एशिया कप हॉकी (Asia Cup Hockey) के सुपर 4 मुकाबलों की शुरुआत रोमांचक अंदाज में हुई, जहां भारत और कोरिया के बीच खेला गया मैच बराबरी पर छूटा. दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया और मुकाबला 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ. आखिरी मिनट तक चले इस रोमांचक मैच में कभी भारत आगे रहा तो कभी कोरिया, लेकिन अंत में किसी भी टीम को जीत नसीब नहीं हुई. भारतीय टीम लगातार अच्छे खेल का प्रदर्शन कर रही है और फाइनल की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.
भारत ने की तेज शुरुआत
सुपर 4 के इस अहम मुकाबले में भारतीय टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया. मैच की शुरुआत में ही हार्दिक सिंह ने गोल दागकर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी. शुरुआती गोल से भारतीय खेमे में उत्साह भर गया था. लेकिन कोरिया ने जल्दी ही पलटवार किया. जुगराज सिंह की एक गलती भारत को भारी पड़ी और कोरिया को पेनाल्टी स्ट्रोक मिल गया. कोरियाई खिलाड़ी ने इस मौके को भुनाते हुए स्कोर 1-1 कर दिया. इसके बाद कोरिया को एक और मौका मिला और पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदलकर उन्होंने 2-1 की बढ़त बना ली.
आखिरी क्वार्टर में मनदीप ने दिलाई बराबरी
जब भारत पिछड़ रहा था और समय कम होता जा रहा था, तब आखिरी क्वार्टर में मनदीप सिंह ने शानदार गोल किया. इस गोल से स्कोर 2-2 हो गया और मैच का रोमांच चरम पर पहुंच गया. भारतीय खिलाड़ी लगातार कोरियाई डिफेंस पर दबाव बनाते रहे, लेकिन कोरिया ने भी मजबूत खेल दिखाया और भारत को बढ़त लेने का मौका नहीं दिया. कुछ क्षणों के लिए ऐसा लग रहा था कि भारत मैच जीत लेगा, लेकिन कोरिया ने रक्षात्मक रणनीति अपनाकर स्कोर को बराबरी पर रोक लिया.
ग्रुप स्टेज में भारत का शानदार प्रदर्शन
भारतीय टीम का एशिया कप में अब तक का सफर बेहतरीन रहा है. पूल ए के सभी मैचों में भारत ने जीत दर्ज की थी. पहले मैच में भारत ने चीन को 4-3 से मात दी, फिर दूसरे मैच में जापान को 3-2 से हराया. इसके बाद तीसरे मैच में कजाखस्तान के खिलाफ भारत ने एकतरफा मुकाबले में 15-0 की ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इन तीनों जीतों के दम पर भारत ने सुपर 4 में जगह पक्की की और यहां भी अपने अभियान की शुरुआत बिना हार के की.
फाइनल के लिए जीत जरूरी
अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला 4 सितंबर को मलेशिया से होगा. सुपर 4 के नियमों के मुताबिक सभी टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी और शीर्ष दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी. ऐसे में भारत के लिए मलेशिया के खिलाफ जीत हासिल करना बेहद जरूरी होगा. अभी तक भारतीय टीम अपराजित रही है और खिलाड़ियों का आत्मविश्वास भी ऊंचा है. हार्दिक सिंह और मनदीप सिंह जैसे फॉरवर्ड शानदार फॉर्म में हैं, जबकि डिफेंस को और मजबूत करने की जरूरत है. अगर भारत मलेशिया पर जीत दर्ज करता है तो उसके फाइनल में पहुंचने की संभावना और मजबूत हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-
कब और कैसे हुई Asia Cup की शुरुआत? NKP साल्वे से क्या है कनेक्शन
जो भी जरूरी होगा करूंगा, एशेज सीरीज को लेकर पैट कमिंस ने दिया बड़ा बयान

