Ricky Ponting on Toughest Player in Cricket: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इंग्लैंड के मौजूदा टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे मुश्किल खिलाड़ी करार दिया है. पोंटिंग का मानना है कि स्टोक्स सिर्फ आंकड़ों से नहीं, बल्कि अपने खेल पर प्रभाव डालने की क्षमता से महान खिलाड़ियों की श्रेणी में आते हैं. हाल ही में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में स्टोक्स ने अपनी कप्तानी और प्रदर्शन से दिग्गजों का दिल जीता.
पोंटिंग की नजर में स्टोक्स की खासियत
टाइम यूके को दिए एक इंटरव्यू में रिकी पोंटिंग ने कहा कि बेन स्टोक्स का असली जादू उनके मैच को बदलने की क्षमता में है. पोंटिंग के अनुसार, “स्टोक्स एक मुश्किल खिलाड़ी हैं. आंकड़े उन्हें पूरी तरह परिभाषित नहीं करते. वह परिस्थिति के अनुसार खुद को ढाल लेते हैं और जब हालात सबसे मुश्किल होते हैं, तब उनका प्रदर्शन सबसे ऊंचे स्तर पर होता है. जब आप महान खिलाड़ियों की बात करते हैं, तो आपको यह देखना होता है कि उन्होंने मैच के नतीजे पर कितना असर डाला है.”

पोंटिंग ने स्टोक्स की तुलना उन खिलाड़ियों से की जो कठिन परिस्थितियों में भी टीम को जीत की राह दिखाते हैं. उनका मानना है कि स्टोक्स का आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और दबाव में शांत रहकर खेलना उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट में अलग पहचान दिलाता है.
स्टोक्स के हालिया प्रदर्शन पर नजर
बेन स्टोक्स इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में अहम भूमिका निभा चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अब तक 115 मैचों में 7032 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे में उनके नाम 114 मैचों में 3463 रन हैं, जिसमें 5 शतक और 24 अर्धशतक दर्ज हैं. गेंदबाजी में भी स्टोक्स ने कई बार टीम को संकट से निकाला है.
हाल ही में भारत के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज में स्टोक्स ने अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया. उन्होंने 4 टेस्ट मैचों में 304 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल थे. इसके अलावा गेंदबाजी में 17 विकेट लेकर उन्होंने साबित किया कि वह एक ऑलराउंड पैकेज हैं.
स्टोक्स का सबसे बड़ा गुण यह है कि वह बड़े मैचों में अपनी मौजूदगी का एहसास कराते हैं. चाहे 2019 वर्ल्ड कप फाइनल की ऐतिहासिक पारी हो या एशेज में अद्भुत रेस्क्यू इनिंग्स, उन्होंने बार-बार साबित किया है कि वह टीम के लिए संकटमोचक हैं.
ये भी पढ़ें-

