19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Arjun Tendulkar के होने वाले ससुर रवि घई की नेटवर्थ सुनकर उड़ जाएंगे होश

Arjun Tendulkar Father-in-law Ravi Ghai: मुंबई के मशहूर बिजनेस मैन और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के दिग्गज रवि घई इन दिनों सुर्खियों में हैं. वह पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई के बाद से चर्चा में आए हैं. इंटरकॉन्टिनेंटल होटल और बास्किन-रॉबिन्स जैसे ब्रांड्स के मालिक रवि घई की पोती सानिया चंडोक से अर्जुन की सगाई हुई है.

Arjun Tendulkar Father-in-law Ravi Ghai: मुंबई के मशहूर बिजनेसमैन और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के दिग्गज रवि घई, अपने शानदार कारोबारी सफर और चर्चित ब्रांड्स के लिए जाने जाते हैं। लेकिन हाल ही में वे सुर्खियों में अपनी पोती सानिया चंडोक और सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई के कारण आए। जहां एक तरफ यह रिश्ता सोशल मीडिया और क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है.

रवि घई एक सफल करोबारी

रवि घई, ग्रैविस ग्रुप (Graviss Group) के हेड हैं, यह ग्रुप फूड और हॉस्पिटैलिटी दोनों सेक्टर्स में बड़ा नाम है। उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल होटल (Marine Drive, मुंबई) और लोकप्रिय आइसक्रीम ब्रांड “द ब्रुकलिन क्रीमरी” जैसे आइकॉनिक प्रोजेक्ट्स को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाया।

कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित स्कूल ऑफ होटल एडमिनिस्ट्रेशन से पढ़ाई करने के बाद, 1967 में रवि घई मुंबई लौटे और अपने पिता इकबाल कृष्णन (IK) घई से बिज़नेस की जिम्मेदारी संभाली। उनके नेतृत्व में ग्रैविस ग्रुप ने ‘क्वालिटी आइसक्रीम’ और ‘नटराज होटल’ (जो अब इंटरकॉन्टिनेंटल होटल है) जैसे बड़े ब्रांड लॉन्च किए।

यहीं नहीं, उन्होंने बास्किन-रॉबिन्स (Baskin Robbins) फ्रेंचाइज को SAARC देशों में लाकर अपने बिजनेस पोर्टफोलियो को और मजबूत किया। फिलहाल वे ग्रैविस हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड के नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन हैं और कई कंपनियों के डायरेक्टर भी हैं, जैसे- क्वालिटी रियल एस्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड और परफेक्ट लाइवस्टॉक LLP।

घई परिवार की संपत्ति और कारोबार की ताकत

घई परिवार के पास अपार संपत्ति और बिज़नेस है। उनका फ्लैगशिप ब्रांड ग्रैविस ग्रुप, “द ब्रुकलिन क्रीमरी” का मालिक है और भारत में बास्किन-रॉबिन्स की फ्रेंचाइज़ भी चलाता है।

ग्रैविस फूड सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (पैरेंट कंपनी) ने वित्त वर्ष 2023-24 में 624 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 20% ज्यादा है। कंपनी की ऑथराइज़्ड कैपिटल 2.23 करोड़ रुपये और पेड-अप कैपिटल 90,100 रुपये है। इसके अलावा, परिवार के पास मुंबई में इंटरकॉन्टिनेंटल होटल भी है, जो इंटरकॉन्टिनेंटल होटल्स ग्रुप (IHG) के तहत आता है. एक ग्लोबल हॉस्पिटैलिटी दिग्गज जिसकी वैल्यू अगस्त 2025 में 18.43 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी।

रवि घई की कहानी इस बात का सबूत है कि बिज़नेस में सफलता और पर्सनल लाइफ की चुनौतियां अक्सर साथ-साथ चलती हैं। जहां उन्होंने भारत की हॉस्पिटैलिटी और फूड इंडस्ट्री में बड़ा योगदान दिया है, वहीं पारिवारिक विवाद उनकी विरासत पर एक साया डाल रहा है। अब देखना होगा कि यह मामला किस दिशा में जाता है और क्या यह परिवार फिर से एकजुट होकर अपने कारोबारी साम्राज्य को आगे बढ़ा पाएगा।

ये भी पढ़ें-

Arjun Tendulkar Net Worth: सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की कमाई जान हैरान रह जाएंगे आप! ऐसे कमाते हैं पैसा

Arjun Tendulkar Engaged: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने शुरू की नई पारी, इस कारोबारी से जोड़ा रिश्ता, हुई सगाई

Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने छोड़ा क्रिकेट! बने शेफ, देखें वायरल वीडियों

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel