16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Women’s World Cup: वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, फतिमा बनी कप्तान, इसको पहली बार मिला मौका

Women’s World Cup: पाकिस्तान ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित की. इस टीम में युवा खिलाड़ी इमन फातिमा पहली बार चुनी गईं, फातिमा सना करेंगी कप्तानी.

Women’s World Cup: आयरलैंड के खिलाफ टी20 में हाल ही में डेब्यू करने वाली युवा बल्लेबाज इमन फातिमा को पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. यह टीम भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप में फातिमा सना की कप्तानी में खेलेगी. पाकिस्तान की चयन समिति ने क्वालीफायर स्क्वॉड में कुछ बदलाव करते हुए नई प्रतिभाओं को मौका दिया है.

इमन फातिमा का शानदार आगाज

इमन फातिमा ने मई में पाकिस्तान के राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा था. आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाली इमन पहली बार किसी बड़े वैश्विक टूर्नामेंट का हिस्सा बनने जा रही हैं. इसके अलावा इमन ने 2023 में अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में भी भाग लिया था, जहां उन्होंने उम्दा खेल दिखाया था.

नए खिलाड़ियों को बड़ा मौका

पाकिस्तानी टीम में इस बार कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहली बार विश्व कप खेलेंगी. इनमें नतालिया परवेज (आठ वनडे, 24 टी20), रमीन शमीम (आठ वनडे, 11 टी20), सदफ शमास (15 वनडे, 12 टी20), सादिया इकबाल (27 वनडे, 50 टी20), शवाल जुल्फिकार (तीन वनडे, नौ टी20) और सईदा आरूब शाह (दो वनडे, 15 टी20) के नाम शामिल हैं. आरूब, शवाल और इमन तीनों खिलाड़ी 2023 अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का हिस्सा रह चुकी हैं. इनके अनुभव और ऊर्जा से पाकिस्तान की टीम को मजबूती मिलने की उम्मीद है.

बदलाव और रिजर्व खिलाड़ी

चयन समिति ने क्वालीफायर खेलने वाली टीम में दो बदलाव किए हैं. गुल फिरोजा और नजीहा अल्वी को मुख्य टीम से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह इमन फातिमा व सदफ शमास को शामिल किया गया है. वहीं, रिजर्व खिलाड़ियों में फिरोजा, अल्वी, तुबा हसन, उम्म ए हनी और वहीदा अख्तर के नाम रखे गए हैं. इससे साफ है कि पाकिस्तान टीम प्रबंधन युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए उन्हें बड़े मंच पर मौका देना चाहता है.

कार्यक्रम और आगामी सीरीज

पाकिस्तान टीम अपने सभी ग्रुप मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेगी. अगर टीम सेमीफाइनल (29 अक्टूबर) और फाइनल (2 नवंबर) तक पहुंचती है, तो ये मुकाबले भी वहीं आयोजित होंगे. विश्व कप से पहले पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जो 16 से 22 सितंबर तक लाहौर में आयोजित होगी. टीम ने क्वालीफायर में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश जैसी मजबूत टीमों को हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया था, जिसने उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया है. अब सभी की निगाहें विश्व कप में उनके प्रदर्शन पर होंगी.

वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम: फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीकी, आलिया रियाज, डायना बेग, इमन फातिमा, नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, रमीन शमीन, सदफ शमास, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, सईदा आरूब शाह.

रिजर्व: गुल फिरोजा, नजीहा अल्वी, तुबा हसन, उम्म ए हनी और वहीदा अख्तर.

ये भी पढ़ें-

भारत-पाकिस्तान के बीच पहला मैच और सीरीज कौन जीता? बवाल की शुरुआत भी यहीं हुई, जब लाठी लेकर दौड़े भारतीय कप्तान

संजू सैमसन की 42 गेंद में तूफानी सेंचुरी, एशिया कप से पहले गंभीर को दिया संदेश, इस बदलाव पर दो बार सोचेंगे हेड कोच

ढलान पर फैब फोर! मोईन अली और राशिद ने चुने क्रिकेट के अगले बिग फोर, इस कीवी खिलाड़ी का नाम शामिल कर चौंकाया

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel