21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी में लंदन के मेयर की एंट्री, भारत-पाक मुकाबले से पहले बताया फाइनल में खेलेंगी ये दो टीमें

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान में होने वाली है. इसके लिए प्रशंसकों में काफी उत्साह है. इसी बीच लंदन के मेयर सादिक खान ने भी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के लिए अपनी टिप्पणी की है.

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, लोगों में इसका खुमार और भी बढ़ता जा रहा है. आम प्रशंसकों के साथ राजनीति के बड़े दिग्गज भी इसमें रुचि लेने लगे हैं. हाल ही में दुबई में एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे लंदन के मेयर सादिक खान ने भी इस टूर्नामेंट पर अपनी राय रखी हैं. इस दौरान उन्होंने क्रिकेट के प्रति अपना समर्पण और प्रेम भी प्रदर्शित करते हुए टूर्नामेंट के दो फाइनलिस्ट भी तय कर दिए. 

पाकिस्तानी मूल के लंदन के मेयर सादिक खान मेजबान मेन इन ग्रीन और इंग्लैंड के बीच फाइनल की उम्मीद कर रहे हैं. खान ने कहा कि वह आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान और इंग्लैंड को एक दूसरे के खिलाफ खेलते देखना चाहेंगे. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक चलेगा. पाकिस्तान लगभग तीन दशक के बाद प्रमुख अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी करने के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित वापसी करेगा. पाकिस्तान के जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, “मेरा एक नियम है, मैं हमेशा विजेता का समर्थन करता हूं. मैं इस तरह नहीं हारता. मुझे उम्मीद है कि यह एक शानदार चैंपियंस ट्रॉफी होगी.” Sadiq Khan on Champions Trophy.

सादिक खान ने इंग्लैंड के हालिया प्रदर्शन पर भी बात की. उन्होंने माना कि भारतीय दौरे पर टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जबकि पाकिस्तान की टीम भी हाल के दिनों में कुछ खास नहीं कर पाई है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमें बेहद मजबूत हैं और इन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता. इस टूर्नामेंट की सफलता और सुरक्षा को लेकर भी अपनी सकारात्मक राय रखी और उम्मीद जताई कि स्टेडियम एक बार फिर से दर्शकों से भरेंगे. उन्होंने कहा, “मैं स्टेडियम में भीड़ को वापस आते देखने के लिए उत्सुक हूं.”

कई सालों तक पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पूरी तरह से बंद रहा, उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि. उन्होंने कहा कि इससे देश के क्रिकेट प्रेमियों को काफी निराशा झेलनी पड़ी. हालांकि, उन्हें उम्मीद है कि इस बार का आईसीसी टूर्नामेंट सफल रहेगा और घरेलू टीम अगर शानदार प्रदर्शन करती है, तो यह टूर्नामेंट और भी दिलचस्प बन जाएगा. खान ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अंतरराष्ट्रीय टीमें कई वर्षों से पाकिस्तान का दौरा नहीं कर रही हैं. मुझे उम्मीद है कि यह एक सफल आईसीसी टूर्नामेंट होगा. अगर घरेलू टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो यह एक अच्छा टूर्नामेंट होगा. शायद पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फाइनल हो.” लंदन के मेयर ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज बाबर आजम फॉर्म में होंगे और बड़ी पारियां खेलेंगे.  

54 वर्षीय लंदन के मेयर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर इंग्लैंड या पाकिस्तान की टीम को उनकी जरूरत हो, तो वे खेलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, “देखिए, यदि आप पाकिस्तान या इंग्लैंड के मतदाता हैं तो मैं उपलब्ध हूं. मैं स्वतंत्र हूं, मैं समय निकाल सकता हूं और खेल सकता हूं.”  इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई, ताकि टूर्नामेंट और अधिक रोमांचक हो सके.

चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का शुभारंभ कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच उद्घाटन मैच के साथ होगा, जो नेशनल बैंक क्रिकेट स्टेडियम में एक छोटे समारोह के बाद खेला जाएगा. हालांकि, सबसे बेसब्री भरा मुकाबला हमेशा की तरह, चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और भारत के बीच होगा, जो 23 फरवरी को दुबई में होने वाला है. उनकी यह टिप्पणी दक्षिण एशियाई देशों में शिक्षा और स्वास्थ्य विकास के लिए धन जुटाने हेतु ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट (बीएटी) द्वारा आयोजित रात्रिभोज में भाग लेने के दो दिन बाद आई है, जहां उन्होंने बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन से भी मुलाकात की थी.

Video: कराची स्टेडियम में सभी टीमों का झंडा, बस भारत का नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की ये हरकत

खाने के शौकीन विराट, BCCI ने लगाया प्रतिबंध तो ऐसे भिड़ाया जुगाड़, बोलो अब क्या करोगे!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें