18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2026: सैमसन के बदले राजस्थान ने मांगा CSK का दिल और धड़कन, इन खिलाड़ियों की रखी डिमांड

IPL 2026, Sanju Samson Trade: संजू सैमसन का आईपीएल 2026 में ट्रेड को लेकर चर्चा में है. राजस्थान रॉयल्स-CSK के बीच सस्पेंस जारी, कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल होंगे, और सैमसन का भविष्य क्या होगा. राजस्थान ने चेन्नई के सामने कुछ अलग सी मांग रखी है जिसपर शायद चेन्नई विचार करने में समय लगा सकती है.

IPL 2026, Sanju Samson Trade: संजू सैमसन का नाम फिर एक बार सुर्खियों में है. क्या राजस्थान रॉयल्स अपने स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज को किसी और टीम में भेज पाएगी? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स ने कई फ्रैंचाइजी को सैमसन के लिए संपर्क किया है, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स की सख्त नीतियों ने इस ट्रेड को फिलहाल जटिल बना दिया है.

सोशल मीडिया पर फैंस लगातार यही सवाल कर रहे हैं “संजू सैमसन CSK में जाएंगे या राजस्थान रॉयल्स में ही रहेंगे?” सैमसन खुद भी राजस्थान रॉयल्स को लेकर भावुक हैं और उन्होंने हाल ही में कहा था कि यह टीम उनके लिए बहुत खास है. लेकिन ट्रेडिंग की दुनिया में भावनाओं की जगह रणनीति होती है, और इस बार खेल बेहद दिलचस्प होने वाला है.

राजस्थान रॉयल्स की ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान रॉयल्स के मुख्य मालिक मनोज बदाले खुद इस ट्रेड को लीड कर रहे हैं. उन्होंने अन्य फ्रैंचाइजी को उन खिलाड़ियों की लिस्ट भेजी है, जिन्हें रॉयल्स सैमसन के बदले में लेना चाहते हैं.

खबरों के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स ने इस ट्रेड को लेकर हर संभावना का मूल्यांकन किया है. टीम की रणनीति सिर्फ सैमसन को हासिल करना नहीं, बल्कि बैकअप और स्ट्रेंथ को बनाए रखना भी है. सैमसन की फिनिशिंग और विकेटकीपिंग कौशल किसी भी टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.

हालांकि, अभी तक कोई पक्का सौदा नहीं हुआ है, लेकिन चर्चा है कि सीएसके के कुछ स्टार खिलाड़ी इस ट्रेड में शामिल हो सकते हैं. रॉयल्स चाहते हैं कि सैमसन के बदले उन्हें कोई बड़ा नाम मिले, जिससे टीम की ताकत और गहराई दोनों बढ़ सके.

CSK से जडेजा और ऋतुराज की मांग

चेन्नई सुपर किंग्स अभी तक किसी भी मुख्य खिलाड़ी को रिलीज करने के लिए तैयार नहीं हैं. रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी सीएसके की टीम के अहम स्तंभ हैं. इस वजह से राजस्थान रॉयल्स के लिए यह चुनौती बन गई है कि कैसे सैमसन को अपने पास लाया जाए.

मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि सीएसके के मैनेजमेंट ने जल्दबाजी से किसी ट्रेड को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है. अगस्त तक सैमसन का जयपुर से चेन्नई जाना लगभग नामुमकिन लगता है. अब दो रास्ते बचे हैं या तो लंबी बातचीत के बाद सीएसके ट्रेड करने को मान जाए, या फिर सैमसन को नीलामी में खरीदने का विकल्प चुना जाए.

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj gaikwad

साथ ही यह भी संभावना है कि कोई और फ्रैंचाइजी इस ट्रेड में कूद जाए. राजस्थान रॉयल्स के लिए यह सुनिश्चित करना चुनौतीपूर्ण होगा कि सैमसन का भविष्य टीम के लिए सही दिशा में जाए, क्योंकि किसी भी रिलीज या ट्रेड का अधिकार केवल फ्रैंचाइजी के पास है.

ये भी पढ़ें-

Independence Day: आजादी के बाद 15 अगस्त पर कैसा रहा है भारतीय क्रिकेट का रिकॉर्ड? जानिए कब क्या हुआ

Viral Video: रोहित शर्मा के डांस मूव देख चौक जाएंगे आप, स्टेज पर ऐसा थिरके की बॉलीवुड भी हैरान

Arjun Tendulkar के होने वाले ससुर रवि घई की नेटवर्थ सुनकर उड़ जाएंगे होश

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel