IPL 2026, Sanju Samson Trade: संजू सैमसन का नाम फिर एक बार सुर्खियों में है. क्या राजस्थान रॉयल्स अपने स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज को किसी और टीम में भेज पाएगी? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स ने कई फ्रैंचाइजी को सैमसन के लिए संपर्क किया है, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स की सख्त नीतियों ने इस ट्रेड को फिलहाल जटिल बना दिया है.
सोशल मीडिया पर फैंस लगातार यही सवाल कर रहे हैं “संजू सैमसन CSK में जाएंगे या राजस्थान रॉयल्स में ही रहेंगे?” सैमसन खुद भी राजस्थान रॉयल्स को लेकर भावुक हैं और उन्होंने हाल ही में कहा था कि यह टीम उनके लिए बहुत खास है. लेकिन ट्रेडिंग की दुनिया में भावनाओं की जगह रणनीति होती है, और इस बार खेल बेहद दिलचस्प होने वाला है.
राजस्थान रॉयल्स की ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान रॉयल्स के मुख्य मालिक मनोज बदाले खुद इस ट्रेड को लीड कर रहे हैं. उन्होंने अन्य फ्रैंचाइजी को उन खिलाड़ियों की लिस्ट भेजी है, जिन्हें रॉयल्स सैमसन के बदले में लेना चाहते हैं.
खबरों के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स ने इस ट्रेड को लेकर हर संभावना का मूल्यांकन किया है. टीम की रणनीति सिर्फ सैमसन को हासिल करना नहीं, बल्कि बैकअप और स्ट्रेंथ को बनाए रखना भी है. सैमसन की फिनिशिंग और विकेटकीपिंग कौशल किसी भी टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.
हालांकि, अभी तक कोई पक्का सौदा नहीं हुआ है, लेकिन चर्चा है कि सीएसके के कुछ स्टार खिलाड़ी इस ट्रेड में शामिल हो सकते हैं. रॉयल्स चाहते हैं कि सैमसन के बदले उन्हें कोई बड़ा नाम मिले, जिससे टीम की ताकत और गहराई दोनों बढ़ सके.
CSK से जडेजा और ऋतुराज की मांग
चेन्नई सुपर किंग्स अभी तक किसी भी मुख्य खिलाड़ी को रिलीज करने के लिए तैयार नहीं हैं. रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी सीएसके की टीम के अहम स्तंभ हैं. इस वजह से राजस्थान रॉयल्स के लिए यह चुनौती बन गई है कि कैसे सैमसन को अपने पास लाया जाए.
मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि सीएसके के मैनेजमेंट ने जल्दबाजी से किसी ट्रेड को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है. अगस्त तक सैमसन का जयपुर से चेन्नई जाना लगभग नामुमकिन लगता है. अब दो रास्ते बचे हैं या तो लंबी बातचीत के बाद सीएसके ट्रेड करने को मान जाए, या फिर सैमसन को नीलामी में खरीदने का विकल्प चुना जाए.

साथ ही यह भी संभावना है कि कोई और फ्रैंचाइजी इस ट्रेड में कूद जाए. राजस्थान रॉयल्स के लिए यह सुनिश्चित करना चुनौतीपूर्ण होगा कि सैमसन का भविष्य टीम के लिए सही दिशा में जाए, क्योंकि किसी भी रिलीज या ट्रेड का अधिकार केवल फ्रैंचाइजी के पास है.
ये भी पढ़ें-
Independence Day: आजादी के बाद 15 अगस्त पर कैसा रहा है भारतीय क्रिकेट का रिकॉर्ड? जानिए कब क्या हुआ
Viral Video: रोहित शर्मा के डांस मूव देख चौक जाएंगे आप, स्टेज पर ऐसा थिरके की बॉलीवुड भी हैरान
Arjun Tendulkar के होने वाले ससुर रवि घई की नेटवर्थ सुनकर उड़ जाएंगे होश

