16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP T20 League: फिर एक्शन में दिखेंगे टीम इंडिया के ये दिग्गज, यूपी के लिए भरेंगे हुंकार, यहां देखें लाइव मैच

UP T20 League: यूपी टी20 लीग 2025 का तीसरा सीजन 17 अगस्त से लखनऊ में शुरू होगा. 6 टीमें, 34 मुकाबले और टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह व ध्रुव जुरेल देंगे फैंस को रोमांचक पल. पहला मैच मेरठ मेवरिक्स बनाम कानपुर सुपरस्टार्स के बीच खेला जाएगा.

UP T20 League: पी टी20 लीग का तीसरा सीजन क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांचक पलों से भरपूर होने वाला है. इस टूर्नामेंट ने पिछले दो सीजन में कई युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच दिया है, जिनमें से कई ने बाद में आईपीएल टीमों में भी जगह बनाई. अब एक बार फिर से क्रिकेट फैन्स को इस सीजन में बड़े-बड़े शॉट्स, दमदार गेंदबाजी और दिलचस्प मुकाबले देखने को मिलेंगे.

इस सीजन का सबसे बड़ा आकर्षण मौजूदा समय में टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह और ध्रुव जुरेल रहेंगे. रिंकू सिंह मेरठ मेवरिक्स टीम का हिस्सा हैं, वहीं ध्रुव जुरेल गोरखपुर लायंस के लिए मैदान में उतरेंगे. फैन्स इन दोनों को एक्शन में देखने के लिए काफी उत्साहित हैं.

टूर्नामेंट में होंगी 6 टीमें और 34 मुकाबले

तीसरे सीजन में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी- नोएडा सुपर किंग्स, काशी रुद्रास, मेरठ मेवरिक्स, कानपुर सुपरस्टार्स, गोरखपुर लायंस और लखनऊ फैलकॉन. लीग की शुरुआत 17 अगस्त से होगी और फाइनल मुकाबला 6 सितंबर को खेला जाएगा. इस दौरान कुल 34 मैच खेले जाएंगे, जिनमें फाइनल भी शामिल है.

सभी मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. मैचों का समय तय किया गया है. डबल हेडर के दौरान पहला मैच दोपहर 3:00 बजे से और दूसरा मैच रात 7:30 बजे से शुरू होगा.

लीग स्टेज के सभी मैच खत्म होने के बाद प्वाइंट्स टेबल में टॉप-4 पर रहने वाली टीमें नॉकआउट स्टेज में पहुंचेंगी. इस बार भी नॉकआउट मुकाबले काफी रोमांचक रहने की उम्मीद है, क्योंकि सभी टीमों में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण देखने को मिलेगा.

लाइव देखने के विकल्प और ओपनिंग मैच

इस बार भी फैंस यूपी टी20 लीग का मजा टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म दोनों पर ले सकेंगे. टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, जिससे फैन्स टीवी स्क्रीन पर एक्शन देख पाएंगे. वहीं, जो फैंस मोबाइल या स्मार्ट टीवी पर देखना चाहते हैं, उनके लिए फैनकोड एप पर लाइव स्ट्रीमिंग का इंतजाम किया गया है.

टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 17 अगस्त को मेरठ मेवरिक्स और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच सीजन के रोमांच की पहली झलक देगा, जहां रिंकू सिंह जैसे धाकड़ बल्लेबाज और अन्य स्टार खिलाड़ी अपने बल्ले और गेंद से धमाल मचाने उतरेंगे.

यूपी टी20 लीग का तीसरा सीजन न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक शानदार क्रिकेट फेस्टिवल साबित होने वाला है. पिछले सीजन की सफलता और इस बार टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी इसे और भी खास बना रही है.

ये भी पढे़ं-

Arjun Tendulkar Net Worth: सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की कमाई जान हैरान रह जाएंगे आप! ऐसे कमाते हैं पैसा

Arjun Tendulkar Engaged: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने शुरू की नई पारी, इस कारोबारी से जोड़ा रिश्ता, हुई सगाई

अश्विन के फोन पर आया कॉन्वे का मैसेज, मांगा विराट का नंबर… आगे जो हुआ चौंका देगा

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel