16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ढलान पर फैब फोर! मोईन अली और राशिद ने चुने क्रिकेट के अगले बिग फोर, इस कीवी खिलाड़ी का नाम शामिल कर चौंकाया

Moeen Ali and Adil Rashid Predicts Next Big 4 Of Cricket: एक दशक तक टेस्ट क्रिकेट में विराट, स्मिथ, विलियम्सन और रूट की फैब फोर का दबदबा रहा. अब विराट टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं, जबकि बाकी तीन खिलाड़ी भी करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. इस बीच इंग्लैंड के स्पिनर मोइन अली और आदिल राशिद ने नए बिग फोर की भविष्यवाणी की है.

Moeen Ali and Adil Rashid Predicts Next Big 4 Of Cricket: टेस्ट क्रिकेट में एक दशक तक फैब फोर का जलवा रहा. इसमें विराट कोहली, केन विलियम्सन, स्टीव स्मिथ और जो रूट शामिल हैं. इनमें से विराट ने टेस्ट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है (वनडे फॉर्मेट छोड़कर). लेकिन अन्य तीनों अभी भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं. इन सभी की आयु 35 साल या इसके आस पास है. इनमें सबसे छोटे जो रूट (34) हैं. ऐसे में अधिकतम 2-3 साल ये खिलाड़ी क्रिकेट को योगदान दे पाएंगे. लेकिन खेल चलता रहेगा और भविष्य के सितारे आते रहेंगे. इसी कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली और देश के दिग्गज व्हाइट-बॉल स्पिनर आदिल राशिद ने क्रिकेट के अगले बिग फोर खिलाड़ियों की भविष्यवाणी की है. 

बियर्ड बिफोर विकेट पॉडकास्ट पर बात करते हुए, दोनों स्पिनर्स ने अपनी सूची में दोनों ने इंग्लैंड के व्हाइट-बॉल कप्तान हैरी ब्रूक, भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और ओपनिंग बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल को शामिल किया. लेकिन चौथे नाम को लेकर दोनों की राय अलग रही जहां मोईन ने न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र को चुना, वहीं राशिद ने इंग्लैंड के जैकब बेथेल का नाम लिया.

राशिद ने कहा, “ब्रूक, गिल, जायसवाल… और मैं बेथेल को चुनूंगा. अगले पांच-छह साल में वह ज़रूर इस लिस्ट में होगा.” वहीं मॉइन ने कहा, “कई लोग जानते हैं कि (बेथेल) ने अभी तक प्रोफेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगाया है, लेकिन उसकी बल्लेबाजी का अंदाज गजब है. उसका मसला चोटों का है, वह अक्सर घायल हो जाता है. लेकिन वह बहुत नैसर्गिक प्रतिभाशाली और गिफ्टेड खिलाड़ी है. उसके पास पावर है और मुझे उसकी तकनीक पसंद है.” मॉइन ने आगे कहा, “तो तीन (ब्रूक, गिल और जायसवाल) तो हैं ही, और मैं चौथे के तौर पर रवींद्र को चुनूंगा. बेथेल को मैं पांचवें पर रखूंगा.”

Next Big 4 In Cricket
हैरी ब्रूक, शुभमन गिल, रचिन रविंद्र, यशस्वी जायसवाल और जैकब बेथेल.

पांचों खिलाड़ियों का करियर

26 वर्षीय हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने जनवरी 2022 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के बाद से इंग्लैंड के लिए अब तक 30 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 2820 रन बनाए हैं और उनका औसत 57.55 रहा है. गेंदबाज़ी में उन्होंने एक विकेट भी लिया है. वनडे में उन्होंने 29 मैचों में 947 रन बनाए हैं. वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 47 मैचों से उनके नाम 873 रन दर्ज हैं और उनका स्ट्राइक रेट 147.21 है.

25 साल के शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 37 टेस्ट मैचों में 2647 रन बनाए हैं, उनका औसत 41.35 रहा है. उन्होंने 55 वनडे खेले हैं, जिनमें उनके नाम 2775 रन हैं. टी20I में गिल ने 21 मैचों से 578 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 139.27 है.  

23 साल के यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अब तक 24 टेस्ट खेले हैं और 2209 रन बनाए हैं, उनका औसत 50.20 है. वनडे करियर अभी छोटा है और उन्होंने केवल 1 मैच में 15 रन बनाए हैं. टी20I में जायसवाल ने 23 मुकाबलों में 723 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 164.31 का शानदार रहा है.

21 वर्षीय जैकब बेथेल (Jacob Bethell) ने अब तक इंग्लैंड के लिए 4 टेस्ट मैच खेले हैं और 271 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 38.71 है और उन्होंने 3 विकेट भी लिए हैं. वनडे में उन्होंने 12 मैच खेले हैं, 317 रन बनाए हैं और 7 विकेट हासिल किए हैं. वहीं 13 टी20I में बेथेल ने 281 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 154.39 रहा है. उन्होंने इस प्रारूप में 4 विकेट भी लिए हैं. अगले महीने वह आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड की कप्तानी करेंगे. 

25 साल के रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra)ने न्यूजीलैंड के लिए 17 टेस्ट मैचों में 1224 रन बनाए हैं और साथ ही गेंदबाज़ी से 10 विकेट भी लिए हैं. उन्होंने 33 वनडे खेले हैं, जिनमें 1233 रन और 21 विकेट हासिल किए हैं. टी20I क्रिकेट में रचिन ने 30 मैचों से 452 रन और 14 विकेट दर्ज किए हैं. उनका टी20 स्ट्राइक रेट 136.14 रहा है. 2023 वर्ल्ड कप में उन्होंने 500 से ज़्यादा रन बनाए थे और भारत में हुई 3-0 की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत में भी अहम भूमिका निभाई थी.

ये भी पढ़ें:-

रणजी ट्रॉफी खेलना चाहते थे चेतेश्वर पुजारा, फिर इस वजह से बदल गया मन और ले लिया रिटायरमेंट

शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, टी20 में ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले बने दुनिया के पांचवें गेंदबाज

वॉशिंगटन सुंदर की मां के लिए प्रेम की ये तस्वीरें देख आपकी आंखों में आ जाएंगे आंसू, देखें

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel