21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वर्ल्ड कप में धोनी की तरह मैं भी…पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान ने ‘कैप्टन कूल’ को लेकर कही बड़ी बात

Fatima Sana Wants To be Captain Cool Like MS Dhoni: पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान फातिमा सना महेंद्र सिंह धोनी से प्रेरणा लेकर वनडे विश्व कप 2025 में टीम को नई ऊंचाई तक ले जाना चाहती हैं. उनका लक्ष्य पाकिस्तान को सेमीफाइनल तक पहुंचाना है.

Fatima Sana Wants To be Captain Cool Like MS Dhoni: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की युवा कप्तान फातिमा सना (Fatima Sana) आगामी आईसीसी वनडे विश्व कप में अपनी टीम की अगुवाई करने जा रही हैं. महज 23 साल की उम्र में यह जिम्मेदारी संभालने वाली फातिमा खुद को महेंद्र सिंह धोनी से प्रेरित मानती हैं और उन्हीं की तरह शांत दिमाग से फैसले लेने की ख्वाहिश रखती हैं. पाकिस्तान की टीम इस बार सेमीफाइनल तक पहुंचने का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरेगी.

धोनी से मिली कप्तानी की सीख

फातिमा सना ने लाहौर में दिये एक इंटरव्यू में बताया कि वह महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानती हैं. धोनी की तरह मैदान पर शांत रहकर फैसले लेने और खिलाड़ियों का समर्थन करने की कला उन्हें काफी प्रभावित करती है. उन्होंने कहा “जब मुझे कप्तानी मिली थी तभी सोचा था कि धोनी की तरह बनना है. उनके इंटरव्यू देखकर भी बहुत कुछ सीखने को मिला.”

धोनी ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा, लेकिन उनका कप्तानी स्टाइल आज भी नई पीढ़ी के क्रिकेटरों के लिये प्रेरणा बना हुआ है.

पिछला प्रदर्शन और नया लक्ष्य

पाकिस्तान महिला टीम अब तक पांच बार (1997, 2009, 2013, 2017 और 2022) वनडे विश्व कप में खेल चुकी है, लेकिन उसका सफर निराशाजनक रहा है. कई बार टीम बिना एक भी जीत के टूर्नामेंट से बाहर हुई. पिछली बार 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एकमात्र जीत हासिल की, लेकिन बाकी मुकाबले हारकर आखिरी स्थान पर रही. इस बार फातिमा सना को विश्वास है कि यह मिथक टूटेगा. उन्होंने कहा “हम अतीत के बारे में नहीं सोचेंगे. मेरा लक्ष्य टीम को सेमीफाइनल तक ले जाना है. युवा खिलाड़ियों को पता है कि उनके प्रदर्शन से पाकिस्तान में महिला क्रिकेट का भविष्य तय होगा.”

गेंदबाजों पर रहेगा भरोसा

पाकिस्तान टीम की ताकत उसकी गेंदबाजी है, खासकर स्पिनर जिन्हें कप्तान ने ‘ट्रंप कार्ड’ बताया है. फातिमा का मानना है कि इस बार बल्लेबाजी में भी सुधार देखने को मिलेगा. पिछले एक साल से टीम ने बल्लेबाजी पर काफी काम किया है, जिसका असर विश्व कप में दिखाई देगा. कप्तान ने यह भी कहा कि टीम क्वालीफायर वाली लय को कायम रखने पर फोकस करेगी और टूर्नामेंट से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला टीम संयोजन बनाने में अहम होगी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया से मिलेगी कड़ी चुनौती

विश्व कप की प्रबल दावेदार टीम ऑस्ट्रेलिया को फातिमा अपनी पसंदीदा टीम मानती हैं. उन्होंने कहा कि शीर्ष चार टीमों की भविष्यवाणी करना मुश्किल है, लेकिन भारत भी इस सूची में शामिल होगा क्योंकि उसका प्रदर्शन हाल के वर्षों में शानदार रहा है. भारत की बल्लेबाजी लाइनअप में स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. हालांकि, पाकिस्तान किसी एक खिलाड़ी पर ध्यान नहीं देगा बल्कि पूरी टीम रणनीति के साथ उतरेगी. फातिमा ने यह भी कहा कि मेजबान होने के नाते भारत पर दबाव रहेगा, लेकिन घरेलू दर्शकों का समर्थन उसे अतिरिक्त ऊर्जा भी देगा.

पिता से मिली प्रेरणा

कराची की गलियों से क्रिकेट खेलने वाली फातिमा के लिये यह सफर आसान नहीं रहा. उनके पिता उनके सबसे बड़े समर्थक थे, लेकिन पिछले साल टी20 विश्व कप के दौरान उनका निधन हो गया. बावजूद इसके फातिमा ने परिवार की इच्छा पूरी करते हुए टूर्नामेंट में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा, “पापा चाहते थे कि मैं टीम के लिये खेलूं. पूरा परिवार मेरे साथ खड़ा रहा और मैंने वही किया.” सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की तरह फातिमा ने भी पिता को खोने के बाद मैदान पर उतरकर हिम्मत दिखाई.

ये भी पढ़ें-

ICC ODI Rankings: ऑलराउंडर रैंकिंग में बड़ा फेरबदल, अफगान खिलाड़ी को पछाड़ सिकंदर बने रजा

बेंगलुरु भगदड़ पर विराट ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जिंदगी आपको ऐसे दिन के लिए…

कैप्टन कूल’ ने खोया आपा, मैदान पर दी गालियां, CSK के पूर्व गेंदबाज ने किया खुलासा

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel