AUS vs ENG: एशेज 2025-26 (Ashes 2025-26) सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह मौजूदा दौर के सबसे भरोसेमंद टेस्ट बल्लेबाजों में क्यों गिने जाते हैं. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जा रहे इस मुकाबले में खराब शुरुआत के बाद रूट ने जिम्मेदारी संभाली और अर्धशतक जमाकर न सिर्फ टीम को सहारा दिया बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड्स की ओर भी कदम बढ़ा दिए. इस पारी ने इंग्लैंड को मुश्किल हालात से बाहर निकाला और रूट का नाम एक बार फिर क्रिकेट इतिहास के खास पन्नों में दर्ज हो गया.
इंग्लैंड की खराब शुरुआत
सिडनी टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि यह फैसला शुरुआत में सही साबित नहीं हुआ. टीम ने महज 57 रन के स्कोर पर अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए. जैक क्रॉली, बेन डकेट और जैकब बेथल सस्ते में आउट हो गए. शुरुआती झटकों के कारण इंग्लैंड दबाव में आ गया और ऐसा लगने लगा कि ऑस्ट्रेलिया मैच पर जल्दी पकड़ बना लेगा.
जो रूट और हैरी ब्रूक की अहम साझेदारी
टीम के मुश्किल हालात में जो रूट ने युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को लंबा स्पेल करने पर मजबूर किया. रूट ने संयम के साथ बल्लेबाजी की जबकि ब्रूक ने मौके पर आक्रामक शॉट्स लगाए. इस साझेदारी ने इंग्लैंड को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया और टीम का स्कोर मजबूत आधार पर खड़ा हो सका.
नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए ऐतिहासिक रिकॉर्ड
अपने अर्धशतक के साथ ही जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर चार की पोजीशन पर एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. यह उनकी इस स्थान पर 66वीं फिफ्टी या उससे ज्यादा की पारी थी. इसके साथ ही उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया. अब इस लिस्ट में रूट सिर्फ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और जैक कैलिस से पीछे हैं. सचिन ने नंबर चार पर 102 जबकि कैलिस ने 71 फिफ्टी प्लस पारियां खेली हैं.
टेस्ट में सबसे ज्यादा अर्धशतक की दौड़
सिडनी टेस्ट में लगाया गया यह अर्धशतक जो रूट के टेस्ट करियर का 67वां अर्धशतक रहा. इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए. उन्होंने वेस्टइंडीज के शिवनारायण चन्द्रपॉल को पीछे छोड़ा जिनके नाम 66 अर्धशतक थे. अब रूट सचिन तेंदुलकर के 68 अर्धशतकों के रिकॉर्ड से सिर्फ एक कदम दूर हैं. मौजूदा फॉर्म को देखते हुए विशेषज्ञ मानते हैं कि वह इसी टेस्ट में इस रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं.
सचिन के कुल टेस्ट रनों का रिकॉर्ड अभी दूर
हालांकि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में जो रूट अभी सचिन तेंदुलकर से काफी पीछे हैं. रूट अब तक टेस्ट में 13849 रन बना चुके हैं जबकि सचिन के नाम 15921 रन दर्ज हैं. यानी रूट को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अभी 2072 रन और बनाने होंगे. एशेज 2025-26 की शुरुआत में उम्मीद थी कि रूट इस सीरीज में यह कारनामा कर लेंगे लेकिन शुरुआती चार टेस्ट में सिर्फ एक शतक लगने के कारण यह सपना अभी अधूरा है.
ये भी पढ़ें-
AUS vs ENG: इस अंग्रेज बल्लेबाज को लगता है स्टार्क से डर, आउट के आंकड़े चौंकाने वाले
AUS vs ENG: बॉन्डी बीच हमले के नायकों का सम्मान, सिडनी टेस्ट से पहले दिया गार्ड ऑफ ऑनर, देखें Video

