चिन्नास्वामी स्टेडियम में फिर गूंजेगा शोर, IPL और इंटरनेशनल मैचों को मिली हरी झंडी

चिन्नास्वामी स्टेडियम, Pic- Social Media/X
IPL 2026 in Chinnaswamy Stadium: बेंगलुरु के क्रिकेट फैंस और खिलाड़ियों के लिए एक बहुत बड़ी और राहत भरी खबर आई है. शनिवार को कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को फिर से इंटरनेशनल मैचों और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन के लिए हरी झंडी दे दी है. इस फैसले के बाद अब स्टेडियम में फिर से वही पुराना रोमांच देखने को मिलेगा.
IPL 2026 in Chinnaswamy Stadium: कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के आधिकारिक प्रवक्ता विनय मृत्युंजय (Vinay Mritunjay) ने एक ऑफिशियल रिलीज में इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कर्नाटक सरकार के होम डिपार्टमेंट ने KSCA को परमिशन दे दी है. उन्होंने कहा हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सरकार ने हमें चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) में मैच करवाने की अनुमति दे दी है. लेकिन, यह परमिशन कुछ शर्तों के साथ मिली है जिनका पालन करना बेहद जरूरी होगा.
सरकार की शर्तें और KSCA की तैयारी
यह अनुमति सरकार और संबंधित अधिकारियों द्वारा तय की गई शर्तों के पालन पर निर्भर करेगी. सुरक्षा को लेकर सरकार इस बार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती. इस पर KSCA ने भरोसा जताया है कि वे सभी शर्तों को पूरा करेंगे. एसोसिएशन ने पहले ही एक्सपर्ट रिव्यू कमेटी के सामने एक डिटेल्ड रोडमैप पेश कर दिया है. इसमें बताया गया है कि वे कैसे सुरक्षा, सिक्योरिटी और भीड़ को संभालने (Crowd Managment) के इंतजाम करेंगे. केएससीए ने वादा किया है कि वे नियम और कानून का पूरी तरह से पालन करते हुए मैचों का आयोजन करेंगे.
क्यों लगी थी स्टेडियम पर रोक?
यहां यह जानना जरूरी है कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में पिछले साल जून से ही क्रिकेट मैचों पर रोक लगी हुई थी. दरअसल, पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के आईपीएल टाइटल जीतने के बाद जश्न मनाया जा रहा था. उसी दौरान वहां भगदड़ मच गई थी. इस दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे. इस घटना ने सबको हिला कर रख दिया था, जिसके बाद वहां मैच करवाने पर बैन लगा दिया गया था. अब लगभग एक साल बाद हालात सामान्य होने पर यह बैन हटाया गया है.
300 से ज्यादा AI कैमरे करेंगे निगरानी
इस बार सुरक्षा को लेकर कोई चूक न हो, इसके लिए आरसीबी ने एक बड़ा कदम उठाया है. हाल ही में आरसीबी ने केएससीए को एक प्रस्ताव दिया था जिसमें स्टेडियम में 300 से 350 एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) वाले कैमरे लगाने की बात कही गई थी. यह नई तकनीक वाली सर्विलांस सिस्टम केएससीए और पुलिस को भीड़ संभालने में मदद करेगी. ये कैमरे रियल-टाइम में एंट्री और एग्जिट गेट्स पर नजर रखेंगे. अगर कोई बिना टिकट घुसने की कोशिश करेगा या कहीं भीड़ ज्यादा बढ़ेगी, तो यह सिस्टम तुरंत अलर्ट कर देगा. इससे लाइन लगवाने और लोगों को आराम से स्टेडियम में लाने में आसानी होगी.
4.5 करोड़ का खर्चा उठाएगी RCB
यह टेक्नोलॉजी सिर्फ भीड़ ही नहीं देखेगी, बल्कि वीडियो, ऑडियो और टेक्स्ट डेटा का एनालिसिस करके किसी भी अनहोनी को रोकने में मदद करेगी. अगर कहीं हिंसा या हंगामा होने वाला होगा, तो एआई की मदद से पुलिस को पहले ही पता चल जाएगा और वे तुरंत एक्शन ले सकेगी. रिलीज के मुताबिक, इस पूरी पहल का खर्चा आरसीबी खुद उठाएगी. इस प्रोजेक्ट पर लगभग 4.5 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. इस एडवांस टेक्नोलॉजी के आने से फैंस के लिए मैच देखना अब पहले से ज्यादा सुरक्षित और आसान हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-
WPL 2026: यूपी की लगातार दूसरी जीत, मुंबई को दी मात, मेग लेनिंग और अमेलिया केर ने बनाए नए रिकॉर्ड
U19 World Cup: वैभव ने कोहली कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, इतनी पारियों में कर दिया बड़ा खेल
गजब बेइज्जती है! BBLमें पाकिस्तान की फजीहत, स्मिथ ने बाबर को मैदान पर सुनाया, Video Viral
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले चार सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है. शैक्षणिक रूप से उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से एमए जर्नलिज्म और इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से बीजेएमसी किया है, जो उनकी विश्वसनीयता को और मजबूत करता है. वर्तमान में उनका फोकस राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों पर सटीक, विश्वसनीय और पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करने पर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










