श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम इस समय जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के दौरे पर है. यहां पर उन्होंने पहले 2 मैचों की वनडे सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया और अब तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत भी जीत के साथ की है. हरारे में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका ने 4 विकेट से जीत दर्ज की, लेकिन इस मैच में जिम्बाब्वे के अनुभवी खिलाड़ी सीन विलियम्स ने एक ऐतिहासिक कीर्तिमान अपने नाम किया. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल इतिहास में सबसे लंबे समय तक खेलने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड बना दिया. (Sean Williams became T20 player with the longest career)
सीन विलियम्स ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर सीन विलियम्स ने क्रिकेट जगत में एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया. मई 2024 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था, लेकिन टीम की जरूरत को देखते हुए उन्हें वापस बुलाया गया. 2026 टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीकी क्वालीफायर के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया और इसी दौरान उन्होंने नया मील का पत्थर हासिल कर लिया. सीन विलियम्स का टी20 इंटरनेशनल करियर अब 18 साल 279 दिन का हो चुका है. इस मामले में उन्होंने बांग्लादेश के शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिनका करियर 17 साल 166 दिन का था. इसके अलावा इस सूची में महमूदुल्लाह (17 साल 41 दिन), केन्या के राकेप पटेल (16 साल 357 दिन) और स्कॉटलैंड के रिचर्ड बेरिंगटन (16 साल 343 दिन) का नाम भी शामिल है. यह उपलब्धि साबित करती है कि विलियम्स लंबे समय तक जिम्बाब्वे क्रिकेट की धुरी बने रहे हैं.
जिम्बाब्वे की मजबूत शुरुआत
पहले टी20 इंटरनेशनल में जिम्बाब्वे की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 175 रन बनाए. उनकी ओर से युवा बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 81 रनों की पारी खेली. यह उनके करियर की यादगार पारियों में से एक रही और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम साबित हुई.
श्रीलंका का दमदार जवाब
जवाब में श्रीलंका की टीम ने भी दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने अंत तक संयम बनाए रखा और अनुभव का फायदा उठाते हुए जीत दर्ज की.
सीरीज में आगे की तस्वीर
इस जीत के साथ श्रीलंका तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है. हालांकि जिम्बाब्वे ने पहले मैच में जबरदस्त चुनौती पेश की, जिससे यह साफ है कि आने वाले मुकाबले भी कड़े और रोमांचक रहने वाले हैं. टीम के लिए सीन विलियम्स की वापसी एक मनोबल बढ़ाने वाला कदम है, वहीं युवा खिलाड़ियों का योगदान भी अहम होगा. दूसरी ओर श्रीलंका इस सीरीज को जीतकर अपने दौरे को सफल बनाना चाहेगा. वनडे सीरीज की तरह ही अगर वे टी20 सीरीज भी अपने नाम करते हैं तो यह उनके आत्मविश्वास को और बढ़ा देगा.
ये भी पढ़ें-
मेरा काम प्रदर्शन करना… टीम इंडिया में वापसी पर भुवनेश्वर कुमार ने दिया बड़ा बयान
पहले आरोप फिर सफाई, इरफान पठान का हुक्का विवाद पर यू टर्न, धोनी के लिए कही बड़ी बात
BCCI की मुश्किले बढ़ी, आईपीएल चेयरमैन और अध्यक्ष पद की रेस में हलचल तेज, जानिए कौन-कौन हैं दावेदार

