19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खाने के शौकीन विराट, BCCI ने लगाया प्रतिबंध तो ऐसे भिड़ाया जुगाड़, बोलो अब क्या करोगे!

Virat Kohli: विराट कोहली अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखते हैं. चाहे टाइट रूटीन हो या खाना या महंगा पानी. लेकिन बीसीसीआई ने अपने खिलाड़ियों के लिए 10 सूत्रीय नियम पेश किए हैं, जो विराट के लिए समस्या बनता दिख रहा है.

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई में अभ्यास शुरू कर दिया है. रविवार, 16 फरवरी को टीम ने आईसीसी एकेडमी में अपना पहला ट्रेनिंग सेशन किया. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद, उसी मैदान पर चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हाई-वोल्टेज मुकाबला होगा. ट्रेनिंग सेशन के दौरान कई दिलचस्प घटनाएं देखने को मिलीं, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

दुबई में भारतीय टीम ने लगभग तीन घंटे तक कठिन अभ्यास किया. सेशन खत्म होने के बाद, टीम बस के आने से पहले विराट कोहली को स्थानीय टीम मैनेजर से बातचीत करते हुए देखा गया. कुछ देर बाद जब वे लौटे, तो उनके हाथ में खाने का एक बॉक्स था. माना जा रहा है कि कोहली ने बाहर से खाना मंगवाया था. विराट कोहली अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखते हैं. महंगा पानी हो या चीनी से परहेज. लेकिन बीसीसीआई का नया नियम उनके लिए समस्या बनता दिख रहा है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली को टीम के स्थानीय मैनेजर से बात करते हुए देखा गया. भारत के तीन घंटे के कठिन अभ्यास सत्र के बाद टीम बस के आने से लगभग 15 मिनट पहले बात करते हुए देखा गया. जब वह वापस लौटे, तो उनके पास एक पेपर बैग था. जिसमे खाना के लोकप्रिय ब्रांड का लोगों बना हुआ था. रिपोर्ट्स के अनुसार, विराट कोहली के पास खाने के कई डिब्बे थे. टीम के अन्य खिलाड़ी अपने किट बैग पैक करने में व्यस्त थे, जबकि कोहली खाने का लुत्फ उठा रहे थे. उन्होंने वापसी के सफर के लिए भी एक डिब्बा अलग रखा.

बीसीसीआई ने हाल ही में सख्ती बरतते हुए 10-सूत्रीय निर्देश जारी किए थें. इनमें से एक निर्देश यह भी था कि खिलाड़ी अब दौरे पर शेफ, सुरक्षा गार्ड या सहायक जैसे निजी कर्मचारी नहीं ला सकते. जब तक कि बीसीसीआई की विशेष अनुमति न हो. ऐसे में यह माना जा रहा है कि कोहली ने बीसीसीआई के निर्देशों का पालन करते हुए अलग तरीका अपनाया और बाहर से खाना मंगवाया.

हार्दिक और श्रेयस का धमाकेदार प्रदर्शन

ट्रेनिंग सेशन के दौरान श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या ने जमकर शॉट लगाए. दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सहयोगी स्टाफ को काफी परेशान किया. रिपोर्ट में कहा गया कि एक सहायक स्टाफ सदस्य को सुरक्षा कर्मियों और मीडिया को बार-बार चेतावनी देनी पड़ी, क्योंकि नेट प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ी जबरदस्त शॉट्स खेल रहे थे, जिससे मैदान में हलचल मच गई थी.

रोहित और कोहली की बैटिंग प्रैक्टिस

विराट कोहली सबसे पहले नेट्स में पहुंचे, जिसके बाद रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या भी शामिल हुए. कोहली और रोहित के खिलाफ अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी की. कोहली ने फ्लिक और ऑन-ड्राइव शॉट्स पर फोकस किया, जबकि शमी और अर्शदीप ने उन्हें स्टंप लाइन के करीब गेंदें डालकर परखा. वहीं, रोहित शर्मा ने खासतौर पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की गेंदों और यॉर्कर डिलीवरी पर अभ्यास किया.

भारतीय टीम ने दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी जोरों से शुरू कर दी है. विराट कोहली का खाना मंगवाना चर्चा का विषय बना, वहीं हार्दिक और अय्यर की आक्रामक बल्लेबाजी ने प्रैक्टिस सेशन में जान डाल दी. टीम अब अपने पहले मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही है. दुबई के मैदान पर भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को मैदान पर उतरेगी. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मुकाबला 23 फरवरी को होगा. 

इसे भी देखें: Video: कराची स्टेडियम में सभी टीमों का झंडा, बस भारत का नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की ये हरकत

इसे भी पढ़ें :दुबई की पिच पर टीम इंडिया को मिला सरप्राइज, जानें बैटिंग रहेगी जानदार या बालर मचाएंगे कहर 

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel