22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Arjun Tendulkar Engaged: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने शुरू की नई पारी, इस कारोबारी से जोड़ा रिश्ता, हुई सगाई

Sachin Tendulkar Son Engaged: सचिन तेंदुलकर के बेटे और युवा क्रिकेटर अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई के मशहूर कारोबारी घराने की सानिया चंडोक से सगाई की. सानिया उद्योगपति रवि घई की पौत्री हैं. जानें अर्जुन के क्रिकेट करियर, सानिया के बैकग्राउंड और सगाई के खास पलों के बारे में.

Sachin Tendulkar Son Engaged: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे और युवा क्रिकेटर अर्जुन तेंदुलकर ने जीवन के नए सफर की शुरुआत कर दी है. 25 साल के अर्जुन की सगाई सानिया चंडोक से हुई है, जो मुंबई के मशहूर कारोबारी घराने से ताल्लुक रखती हैं. सानिया चंडोक, प्रसिद्ध उद्योगपति रवि घई की पौत्री हैं. रवि घई, इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी (लो-कैलोरी आइसक्रीम ब्रांड) के मालिक हैं. 

सगाई का कार्यक्रम बेहद निजी रखा गया, जिसमें दोनों परिवारों के करीबी रिश्तेदार और खास दोस्त ही शामिल हुए. तेंदुलकर और घई परिवार की ओर से इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से चर्चा में है.

क्रिकेट में अर्जुन तेंदुलकर का सफर

अर्जुन तेंदुलकर एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत 2020 में मुंबई से की थी. उनका डेब्यू हरियाणा के खिलाफ एक टी20 मैच से हुआ था. जूनियर लेवल पर मुंबई का प्रतिनिधित्व करने के बाद उन्हें भारत की अंडर-19 टीम में भी जगह मिली.

2022 में अर्जुन ने गोवा की टीम जॉइन की, जहां उन्होंने फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया. रेड बॉल क्रिकेट में अर्जुन ने 17 मैचों में 532 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. गेंदबाजी में उन्होंने 37 विकेट झटके, जिसमें एक बार पारी में 5 विकेट और दो बार 4 विकेट का प्रदर्शन किया.

लिस्ट ए क्रिकेट में गोवा के लिए खेले 17 मैचों में उन्होंने 9 पारियों में 76 रन बनाए. आईपीएल में अर्जुन ने मुंबई इंडियंस के लिए 5 मैच खेले, जिसमें 73 गेंद फेंककर 3 विकेट लिए. उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा 1/9 रहा. इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 9.36 और स्ट्राइक रेट 24.3 रही. बल्लेबाजी में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन उन्होंने 144.44 की स्ट्राइक रेट से 9 गेंदों पर 13 रन बनाए.

निजी जीवन और भविष्य की उम्मीदें

अर्जुन तेंदुलकर का यह नया सफर क्रिकेट और बिजनेस वर्ल्ड का एक खास संगम लेकर आया है. जहां एक ओर वह क्रिकेट में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर सानिया चंडोक से उनकी सगाई ने उनके निजी जीवन में एक नया अध्याय जोड़ा है. क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि जैसे सचिन तेंदुलकर ने भारतीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई, वैसे ही अर्जुन भी आने वाले वर्षों में शानदार प्रदर्शन कर अपनी जगह पक्की करेंगे.

ये भी पढ़ें-

‘छह महीने में होगा लागू’, राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक पर खेल मंत्री का बड़ा बयान, भारत बनेगा 21वां देश

अश्विन के फोन पर आया कॉन्वे का मैसेज, मांगा विराट का नंबर… आगे जो हुआ चौंका देगा

Best Indian Olympic Players: भारत के एथलेटिक्स सितारों का सुनहरा सफर, मिल्खा सिंह से नीरज चोपड़ा तक शामिल

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel