26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ये क्या बोल रहे संजय मांजरेकर! स्वीप शॉट और झाड़ू मारने में एक जैसी टेक्निक लगती है

कोरोना वायरस के कारण इस समय पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. कोरोना के कारण खेल जगत को भारी झटका लगा है. टोक्‍यो ओलंपिक से लेकर कई स्‍पर्धाएं या तो आगे बढ़ा दिया गया है या फिर रद्द कर दिया गया है. भारत में आईपीएल पर भी कोरोना का असर दिखा और इसे भी आगे बढ़ा दिया गया है.

नयी दिल्‍ली : कोरोना वायरस के कारण इस समय पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. कोरोना के कारण खेल जगत को भारी झटका लगा है. टोक्‍यो ओलंपिक से लेकर कई स्‍पर्धाएं या तो आगे बढ़ा दिया गया है या फिर रद्द कर दिया गया है. भारत में आईपीएल पर भी कोरोना का असर दिखा और इसे भी आगे बढ़ा दिया गया है.

दूसरी ओर खिलाड़ी अपने-अपने घरों में लॉकडाउन का खुब आनंद ले रहे हैं और कोरोना से बचने के लिए अपने समर्थकों को वीडियो व फोटो के माध्‍यम से घरों में रहने का संदेश भी दे रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का एक ट्वीट वायरल हो रहा है. जिसमें वो स्‍वीप शॉट और झाडू मारने को एक जैसा बता रहे हैं. मांजरेकर ने QuarantineDiscoveries के साथ लिखा, ‘स्वीप शॉट और झाड़ू मारने में एक जैसी टेक्निक लगती है’

इसपर कई लोगों ने मजे भी लिये और उनका समर्थन भी किया. मालूम हो कुछ दिन पहले अय्यर का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो अपने घर की सफाई करते नजर आ रहे हैं.

गौरतलब है टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने भी लोगों से हर कीमत पर घर के अंदर रहने की अपील करते हुए कहा कि दुनिया में अभी कोरोना वायरस ‘ट्रेसर बुलेट’ (बहुत तेज गति से निकलने वाली गोली) की तरह फैल रहा है.

भारतीय कोच ने ट्वीट किया, लोग घर के अंदर रहे, यह काफी अहम चरण (समय) है. दुनियाभर में जो चीज ट्रेसर बुलेट की तरह घूम रही है वह है कोराना (कोविड-19). इसकी चपेट में आने से बचने के लिए घर में रहे.

वहीं भारतीय क्रिकेटर हनुमा विहारी ने कहा कि वह इस समय का इस्तेमाल साल के अंत में होने वाले आस्ट्रेलियाई दौरे की तैयारी के लिये कर रहे हैं. उन्होंने कहा, इस ब्रेक की एक अच्छी चीज यह है कि मैं 19 मई को अपनी शादी की पहली सालगिरह पत्नी के साथ मना पाऊंगा. सामान्य हालात में मैं क्रिकेट में व्यस्त रहता. इसलिये कम से कम एक व्यक्ति ज्यादा शिकायत नहीं कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें