WPL 2026: यूपी की लगातार दूसरी जीत, मुंबई को दी मात, मेग लेनिंग और अमेलिया केर ने बनाए नए रिकॉर्ड

WPL 2026 में मुबंई के खिलाफ यूपी की जीत
WPL 2026 के रोमांचक मुकाबले में यूपी वारियर्स ने मुंबई इंडियंस को 22 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. इस मैच में यूपी की कप्तान मेग लेनिंग ने 70 रन की पारी खेली. वहीं अमेलिया केर WPL में 50 विकेट लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई. जानिए मैच की पूरी डिटेल और रिकॉर्ड्स.
WPL 2026 में 17 जनवरी 2026 यानी शनिवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स (Mumbai Indians vs UP Warriorz) के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में यूपी की टीम ने जीत हासिल की. यह यूपी वारियर्स की पांच मैचों में दूसरी जीत है, जबकि दो बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को पांच मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वारियर्स ने 187 रन का विशाल स्कोर खडा किया, जिसके जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 165 रन ही बना सकी.
मेग लेनिंग और लिचफील्ड का तूफान
मैच की शुरुआत में यूपी वारियर्स को तब झटका लगा जब किरण नवगिरे बिना खाता खोले निकोला कैरी की गेंद पर आउट हो गईं. लेकिन इसके बाद कप्तान मेग लेनिंग और उनकी साथी फोबे लिचफील्ड ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 74 गेंदों में 119 रन की साझेदारी की. मेग लेनिंग ने कप्तानी पारी खेलते हुए 45 गेंदों में 70 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल थे. वहीं, लिचफील्ड ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 37 गेंदों में 61 रन जड दिए. अपनी 70 रन की पारी के साथ लेनिंग डब्ल्यूपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 50 से अधिक स्कोर (11 बार) बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने हरमनप्रीत कौर (10 बार) को पीछे छोड़ दिया है.
मुंबई के टॉप ऑर्डर ने टेक दिए घुटने
188 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही. यूपी वारियर्स की कसी हुई गेंदबाजी के सामने मुंबई के स्टार बल्लेबाज टिक नहीं पाए. हेली मैथ्यूज (13), सजीवन सजना (10), नेट साइवर-ब्रंट (15) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (18) जैसे बड़े नाम सस्ते में पवेलियन लौट गए. एक समय मुंबई का स्कोर 69 रन पर 5 विकेट हो गया था और ऐसा लग रहा था कि टीम 100 रन के अंदर ही सिमट जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अमेलिया केर और अमनजोत कौर ने पारी को संभाला.
केर और अमनजोत की कोशिश गई बेकार
मुश्किल समय में अमेलिया केर और अमनजोत कौर ने मुंबई की पारी को संभालने की कोशिश की. अमेलिया केर ने नाबाद 49 रन बनाए और अमनजोत कौर ने 41 रनों का योगदान दिया, लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं था. यूपी वारियर्स की तरफ से शिखा पांडे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 30 रन देकर 2 विकेट लिए. इसके अलावा क्रांति गौड़, सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा और क्लो ट्रायन को एक-एक विकेट मिला. यूपी की इस कसी हुई गेंदबाजी और लेनिंग की कप्तानी ने मुंबई को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और मैच 22 रन से अपने नाम कर लिया.
अमेलिया केर ने रचा इतिहास
भले ही मुंबई इंडियंस मैच हार गई, लेकिन अमेलिया केर ने गेंदबाजी में इतिहास रच दिया. यूपी की पारी का आखिरी यानी 20वां ओवर फेंकने आई केर ने कमाल कर दिया. उन्होंने इस ओवर में सिर्फ 2 रन दिए और 3 विकेट (हरलीन देओल, सोफी एक्लेस्टोन और दीप्ति शर्मा) चटकाए. इसी के साथ वह WPL इतिहास में 50 विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं. केर के नाम अब 34 मैचों में 50 विकेट हो गए हैं, जो दूसरे नंबर पर मौजूद हेली मैथ्यूज (43 विकेट) से काफी ज्यादा है. केर ने अपने 4 ओवर के कोटे में 28 रन देकर कुल 3 विकेट हासिल किए, जिससे यूपी की टीम 190 के पार नहीं जा सकी.
ये भी पढ़ें-
WPL 2026: UPW vs MI के मुकाबले में हरमनप्रीत कौर ने जीता टॉस, ऐसी है दोनों टीम की प्लेइंग XI
गजब बेइज्जती है! BBLमें पाकिस्तान की फजीहत, स्मिथ ने बाबर को मैदान पर सुनाया, Video Viral
U19 World Cup: वैभव ने कोहली कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, इतनी पारियों में कर दिया बड़ा खेल
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले चार सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है. शैक्षणिक रूप से उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से एमए जर्नलिज्म और इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से बीजेएमसी किया है, जो उनकी विश्वसनीयता को और मजबूत करता है. वर्तमान में उनका फोकस राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों पर सटीक, विश्वसनीय और पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करने पर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










