चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) काशी विश्वनाथन ने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष और अनुभवी प्रशासक एन श्रीनिवासन(N Srinivasan) की फ्रेंचाइजी अध्यक्ष के रूप में वापसी टीम के लिए बेहद लाभदायक होगी. 80 साल के श्रीनिवासन को कुछ सप्ताह पहले CSK की बोर्ड बैठक में फ्रेंचाइजी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. हालांकि वह सलाहकार की भूमिका निभाएंगे, लेकिन उनकी मौजूदगी टीम की रणनीतिक दिशा को मजबूती देगी.
टीम के लिए अनुभव का खजाना
सीईओ विश्वनाथन ने कहा कि एन श्रीनिवासन का अनुभव और नेतृत्व क्षमता हमेशा से CSK के लिए वरदान रही है. उन्होंने कहा “यह सीएसके के लिए फायदेमंद होगा क्योंकि वह हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ प्रशासक रहे हैं. मुझे खुशी है कि वह सीएसके में वापस आ गए हैं.” श्रीनिवासन ने अपने करियर में BCCI और ICC जैसे बड़े पदों पर रहते हुए क्रिकेट प्रशासन में अहम योगदान दिया है.
सलाहकार के रूप में निभाएंगे भूमिका
80 साल की उम्र में श्रीनिवासन ज्यादा यात्रा नहीं कर पाएंगे. इसी कारण उनकी भूमिका मुख्य रूप से सलाहकार की रहेगी. विश्वनाथन ने स्पष्ट किया कि सीएसके उनसे लगातार संपर्क में रहेगा और अहम फैसलों में उनका मार्गदर्शन लेगा. उनकी रणनीतिक सोच और प्रशासनिक कुशलता टीम के लिए नई दिशा तय करने में मदद करेगी.
ग्लोबल लीग्स की देखरेख भी करेंगे
चेन्नई सुपर किंग्स केवल आईपीएल तक सीमित नहीं है. उसकी हिस्सेदारी दक्षिण अफ्रीका की एसए20 लीग और अमेरिका की मेजर क्रिकेट लीग (एमएलसी) में भी है. श्रीनिवासन इन दोनों लीग्स में सीएसके की संपत्तियों की देखरेख करेंगे. सीईओ ने कहा कि श्रीनिवासन सभी वैश्विक संपत्तियों के प्रभारी होंगे और उनका मार्गदर्शन फ्रेंचाइजी की अंतरराष्ट्रीय पहचान को और मजबूत करेगा.
CSK के भविष्य को नई दिशा
सीएसके पहले ही आईपीएल की सबसे सफल और लोकप्रिय फ्रेंचाइजी में शुमार है. एम एस धोनी की कप्तानी और स्थिर प्रशासन ने इसे एक ब्रांड बना दिया है. अब श्रीनिवासन की वापसी से टीम को न केवल रणनीतिक मजबूती मिलेगी बल्कि वैश्विक स्तर पर फ्रेंचाइजी की छवि भी मजबूत होगी. क्रिकेट प्रशासन में उनकी गहरी समझ और लंबे अनुभव से सीएसके के भविष्य की राह और भी चमकदार होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-
वर्ल्ड कप में धोनी की तरह में भी… पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान ने ‘कैप्टन कूल’ को लेकर कही बड़ी बात
बेंगलुरु भगदड़ पर विराट ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जिंदगी आपको ऐसे दिन के लिए…

