Ms Dhoni Unique Record in Asia Cup: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 से 28 सितंबर के बीच होने जा रही है. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन टी20 फॉर्मेट में होगा और भारतीय टीम की कमान संभालेंगे सूर्यकुमार यादव. टीम इंडिया एशिया कप की सबसे सफल टीम रही है, जिसने अब तक 8 बार यह खिताब जीता है. 5 अलग-अलग कप्तान भारत को एशियन चैंपियन बना चुके हैं और अब सूर्या के पास मौका है भारत के छठे सफल कप्तान बनने का. लेकिन जब एशिया कप की बात होती है तो एमएस धोनी का नाम अपने आप सामने आ जाता है. धोनी के नाम इस टूर्नामेंट में एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे आज तक कोई भी कप्तान दोहरा नहीं सका है.
सूर्या की कप्तानी में नई चुनौती
टीम इंडिया इस बार कई दिग्गज खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरने वाली है. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है. सूर्या के पास यह सुनहरा अवसर होगा कि वे भारत को एशिया कप जिताकर उन कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो जाएं, जिन्होंने इस प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम किया.
भारत के 5 कप्तान, 8 ट्रॉफी
एशिया कप के इतिहास में भारत सबसे ज्यादा बार ट्रॉफी जीतने वाली टीम रही है. अब तक भारत ने 8 बार एशिया कप जीता है. खास बात यह है कि इन 8 जीत में से 5 अलग-अलग भारतीय कप्तानों ने टीम को चैंपियन बनाया है.
- मोहम्मद अजहरुद्दीन – 1990, 1995
- एमएस धोनी – 2010, 2016
- रोहित शर्मा – 2018, 2023
- कपिल देव और सचिन तेंदुलकर भी भारत को एशिया कप जिताने वाले कप्तानों की लिस्ट में शामिल हैं.
धोनी का अनोखा रिकॉर्ड
एमएस धोनी को एशिया कप इतिहास का सबसे खास कप्तान कहा जा सकता है. उन्होंने भारत को दोनों फॉर्मेट वनडे और टी20 में एशियन चैंपियन बनाया.
- 2010: वनडे एशिया कप जीताया
- 2016: पहली बार टी20 फॉर्मेट में आयोजित टूर्नामेंट जिताया
धोनी ऐसे अकेले कप्तान हैं, जिनके नाम यह डबल रिकॉर्ड दर्ज है. रोहित शर्मा और अजहरुद्दीन ने भी दो-दो बार एशिया कप जीता, लेकिन वे दोनों इसे केवल वनडे फॉर्मेट में ही जीत पाए. यही वजह है कि धोनी का यह रिकॉर्ड आज भी अद्वितीय बना हुआ है.

ICC की 3 ट्रॉफियां
सिर्फ एशिया कप ही नहीं, बल्कि एमएस धोनी का नाम हमेशा भारतीय क्रिकेट के सुनहरे इतिहास में लिखा जाएगा. वह दुनिया के इकलौते कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी टीम को तीन अलग-अलग आईसीसी ट्रॉफी दिलाई है.
- 2007 – टी20 वर्ल्ड कप
- 2011 – वनडे वर्ल्ड कप
- 2013 – चैंपियंस ट्रॉफी
धोनी का यह करियर रिकॉर्ड ही उन्हें महान बनाता है और उनकी कप्तानी में हासिल किए गए एशिया कप के डुअल खिताब उनके लीडरशिप क्लास को और खास बनाते हैं.
ये भी पढ़ें-
Women’s World Cup: वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, फतिमा बनी कप्तान, इसको पहली बार मिला मौका

