूं और इसमें बेहतर गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा हूं.”
Glenn Maxwell is working to elevate his bowling game for the 2026 #T20WorldCup 👀https://t.co/qiNVEB0HUo
— ICC (@ICC) August 14, 2025
मैक्सवेल ने साफ किया कि पावरप्ले में स्पिनरों की भूमिका सिर्फ रन रोकने की नहीं होती, बल्कि शुरुआती ब्रेकथ्रू दिलाकर मैच का रुख बदलने की भी होती है.
IPL का अनुभव बनेगा बड़ा हथियार
मैक्सवेल नियमित रूप से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलते रहे हैं और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसे फ्रेंचाइज़ी में उनकी ऑलराउंड क्षमताओं का भरपूर इस्तेमाल होता रहा है. इस अनुभव ने उन्हें न केवल भारतीय पिचों से परिचित कराया है, बल्कि यहां के बल्लेबाजों की तकनीक और मानसिकता को भी समझने में मदद की है.
उनका मानना है कि आईपीएल का अनुभव विश्व कप में उनके लिए बड़ा हथियार साबित होगा. उन्होंने कहा कि आईपीएल में दबाव के बीच खेलने से उन्हें अलग तरह की मानसिक मजबूती और रणनीतिक समझ मिली है, जिसे वह टी20 विश्व कप में भुनाना चाहेंगे.
टी20 विश्व कप 2026 में ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत दावेदार के रूप में उतरेगा, और अगर मैक्सवेल फिट रहते हैं तो टीम में उनकी जगह लगभग पक्की है. उनका ऑलराउंड खेल- तेजतर्रार बल्लेबाजी, चुस्त फील्डिंग और अब पावरप्ले में निखरी स्पिन गेंदबाजी कंगारू टीम के लिए ‘X-फैक्टर’ बन सकता है.
ये भी पढ़ें-
‘रोहित शर्मा की जगह कप्तानी की वजह से…’,इरफान पठान का बड़ा खुलासा, सच जानकर रह जाएंगे हैरान!
आधा भारत नहीं जानता सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड के बारे में, जान जाएगा तो क्रिकेट की जपेगा माला!
IPL 2026: सैमसन के बदले राजस्थान ने मांगा CSK का दिल और धड़कन, इन खिलाड़ियों की रखी डिमांड

