16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Women’s World Cup 2025: वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी के हाथ में कमान

Women’s World Cup 2025: क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने महिला ODI वर्ल्ड कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित की. लौरा वुल्वार्ड्ट होंगी कप्तान, 17 वर्षीय कराबो मेसो पहली बार सीनियर वर्ल्ड कप खेलेंगी.

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने आगामी ICC Women’s World Cup 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. यह टूर्नामेंट 30 सितंबर से 2 नवंबर तक भारत और श्रीलंका में आयोजित होगा. टीम की कमान इस बार स्टार बल्लेबाज लौरा वोलवार्ड के हाथों में होगी. वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका की टीम पाकिस्तान दौरे पर जाएगी, जहां 16, 19 और 22 सितंबर को लाहौर में तीन ODI मुकाबले खेले जाएंगे. खास बात यह है कि वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई यही टीम पाकिस्तान दौरे में भी हिस्सा लेगी.

Laura Wolvaardt
लौरा वोलवार्ड, कप्तान साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम, फोटो- एक्स

कराबो मेसो पहली बार वर्ल्ड कप में

टीम चयन में सबसे बड़ी चर्चा 17 वर्षीय विकेटकीपर कराबो मेसो को लेकर हो रही है. वह पहली बार सीनियर वर्ल्ड कप खेलेंगी. मेसो इससे पहले 2023 और 2025 के अंडर-19 T20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं और अपनी प्रतिभा से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया. विकेटकीपिंग विभाग में उनके साथ सिनालो जाफ्ता को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है. मेसो के चयन से साफ है कि टीम प्रबंधन युवा खिलाड़ियों पर भरोसा दिखा रहा है, ताकि आने वाले वर्षों के लिए मजबूत आधार तैयार हो सके.

अनुभवी खिलाड़ियों पर कायम भरोसा

साउथ अफ्रीका के स्क्वॉड में कई अनुभवी नाम शामिल किए गए हैं. क्लोए ट्रायन, मरीजाने कैप, आयाबोंगा खाका और सुने लूस जैसे खिलाड़ी टीम के संतुलन और अनुभव को मजबूती देंगे. वहीं बल्लेबाजी में तजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश और एनेरी डर्कसन से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी. ऑलराउंडर विभाग में नादिन डी क्लर्क और नोंडुमिसो शांगासे टीम की बैलेंसिंग में अहम भूमिका निभाएंगी. टीम का यह संयोजन युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन मेल माना जा रहा है.

गेंदबाजी पर विशेष नजर

साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी लाइन-अप में स्पिन और पेस का अच्छा मिश्रण है. बाएं हाथ की स्पिनर नोंकुलुलेको म्लाबा स्पिन आक्रमण की अगुवाई करेंगी. वहीं तेज गेंदबाजी में मसाबाटा क्लास और तुमी सेखुखुने की जोड़ी विपक्षी टीमों के लिए चुनौती पेश करेगी. इसके अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ी भी गेंद से टीम को विकल्प देंगे. चयनकर्ताओं ने युवा ऑलराउंडर मियाने स्मिट को ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर शामिल किया है, जो भविष्य की योजनाओं को ध्यान में रखकर लिया गया कदम माना जा रहा है.

इंग्लैंड से होगा पहला मुकाबला

साउथ अफ्रीका महिला टीम का वर्ल्ड कप अभियान 3 अक्टूबर से शुरू होगा, जब वह गुवाहाटी में इंग्लैंड से भिड़ेगी. इसके बाद टीम का सामना क्रमशः न्यूजीलैंड, भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान से होगा. लीग चरण का आखिरी मुकाबला 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा. पिछले संस्करण में साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल तक पहुंचा था, लेकिन इंग्लैंड के हाथों हारकर बाहर हो गया था. इस बार टीम का लक्ष्य इतिहास रचकर खिताब जीतना होगा.

महिला वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका की टीम: लौरा वोलवार्ड (कप्तान), एनेके बॉश, तजमिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसन, सिनालो जाफ्ता, मरीजाने कैप, आयाबोंगा खाका, मसाबाटा क्लास, सुने लूस, कराबो मेसो, नोंकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, नोंडुमिसो शांगासे और क्लोए ट्रायन.


ट्रैवलिंग रिजर्व: मियाने स्मिट

ये भी पढ़ें-

CSK में एन श्रीनिवासन की वापसी, इस भूमिका को निभाते हुए आएंगे नजर

वर्ल्ड कप में धोनी की तरह में भी… पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान ने ‘कैप्टन कूल’ को लेकर कही बड़ी बात

ICC ODI Rankings: ऑलराउंडर रैंकिंग में बड़ा फेरबदल, जिम्बाब्वे का खिलाड़ी बना नंबर वन, देखते रहा गए दिग्गज

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel