21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रेयस अय्यर ने छोड़ी कप्तानी, ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ नहीं खेलेंगे, इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

Shreyas Iyer Quits India A Captaincy: श्रेयस अय्यर ने निजी कारणों से India A टीम छोड़ी. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अब ध्रुव जुरेल को कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा दूसरे मैच से पहले सिराज की टीम में वापसी हुई है और खलील को बाहर किया गया है.

Shreyas Iyer Quits India A Captaincy: लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया ए (Australia A) के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे चार-दिवसीय अनऑफिशियल (Unofficial Test) टेस्ट से कुछ घंटे पहले ही टीम इंडिया के भरोसेमंद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अचानक टीम से नाम वापस ले लिया. अय्यर ने बोर्ड को निजी कारण बताते हुए मुंबई लौटने की सूचना दी. उनके हटने के बाद पहले मैच में उपकप्तान रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को टीम की कमान सौंपी गई है. अय्यर के स्थान पर किसी नए खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया. हालांकि, माना जा रहा है कि चयनकर्ता जब वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम चुनेंगे, तब भी अय्यर मिडिल ऑर्डर की रेस में बने रहेंगे.

अचानक निर्णय से हैरान चयनकर्ता

श्रेयस अय्यर के टीम से हटने का फैसला चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन के लिए अचानक रहा. बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि अय्यर ने स्पष्ट किया है कि वह निजी कारणों से दूसरा मैच नहीं खेल पाएंगे. हालांकि यह भी साफ किया गया कि उनकी दावेदारी आगामी घरेलू सीरीज के लिए खत्म नहीं हुई है.

हालिया फॉर्म रहा फीका

अय्यर का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट में वह सिर्फ 13 गेंदों पर 8 रन बनाकर LBW आउट हो गए थे. दर्शकों के मुताबिक गेंद लेग स्टंप से बाहर जाती दिख रही थी और यह विवादास्पद निर्णय माना गया. इससे पहले उन्होंने दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन की ओर से खेलते हुए 25 और 12 रन बनाए थे.

ध्रुव जुरेल को सौंपी गई कमान

श्रेयस अय्यर के हटने के बाद टीम इंडिया A की कमान अब युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल के हाथों में होगी. पहले मैच में उपकप्तान रहे जुरेल को अचानक यह जिम्मेदारी सौंपी गई. उनके सामने चुनौती होगी कि टीम को जीत की राह दिखाएं, क्योंकि पहला मैच ड्रॉ रहा था.

मोहम्मद सिराज की वापसी

दूसरे टेस्ट से पहले गेंदबाजी विभाग में भी बदलाव किया गया है. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को खलील अहमद की जगह टीम में शामिल किया गया है. वहीं, आंध्र प्रदेश के ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी घुटने की चोट से पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं और उनकी उपलब्धता को लेकर भी संदेह बना हुआ है.

वेस्टइंडीज सीरीज पर टिकी नजरें

भले ही अय्यर एशिया कप की टीम में शामिल नहीं किए गए थे, लेकिन उन्होंने इस साल चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था. वह टूर्नामेंट में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे और 5 मैचों में 243 रन बनाए. यही वजह है कि 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू हो रही वेस्टइंडीज सीरीज में उनके चयन की संभावना बनी हुई है. दूसरी ओर, लखनऊ में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच यह आखिरी मैच कई युवा खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा.

ये भी पढ़ें-

छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं… इरफान पठान ने फरहान और रऊफ को दी चेतावनी, कहा- दोनों की परवरिश ने…

मैदान पर हुई जूनियर तेंदुलकर vs द्रविड़  भिड़ंत, समित पर भारी पड़े अर्जुन, चतुराई भरी गेंद पर बनाया शिकार

Ballon d’Or 2025: उस्मान डेम्बेले बने बेस्ट फुटबॉलर, मेसी की बराबरी कर ऐताना बोनमाटी ने महिला वर्ग में रचा इतिहास

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel