Sachin Tendulkar Son Engaged: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे और युवा क्रिकेटर अर्जुन तेंदुलकर ने जीवन के नए सफर की शुरुआत कर दी है. 25 साल के अर्जुन की सगाई सानिया चंडोक से हुई है, जो मुंबई के मशहूर कारोबारी घराने से ताल्लुक रखती हैं. सानिया चंडोक, प्रसिद्ध उद्योगपति रवि घई की पौत्री हैं. रवि घई, इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी (लो-कैलोरी आइसक्रीम ब्रांड) के मालिक हैं.
सगाई का कार्यक्रम बेहद निजी रखा गया, जिसमें दोनों परिवारों के करीबी रिश्तेदार और खास दोस्त ही शामिल हुए. तेंदुलकर और घई परिवार की ओर से इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से चर्चा में है.
क्रिकेट में अर्जुन तेंदुलकर का सफर
अर्जुन तेंदुलकर एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत 2020 में मुंबई से की थी. उनका डेब्यू हरियाणा के खिलाफ एक टी20 मैच से हुआ था. जूनियर लेवल पर मुंबई का प्रतिनिधित्व करने के बाद उन्हें भारत की अंडर-19 टीम में भी जगह मिली.
2022 में अर्जुन ने गोवा की टीम जॉइन की, जहां उन्होंने फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया. रेड बॉल क्रिकेट में अर्जुन ने 17 मैचों में 532 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. गेंदबाजी में उन्होंने 37 विकेट झटके, जिसमें एक बार पारी में 5 विकेट और दो बार 4 विकेट का प्रदर्शन किया.
लिस्ट ए क्रिकेट में गोवा के लिए खेले 17 मैचों में उन्होंने 9 पारियों में 76 रन बनाए. आईपीएल में अर्जुन ने मुंबई इंडियंस के लिए 5 मैच खेले, जिसमें 73 गेंद फेंककर 3 विकेट लिए. उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा 1/9 रहा. इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 9.36 और स्ट्राइक रेट 24.3 रही. बल्लेबाजी में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन उन्होंने 144.44 की स्ट्राइक रेट से 9 गेंदों पर 13 रन बनाए.
निजी जीवन और भविष्य की उम्मीदें
अर्जुन तेंदुलकर का यह नया सफर क्रिकेट और बिजनेस वर्ल्ड का एक खास संगम लेकर आया है. जहां एक ओर वह क्रिकेट में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर सानिया चंडोक से उनकी सगाई ने उनके निजी जीवन में एक नया अध्याय जोड़ा है. क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि जैसे सचिन तेंदुलकर ने भारतीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई, वैसे ही अर्जुन भी आने वाले वर्षों में शानदार प्रदर्शन कर अपनी जगह पक्की करेंगे.
ये भी पढ़ें-
अश्विन के फोन पर आया कॉन्वे का मैसेज, मांगा विराट का नंबर… आगे जो हुआ चौंका देगा

