Irfan Pathan Revelation on Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट के फैंस के लिए बड़ा खुलासा! पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने सिडनी में रोहित शर्मा का इंटरव्यू लेते हुए कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन ने उस समय कप्तान रोहित शर्मा का समर्थन करने के लिए ब्रॉडकास्टर तक को मजबूर कर दिया था. इरफान के मुताबिक, अगर रोहित उस समय कप्तान नहीं होते, तो उनकी टीम में जगह ही नहीं बनती.
इरफान ने ‘द लल्लनटॉप’ को दिए इंटरव्यू में कहा, “रोहित शर्मा सफेद गेंद के क्रिकेट में शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन उस साल उनका टेस्ट औसत सिर्फ 6 था. हमसे कहा गया कि अगर वह कप्तान नहीं होते, तो टीम से बाहर हो जाते.” उन्होंने आगे बताया कि यह समर्थन केवल ब्रॉडकास्ट के लिए दिखावा नहीं था, बल्कि टीम प्रबंधन की सख्त हकीकत थी.

इरफान ने खुलासा किया कि अक्सर लोग कहते हैं कि रोहित को जरूरत से ज्यादा समर्थन मिला. उन्होंने कहा, “जब कोई हमारे चैनल पर आता है, तो आप उसे सम्मानपूर्वक पेश करेंगे. हमने रोहित के साथ विनम्रता दिखाई, लेकिन असल में उनकी टीम में जगह बनाना मुश्किल था. अगर वह कप्तान नहीं होते, तो टीम से बाहर कर दिए जाते.”
यह दौरा रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा साबित हुआ. इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. रोहित के बाद विराट कोहली ने भी खुद को टेस्ट क्रिकेट से अलग कर लिया.
रोहित ने नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. 67 मैचों में उन्होंने 4,301 रन बनाए, जिनमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 212 रन रहा, जो उन्होंने 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यादगार घरेलू सीरीज में बनाया.
ये भी पढ़ें-
आधा भारत नहीं जानता सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड के बारे में, जान जाएगा तो क्रिकेट की जपेगा माला!
IPL 2026: सैमसन के बदले राजस्थान ने मांगा CSK का दिल और धड़कन, इन खिलाड़ियों की रखी डिमांड
Independence Day: आजादी के बाद 15 अगस्त पर कैसा रहा है भारतीय क्रिकेट का रिकॉर्ड? जानिए कब क्या हुआ

