11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेरा काम प्रदर्शन करना… टीम इंडिया में वापसी पर भुवनेश्वर कुमार ने दिया बड़ा बयान

Bhuvneshwar Kumar Statement on return to Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद टीम इंडिया से बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार ने चयनकर्ताओं पर सवाल उठाए. इंटरनेशनल क्रिकेट में 294 विकेट लेने वाले भुवी ने रिटायरमेंट की अटकलों पर भी जवाब दिया.

टीम इंडिया को 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मिली करारी हार के बाद कई बदलाव देखने को मिले. इस हार के साथ ही तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार(Bhuvneshwar Kumar) का करियर भी एक नए मोड़ पर पहुंच गया. कभी भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज माने जाने वाले भुवी पिछले तीन सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर हैं. हालांकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट और लीग्स में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में भुवनेश्वर ने अपनी वापसी, चयन प्रक्रिया और भविष्य की योजनाओं को लेकर खुलकर बातें कीं. (Bhuvneshwar Kumar Statement on return to Team India)

चयनकर्ताओं पर कटाक्ष 

भुवनेश्वर कुमार ने साफ कहा कि उनका काम मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देना है, लेकिन चयन उनके हाथ में नहीं है. उन्होंने कहा “इसका जवाब तो चयनकर्ता ही दे पाएंगे. मेरा काम है 100 प्रतिशत देना और मैं वो कर रहा हूं. यूपी लीग के बाद अगर मुझे मुश्ताक अली, रणजी या वनडे टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलता है, तो मैं वहां भी पूरा प्रयास करूंगा.” भुवी के इस बयान को चयनकर्ताओं पर सीधा कटाक्ष माना जा रहा है. उनका मानना है कि लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद अगर चयन नहीं होता तो यह खिलाड़ी के हाथ में नहीं बल्कि चयन समिति पर निर्भर करता है.

भुवनेश्वर का क्रिकेट करियर

भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए अब तक 121 वनडे, 21 टेस्ट और 87 टी20 मैच खेले हैं. इन मुकाबलों में उन्होंने कुल 294 अंतरराष्ट्रीय विकेट झटके हैं. अपने करियर की शुरुआत से ही भुवी ने अपनी स्विंग और अनुशासित गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान किया. 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू करने वाले भुवी ने बहुत जल्द टीम इंडिया में अपनी पहचान बनाई. हालांकि 2022 के बाद उनकी फिटनेस और फॉर्म पर सवाल खड़े हुए, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन जारी रखा.

रिटायरमेंट की अटकलों पर जवाब

जब भुवनेश्वर कुमार से रिटायरमेंट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि फिलहाल उनका ऐसा कोई प्लान नहीं है. उन्होंने कहा कि वे अभी भी खुद को फिट रखते हैं और पूरी ऊर्जा के साथ मैदान पर उतरते हैं. उनका मानना है कि क्रिकेट में प्रदर्शन और फिटनेस ही खिलाड़ी के करियर को लंबा बनाए रखते हैं. भुवी ने कहा, “आप कितना भी अच्छा खेलें, कभी-कभी किस्मत आपका साथ नहीं देती. लेकिन लगातार अच्छा क्रिकेट खेलने वाले को लंबे समय तक नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.”

टीम इंडिया में वापसी की संभावना

आज भारतीय टीम तेज गेंदबाजी में गहराई और चोटों की समस्या से जूझ रही है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे दिग्गजों पर बोझ कम करने के लिए भुवनेश्वर जैसे अनुभवी गेंदबाज की मौजूदगी फायदेमंद हो सकती है. भुवी के पास स्विंग कराने की कला है और शुरुआती ओवरों में विकेट लेने का दम भी. यही वजह है कि कई क्रिकेट विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर चयनकर्ता उन्हें दोबारा मौका दें, तो वे टीम के लिए बड़ा हथियार साबित हो सकते हैं. 

ये भी पढ़ें-

पहले आरोप फिर सफाई, इरफान पठान का हुक्का विवाद पर यू टर्न, धोनी के लिए कही बड़ी बात

BCCI की मुश्किले बढ़ी, आईपीएल चेयरमैन और अध्यक्ष पद की रेस में हलचल तेज, जानिए कौन-कौन हैं दावेदार

Asia Cup Hockey: भारत की जीत के रथ पर लगा ब्रेक, सुपर 4 में कोरिया से मुकाबला ड्रा

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel