18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

U19 World Cup: वैभव ने कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, इतनी पारियों में कर दिया बड़ा खेल

U19 World Cup: युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने बांग्लादेश के खिलाफ इतिहास रच दिया है. 14 साल के वैभव ने विराट कोहली को पछाड़ते हुए यूथ वनडे में 1000 रन पूरे कर लिए हैं. टीम इंडिया की खराब शुरुआत के बीच उन्होंने 72 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को मुश्किल से बाहर निकाला.

U19 World Cup: पिछले एक साल में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का ग्राफ बहुत तेजी से ऊपर गया है. टीम इंडिया भले ही शुरुआत में लड़खड़ा गई हो, लेकिन वैभव की बैटिंग ने भारतीय फैंस को खुश होने का मौका दे दिया. उन्होंने दिखा दिया कि वो लंबी रेस के घोड़े हैं.

सूर्यवंशी ने विराट कोहली को पछाड़ा 

इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने वो कर दिखाया जो बड़े-बड़े खिलाड़ी नहीं कर पाते. उन्होंने यूथ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ दिया है. विराट ने अपने यूथ वनडे करियर में 28 मैचों की 25 पारियों में 978 रन बनाए थे. लेकिन वैभव ने ये कमाल सिर्फ 20 पारियों में कर दिखाया और 1000 से ज्यादा रन बना लिए. शतक लगाने के मामले में भी वो कोहली से आगे निकल गए हैं. वैभव के नाम अब 3 शतक हैं जबकि कोहली के नाम एक था. इतनी कम उम्र में ऐसा प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट के लिए शुभ संकेत है.

तेजी से बनाए 1000 रन 

वैभव सूर्यवंशी अब उन खास भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने यूथ वनडे में हजार रन पूरे किए हैं. वो भारत की तरफ से सबसे कम पारियों में ये मुकाम हासिल करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले शुभमन गिल ने 13 और उन्मुक्त चंद ने 17 पारियों में ये करिश्मा किया था. वैभव का नाम अब यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और विजय जोल जैसे खिलाड़ियों के साथ लिया जा रहा है. उनका 50 से ज्यादा का एवरेज बताता है कि वो कितने निरंतर हैं.

टॉस हारकर बिगड़ा खेल 

मैच की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं रही. बांग्लादेश अंडर-19 टीम के कप्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बुलावायो की पिच पर सुबह-सुबह गेंदबाजों को खूब मदद मिल रही थी. भारतीय बल्लेबाज दबाव में दिखे और रन बनाना मुश्किल हो गया था. ऐसे हालात में वैभव ने समझदारी दिखाई. उन्होंने हालात को समझा और टीम को संभालने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली. जहां बाकी बल्लेबाज फंस रहे थे, वहीं वैभव ने संयम के साथ बैटिंग की.

टीम इंडिया की खराब शुरुआत 

बांग्लादेश के खिलाफ इस अहम मैच में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. कप्तान आयुष म्हात्रे सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद वेदांत त्रिवेदी तो खाता भी नहीं खोल पाए और विहान मल्होत्रा भी 7 रन पर आउट हो गए. लगातार गिरते विकेटों से टीम इंडिया मुसीबत में फंस गई थी. बैक टू बैक विकेट गिरने से टीम दबाव में आ गई. सुपर सिक्स में जगह पक्की करने के लिए ये मैच जीतना जरूरी है, इसलिए सबकी नजरें वैभव पर टिकी थी.

संकटमोचक बने वैभव सूर्यवंशी

जब दूसरे छोर से विकेट गिर रहे थे, तब वैभव ने अभिज्ञान कुंडू के साथ मिलकर मोर्चा संभाला. उन्होंने विस्फोटक अंदाज में बैटिंग करते हुए सिर्फ 30 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. उन्होंने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया. वैभव ने 67 गेंदों का सामना करते हुए 72 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि वो बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए, लेकिन उन्होंने टीम को मुसीबत से निकाल दिया था. अमेरिका के खिलाफ पिछले मैच में भी उन्होंने दमदार बैटिंग की थी.

ये भी पढ़ें-

गजब बेइज्जती है! BBLमें पाकिस्तान की फजीहत, स्मिथ ने बाबर को मैदान पर सुनाया, Video Viral

WPL 2026: UPW vs MI के मुकाबले में हरमनप्रीत कौर ने जीता टॉस, ऐसी है दोनों टीम की प्लेइंग XI

Vijay Hazare Trophy: बिना टॉप प्लेयर्स के भी फाइनल में सौराष्ट्र और विदर्भ, होगी टाइटल की टक्कर

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले चार सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है. शैक्षणिक रूप से उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से एमए जर्नलिज्म और इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से बीजेएमसी किया है, जो उनकी विश्वसनीयता को और मजबूत करता है. वर्तमान में उनका फोकस राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों पर सटीक, विश्वसनीय और पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करने पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel