13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘रोहित शर्मा की जगह कप्तानी की वजह से…’,इरफान पठान का बड़ा खुलासा, सच जानकर रह जाएंगे हैरान!

Irfan Pathan Revelation on Rohit Sharma: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने खुलासा किया कि रोहित शर्मा का टेस्ट टीम में बने रहना केवल कप्तानी की वजह से था. इंटरव्यू में इरफान ने बताया, अगर रोहित कप्तान नहीं होते, तो उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाता. पूरा सच जानकर फैंस चौंक जाएंगे!

Irfan Pathan Revelation on Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट के फैंस के लिए बड़ा खुलासा! पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने सिडनी में रोहित शर्मा का इंटरव्यू लेते हुए कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन ने उस समय कप्तान रोहित शर्मा का समर्थन करने के लिए ब्रॉडकास्टर तक को मजबूर कर दिया था. इरफान  के मुताबिक, अगर रोहित उस समय कप्तान नहीं होते, तो उनकी टीम में जगह ही नहीं बनती.

इरफान  ने ‘द लल्लनटॉप’ को दिए इंटरव्यू में कहा, “रोहित शर्मा सफेद गेंद के क्रिकेट में शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन उस साल उनका टेस्ट औसत सिर्फ 6 था. हमसे कहा गया कि अगर वह कप्तान नहीं होते, तो टीम से बाहर हो जाते.” उन्होंने आगे बताया कि यह समर्थन केवल ब्रॉडकास्ट के लिए दिखावा नहीं था, बल्कि टीम प्रबंधन की सख्त हकीकत थी.

Irfan Pathan And Rohit Sharma
Irfan pathan and rohit sharma

इरफान  ने खुलासा किया कि अक्सर लोग कहते हैं कि रोहित को जरूरत से ज्यादा समर्थन मिला. उन्होंने कहा, “जब कोई हमारे चैनल पर आता है, तो आप उसे सम्मानपूर्वक पेश करेंगे. हमने रोहित के साथ विनम्रता दिखाई, लेकिन असल में उनकी टीम में जगह बनाना मुश्किल था. अगर वह कप्तान नहीं होते, तो टीम से बाहर कर दिए जाते.”

यह दौरा रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा साबित हुआ. इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. रोहित के बाद विराट कोहली ने भी खुद को टेस्ट क्रिकेट से अलग कर लिया.

रोहित ने नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. 67 मैचों में उन्होंने 4,301 रन बनाए, जिनमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 212 रन रहा, जो उन्होंने 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यादगार घरेलू सीरीज में बनाया.

ये भी पढ़ें-

आधा भारत नहीं जानता सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड के बारे में, जान जाएगा तो क्रिकेट की जपेगा माला!

IPL 2026: सैमसन के बदले राजस्थान ने मांगा CSK का दिल और धड़कन, इन खिलाड़ियों की रखी डिमांड

Independence Day: आजादी के बाद 15 अगस्त पर कैसा रहा है भारतीय क्रिकेट का रिकॉर्ड? जानिए कब क्या हुआ

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel