31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पहले पाक में अब अपने घर में, न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को बुरी तरह धोया, बनवा दिया ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को 9 विकेट से मात दी. पाकिस्तान की पूरी टीम मात्र 91 रन पर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान ने इस स्कोर के साथ शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. Pakistan vs New Zealand 1st T20I.

Audio Book

ऑडियो सुनें

PAK vs NZ, 1st T20I: चैंपियंस ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान का न्यूजीलैंड में भी फ्लॉप शो जारी है. पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रैसवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो पूरी तरह से सही साबित हुआ. पाकिस्तान की टीम केवल 91 रन पर सिमट गई और पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने न केवल खराब शॉट्स खेले, बल्कि न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आए. टीम के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. छोटे से लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने केवल 10.1 ओवर में ही प्राप्त कर लिया. 

न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान का दौरा किया था. वहां ट्राई नेशन सीरीज में उसने दो मैचों में शिकस्त दी, उसके बाद मिनी विश्वकप के ओपनिंग मैच में ही हराकर उसके बाहर होने का रास्ता खोल दिया था. अब इस मैच में भी पाकिस्तान का न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 91 रन अब तक का सबसे कम स्कोर है. इससे पहले पाकिस्तान ने 2016 में वेलिंगटन में 101 रन बनाए थे, जो तब उनका सबसे कम स्कोर था. इस मैच में पाकिस्तान ने अपने 9 साल पुराने खराब रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

पाकिस्तान का न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I में सबसे कम स्कोर

91 रन – क्राइस्टचर्च, 2025

101 रन –  वेलिंगटन, 2016

105 रन –  वेलिंगटन, 2018

127 रन – दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, 2014

टी20 में पाकिस्तान का सबसे छोटा स्कोर

वहीं पाकिसतान की ओवरऑल यह पांचवीं सबसे छोटी पारी भी बन गई. पाकिस्तान का टी20 में सबसे कम स्कोर 74 रन है, जो उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2012 में बनाया था. पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ भी सबसे कम रनों की पारी समाप्त की है. मीरपुर में 2016 में पाकिस्तान केवल 83 रन पर ढेर हो गया था.  

74 रन – विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया – दुबई, 2012
82 रन – विरुद्ध वेस्टइंडीज – मीरपुर, 2014
83 रन – विरुद्ध भारत – मीरपुर, 2016
89 रन – विरुद्ध इंग्लैंड – कार्डिफ, 2010
91 रन – विरुद्ध न्यूजीलैंड – क्राइस्टचर्च, 2025

कीवी तो नहीं, लेकिन खिलाड़ी जरूर उड़ते हैं, अब न्यूजीलैंड के इस होनहार ने लिया हवाई कैच, Video

PAK vs NZ, 1st T20I: शीर्ष क्रम की नाकामी

पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लाप रही. वह 18.4 ओवर में कुल स्कोर 91 रन पर ऑलआउट हो गया. पाकिस्तानी बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. सलमान अली आगा और खुशदिल शाह के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया. टीम की खराब शुरुआत ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी को पूरी तरह से हिला दिया. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों जैकब डफी (4 विकेट), काइल जैमीसन (3 विकेट) और ईश सोढ़ी (2 विकेट) ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा. 

ओपनर मोहम्मद हसनैन 6 गेंदों पर 0 रन बनाकर काइल जैमीसन का शिकार बने. वहीं हसन सिर्फ 2 गेंदों पर 0 रन बनाकर जैकब डफी की गेंद पर आउट हुए. सलमान अली आगा ने 20 गेंदों पर 18 रन बनाए, लेकिन बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे.

PAK vs NZ, 1st T20I: मध्य क्रम का संघर्ष

इफ्तिखार खान ने 6 गेंदों पर केवल 1 रन ही बना सके और जैमीसन की गेंद पर आउट हो गए. शादाब खान ने 6 गेंदों पर 3 रन बनाकर जैमीसन के शिकार बने. खुशदिल शाह ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का साथ न मिलने के कारण टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. अब्दुल ने  12 गेंदों पर 7 रन बनाकर ईश सोढ़ी का शिकार बने.

PAK vs NZ, 1st T20I: निचले क्रम की नाकामी

जहांदाद खान 17 गेंदों पर 17 रन बनाकर फोल्क्स का शिकार बने. तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी 8 गेंदों पर 1 रन बनाकर जैकब डफी की गेंद पर आउट हुए. तो अबरार अहमद  4 गेंदों पर 2 रन ही बना सके और जैकब डफी की गेंद पर कैच थमा बैठे.  अंतिम बल्लेबाज मोहम्मद अली 1 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद रहे.

PAK vs NZ, 1st T20I: न्यूजीलैंड ने तेजी से हासिल किया लक्ष्य 

न्यूजीलैंड ने इस छोटे से लक्ष्य को सिर्फ 10.1 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया और पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. 91 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के ओपनर्स टिम सेफर्ट और फिन एलेन ने जोरदार बल्लेबाजी की. दोनों ने पावरप्ले में ही 53 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया. सेफर्ट ने बेहतरीन शॉट्स खेले और गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा. टिम सेफर्ट ने 29 गेंदों पर 44 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे. सेफर्ट अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन अबरार अहमद की गेंद पर आउट हो गए, जिससे स्कोर 5.5 ओवर में 53-1 हो गया.

एलन और रॉबिन्सन ने दिलाई जीत

सेफर्ट के आउट होने के बाद टिम रॉबिन्सन ने फिन एलेन के साथ मिलकर लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाए. दोनों बल्लेबाजों ने समझदारी से खेलते हुए न्यूजीलैंड को बिना किसी और नुकसान के जीत तक पहुंचाया. फिन एलेन ने नाबाद 29 रन बनाए, जिसमें 3 चौके शामिल थे. टिम रॉबिन्सन ने 18 रन बनाए और एलन के साथ मिलकर टीम को 11वें ओवर में जीत दिलाई.

PAK vs NZ, 1st T20I: पाकिस्तान के गेंदबाजों का फीका प्रदर्शन

पाकिस्तानी गेंदबाजों के पास बचाव के लिए कोई बड़ा स्कोर नहीं था, लेकिन इसके बावजूद वे कोई खास प्रभाव नहीं डाल सके. अबरार अहमद ने न्यूजीलैंड के ओपनर टिम सेफर्ट का विकेट लिया और वह पाकिस्तान के लिए एकमात्र सफल गेंदबाज रहे.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सलमान अली आगा को 2026 टी20 विश्व कप तक के लिए नया कप्तान नियुक्त किया था. हालांकि, उनकी कप्तानी की शुरुआत निराशाजनक रही है. टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज बेबस नजर आए. पाकिस्तान ने टी20 सीरीज के लिए मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को बाहर रखा था, लेकिन उनकी यह रणनीति काम नहीं आई और पाकिस्तान को एक हार का मुंह देखना पड़ा है. अब इस सीरीज का दूसरा मैच 18 मार्च को खेला जाएगा. 

विराट कोहली का खुलासा, इस दौरे की असफलता ने तोड़ दिया था हौसला, फिर ऐसे की वापसी

WPL में पैसों की बारिश, हारकर भी करोड़पति बनी दिल्ली कैपिटल्स, जानें मुंबई इंडियंस कितनी हुई मालामाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel