13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: रोहित शर्मा के डांस मूव देख चौक जाएंगे आप, स्टेज पर ऐसा थिरके की बॉलीवुड भी हैरान

Viral Video, Rohit Sharma Dance: टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा का वायरल वीडियो, जिसमें वह पत्नी रितिका सजदेह के साथ शादी में डांस करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जोड़ी और अंदाज की तारीफ कर रहे हैं.

Viral Video, Rohit Sharma Dance: टीम इंडिया के मौजूदा वनडे कप्तान रोहित शर्मा भले ही इस समय मैदान से दूर हों, लेकिन सुर्खियों से वह बिल्कुल भी दूर नहीं हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. ‘हिटमैन’ शर्मा इस वीडियो में वेस्टर्न शेरवानी में दिखाई दे रहे हैं, जो उन पर खूब जच रही है. वहीं, रितिका सजदेह सिल्वर और ब्राउन कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.

वीडियो में दोनों एक साथ स्टेज पर डांस करते नजर आ रहे हैं और उनकी जोड़ी को देखकर वहां मौजूद लोग खुशी से झूम उठते हैं. दिलचस्प बात यह है कि वायरल हो रहे इस वीडियो में प्रैक्टिस सेशन और फाइनल प्रोग्राम दोनों की क्लिप्स को एक साथ एडिट कर साझा किया गया है, जिससे यह और भी खास बन गया है.

Viral Video: रितिका के भाई की शादी 

जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो रितिका सजदेह के भाई कुणाल सजदेह की शादी का है, जो साल 2023 में हुई थी. स्टेज पर रोहित और रितिका के साथ जो दूसरी महिला डांस कर रही हैं, वे शादी की दुल्हन हैं. इस खास मौके पर मौजूद मेहमानों के चेहरों पर भी खुशी साफ झलक रही है. एक महिला तो डांस देखते-देखते इतनी उत्साहित हो गई कि वह जोर-जोर से तालियां बजाने लगीं.

वीडियो में रोहित शर्मा और रितिका के बीच की बॉन्डिंग भी साफ नजर आती है. शादी जैसे खास मौके पर दोनों का साथ में डांस करना फैंस को खूब पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं, कुछ उनकी केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उनकी ड्रेस की.

वनडे से रिटायरमेंट की अटकलें

इस वायरल वीडियो के बीच रोहित शर्मा को लेकर एक और बड़ी चर्चा तेजी से चल रही है, वो है उनके वनडे से रिटायरमेंट की. दरअसल, रोहित पहले ही टेस्ट और टी20 प्रारूप को अलविदा कह चुके हैं, और अब खबरें आ रही हैं कि वह वनडे क्रिकेट से भी दूरी बना सकते हैं. 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया गया है कि अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के बाद रोहित शर्मा इस फॉर्मेट को भी अलविदा कह सकते हैं. हालांकि, इस पर अभी रोहित या बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

फिलहाल, फैंस इस बात को लेकर दो हिस्सों में बंटे हुए हैं एक तरफ वे उनके डांस वीडियो का आनंद ले रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनके वनडे करियर को लेकर चिंतित भी हैं.

ये भी पढ़ें-

Arjun Tendulkar के होने वाले ससुर रवि घई की नेटवर्थ सुनकर उड़ जाएंगे होश

Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने छोड़ा क्रिकेट! बने शेफ, देखें वायरल वीडियों

‘ऊंचे स्तर पर…’, इस खिलाड़ी को रिकी पोंटिंग ने बताया वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे मुश्किल खिलाड़ी

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel