19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CSK में एन श्रीनिवासन की वापसी, इस भूमिका को निभाते हुए आएंगे नजर

N Srinivasan Returns to CSK: BCCI के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन चेन्नई सुपर किंग्स के अध्यक्ष बने. सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा कि वह सलाहकार की भूमिका में रहकर आईपीएल और ग्लोबल लीग्स में फ्रेंचाइजी को दिशा देंगे.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) काशी विश्वनाथन ने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष और अनुभवी प्रशासक एन श्रीनिवासन(N Srinivasan) की फ्रेंचाइजी अध्यक्ष के रूप में वापसी टीम के लिए बेहद लाभदायक होगी. 80 साल के श्रीनिवासन को कुछ सप्ताह पहले CSK की बोर्ड बैठक में फ्रेंचाइजी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. हालांकि वह सलाहकार की भूमिका निभाएंगे, लेकिन उनकी मौजूदगी टीम की रणनीतिक दिशा को मजबूती देगी.

टीम के लिए अनुभव का खजाना

सीईओ विश्वनाथन ने कहा कि एन श्रीनिवासन का अनुभव और नेतृत्व क्षमता हमेशा से CSK के लिए वरदान रही है. उन्होंने कहा “यह सीएसके के लिए फायदेमंद होगा क्योंकि वह हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ प्रशासक रहे हैं. मुझे खुशी है कि वह सीएसके में वापस आ गए हैं.” श्रीनिवासन ने अपने करियर में BCCI और ICC जैसे बड़े पदों पर रहते हुए क्रिकेट प्रशासन में अहम योगदान दिया है.

सलाहकार के रूप में निभाएंगे भूमिका

80 साल की उम्र में श्रीनिवासन ज्यादा यात्रा नहीं कर पाएंगे. इसी कारण उनकी भूमिका मुख्य रूप से सलाहकार की रहेगी. विश्वनाथन ने स्पष्ट किया कि सीएसके उनसे लगातार संपर्क में रहेगा और अहम फैसलों में उनका मार्गदर्शन लेगा. उनकी रणनीतिक सोच और प्रशासनिक कुशलता टीम के लिए नई दिशा तय करने में मदद करेगी.

ग्लोबल लीग्स की देखरेख भी करेंगे

चेन्नई सुपर किंग्स केवल आईपीएल तक सीमित नहीं है. उसकी हिस्सेदारी दक्षिण अफ्रीका की एसए20 लीग और अमेरिका की मेजर क्रिकेट लीग (एमएलसी) में भी है. श्रीनिवासन इन दोनों लीग्स में सीएसके की संपत्तियों की देखरेख करेंगे. सीईओ ने कहा कि श्रीनिवासन सभी वैश्विक संपत्तियों के प्रभारी होंगे और उनका मार्गदर्शन फ्रेंचाइजी की अंतरराष्ट्रीय पहचान को और मजबूत करेगा.

CSK के भविष्य को नई दिशा

सीएसके पहले ही आईपीएल की सबसे सफल और लोकप्रिय फ्रेंचाइजी में शुमार है. एम एस धोनी की कप्तानी और स्थिर प्रशासन ने इसे एक ब्रांड बना दिया है. अब श्रीनिवासन की वापसी से टीम को न केवल रणनीतिक मजबूती मिलेगी बल्कि वैश्विक स्तर पर फ्रेंचाइजी की छवि भी मजबूत होगी. क्रिकेट प्रशासन में उनकी गहरी समझ और लंबे अनुभव से सीएसके के भविष्य की राह और भी चमकदार होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-

वर्ल्ड कप में धोनी की तरह में भी… पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान ने ‘कैप्टन कूल’ को लेकर कही बड़ी बात

ICC ODI Rankings: ऑलराउंडर रैंकिंग में बड़ा फेरबदल, जिम्बाब्वे का खिलाड़ी बना नंबर वन, देखते रहा गए दिग्गज

बेंगलुरु भगदड़ पर विराट ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जिंदगी आपको ऐसे दिन के लिए…

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel