21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 अगस्त पर कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड? जानें क्रिकेट मैदान पर कितने मैच खेल और जीते

Indian Cricket Team Record on 15th August: भारत ने 15 अगस्त के दिन कई बार क्रिकेट मैदान पर देशभक्ति का जज्बा दिखाया है. 1952 के पहले टेस्ट से लेकर 2021 की लॉर्ड्स जीत तक, टीम इंडिया ने इस खास दिन यादगार जीतें और कठिन हार दोनों देखी हैं. जानिए स्वतंत्रता दिवस पर खेले गए टेस्ट और वनडे मैचों का पूरा इतिहास.

Indian Cricket Team Record on 15th August:15 अगस्त… यह सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि हर भारतीय के दिल की धड़कन और आत्मा में बसी एक भावना है. इस दिन हम उन अमर वीर शहीदों को नमन करते हैं, जिन्होंने हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी का अनमोल तोहफा दिया. उनके बलिदान की गाथाएं न केवल इतिहास के पन्नों में सुनहरी अक्षरों से लिखी हैं, बल्कि हर भारतीय के दिल में अमर हैं. खेल के मैदान भी इस उत्सव से अछूते नहीं रहते. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस (Independece Day) कई बार सिर्फ एक छुट्टी का दिन नहीं रहा, बल्कि ऐसा सुनहरा मौका बना है जब मैदान पर देशभक्ति की लहर उतनी ही प्रबल रही, जितनी दिलों में. कई बार यह दिन भारत की ऐतिहासिक जीत का गवाह बना, तो कभी कठिन हार के बावजूद मैदान पर डटे रहने की मिसाल पेश की गई. 15 अगस्त को खेले गए मैच, चाहे उनका नतीजा जो भी रहा हो, हमेशा भारतीय क्रिकेट इतिहास में गर्व और सम्मान के साथ याद किए जाते हैं.

टीम इंडिया के 15 अगस्त के यादगार पल

भारत को 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश राज से आजादी मिली थी, और इसके कुछ साल बाद ही टीम इंडिया ने आजादी के दिन क्रिकेट के मैदान पर भी कदम रखा. 1952 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ आजादी के दिन अपना पहला मैच खेला. यह टेस्ट 14 अगस्त से शुरू हुआ और 15 अगस्त को जारी रहा. मैच ड्रॉ रहा, लेकिन भारतीय क्रिकेट इतिहास में यह दिन इसलिए खास बन गया क्योंकि पहली बार टीम इंडिया ने स्वतंत्रता दिवस पर टेस्ट मैच खेला था.

1952 India Vs England Test
1952 india vs england test, source: x

इसके बाद लंबे इंतजार के बाद 2001 में फिर टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ इस खास दिन पर मैच खेला. लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया और भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

2014 का इंग्लैंड दौरा भी भारतीय फैन्स के लिए कड़वी याद बन गया. 15 अगस्त के दिन शुरू हुए इस टेस्ट में भारत को पारी और 244 रन से बड़ी हार झेलनी पड़ी.

2015 में एक बार फिर श्रीलंका के खिलाफ स्वतंत्रता दिवस पर टेस्ट मैच खेला गया. इस बार भी हार हाथ लगी, लेकिन मैदान पर खिलाड़ियों का जज्बा वही था देश के सम्मान के लिए पूरी ताकत झोंक देने का.

2021 ने इस रिकॉर्ड में सुनहरा पन्ना जोड़ दिया. इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर टीम इंडिया ने 151 रन से शानदार जीत दर्ज की. यह जीत सिर्फ स्कोरकार्ड पर एक आंकड़ा नहीं थी, बल्कि इसने दिखा दिया कि तिरंगे के नीचे खेलने का जोश खिलाड़ियों के खेल में अलग ऊर्जा भर देता है और इंग्लैंड के खिलाफ 15 अगस्त के दिन जीत, तो कुछ अलग ही जोश लेकर आता है.

स्वतंत्रता दिवस पर खेले गए टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड

  • 1952 – भारत बनाम इंग्लैंड (ड्रॉ)
  • 2001 – भारत बनाम श्रीलंका (हार)
  • 2014 – भारत बनाम इंग्लैंड (हार)
  • 2015 – भारत बनाम श्रीलंका (हार)
  • 2021 – भारत बनाम इंग्लैंड (जीत)

15 अगस्त को टीम इंडिया के वनडे मैच

टेस्ट मैचों के अलावा एक बार वनडे मैच में भी 15 अगस्त का देशभक्ति का रंग देखने को मिला. साल 2019 में टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर थी. तीसरा वनडे 14 अगस्त को शुरू हुआ और डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 15 अगस्त की भारतीय समयानुसार समाप्त हुआ. भारत ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीतकर तिरंगे में एक और जीत का रंग भर दिया.

India Vs West Indies2019 Odi Match
India vs west indies,2019 odi match

क्रिकेट और स्वतंत्रता दिवस का रिश्ता सिर्फ आंकड़ों और स्कोरकार्ड का नहीं है, बल्कि यह उन पलों का है जब खिलाड़ी तिरंगे की शान के लिए मैदान पर उतरते हैं. इन मैचों में चाहे हार मिली हो या जीत, हर गेंद, हर रन और हर विकेट के पीछे वही भावना रही देश के लिए खेलना, देश के लिए जीतना.

स्वतंत्रता दिवस पर खेले गए ये मुकाबले हमें याद दिलाते हैं कि देशभक्ति सिर्फ परेड और झंडारोहण तक सीमित नहीं, बल्कि यह उस समर्पण में भी है जो खिलाड़ी मैदान पर दिखाते हैं. जब भी टीम इंडिया 15 अगस्त को मैदान पर उतरती है, तो पूरा देश उनकी आंखों में वही चमक और दिल में वही गर्व देख सकता है, जो हर भारतीय के दिल में इस दिन बसता है.

ये भी पढ़ें-

Viral Video: रोहित शर्मा के डांस मूव देख चौक जाएंगे आप, स्टेज पर ऐसा थिरके की बॉलीवुड भी हैरान

Arjun Tendulkar के होने वाले ससुर रवि घई की नेटवर्थ सुनकर उड़ जाएंगे होश

Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने छोड़ा क्रिकेट! बने शेफ, देखें वायरल वीडियों

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel