7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उसके माइंडसेट के ऊपर कौन ध्यान रखेगा? न्यूजीलैंड के खिलाफ रुतुराज का सेलेक्शन नहीं होने पर भड़के अश्विन

Ravichandran Ashwin on Ruturaj Gaikwad: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम से रुतुराज गायकवाड के बाहर होने पर बहस तेज है. शतक के बावजूद चयन नहीं हुआ. रविचंद्रन अश्विन ने उनका समर्थन किया और कहा कि टीम इंडिया में जगह बनाना मुश्किल है. उन्होंने पंत और गायकवाड की तुलना करते हुए चयन पर सवाल भी उठाए.

Ravichandran Ashwin on Ruturaj Gaikwad: BCCI की चयन समिति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया तो कई फैसलों ने बहस छेड़ दी. सबसे ज्यादा चर्चा महाराष्ट्र के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) को टीम से बाहर रखने को लेकर हुई. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली सीरीज में शतक लगाने के बावजूद उनका नाम टीम में नहीं आया. वहीं चोट से उबर रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की वापसी हुई और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) तीसरे ओपनर के तौर पर बने रहे. इस फैसले पर अब सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने खुलकर अपनी राय रखी है और गायकवाड का हौसला बढ़ाया है.

चयन पर उठा सवाल

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम में रुतुराज गायकवाड का नाम नहीं देखकर फैंस हैरान रह गए. गायकवाड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में शानदार शतक लगाकर अपनी दावेदारी मजबूत की थी. इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें न सिर्फ मुख्य टीम से बाहर रखा बल्कि स्टैंडबाय में भी शामिल नहीं किया. चयन समिति ने चोट से लौट रहे श्रेयस अय्यर को तरजीह दी और तीसरे ओपनर के रूप में यशस्वी जायसवाल पर भरोसा जताया.

गायकवाड का वनडे सफर

रुतुराज गायकवाड ने साल 2022 में भारत के लिए वनडे डेब्यू किया था. इसके बाद से उन्हें लगातार मौके नहीं मिले. अब तक वह सिर्फ नौ वनडे मैच खेल पाए हैं. इन मैचों में उन्होंने 228 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. उनका औसत 28.50 का रहा है. आंकड़े बहुत बड़े नहीं हैं लेकिन सीमित मौकों में उन्होंने अपनी काबिलियत जरूर दिखाई है.

अश्विन ने बढ़ाया हौसला

टीम से बाहर होने के बाद गायकवाड के समर्थन में रविचंद्रन अश्विन सामने आए. उन्होंने सोशल मीडिया पर गायकवाड के लिए प्रेरणादायक संदेश लिखा. अश्विन ने कहा कि भारतीय टीम में जगह बनाना आसान नहीं है और प्रतिस्पर्धा बहुत कड़ी है. उन्होंने गायकवाड को सलाह दी कि हालात चाहे जैसे भी हों मेहनत करते रहो और कभी हार मत मानो. अश्विन का यह संदेश साफ तौर पर बताता है कि सीनियर खिलाड़ी भी गायकवाड की काबिलियत को समझते हैं.

पंत बनाम गायकवाड की बहस

अपने शो ऐश की बात (Ash ki Baat) में अश्विन ने चयन को लेकर खुलकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि गायकवाड को टीम में रखा जा सकता था. अश्विन के अनुसार असली मुकाबला ऋषभ पंत और गायकवाड के बीच था. श्रेयस अय्यर की वापसी को उन्होंने सही बताया. अश्विन का मानना है कि पंत सफेद गेंद क्रिकेट में टॉप तीन बल्लेबाज के तौर पर ज्यादा उपयुक्त हैं न कि मिडिल ऑर्डर में. उनके अनुसार गायकवाड चार या पांच नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए स्पिन और तेज गेंदबाजी दोनों को अच्छे से खेल सकते हैं.

भविष्य की राह और कड़ी प्रतिस्पर्धा

अश्विन ने यह भी कहा कि गायकवाड को लंबा मौका तभी मिल पाएगा जब रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी संन्यास लेंगे. मौजूदा समय में टीम इंडिया में प्रतिभा की भरमार है और हर जगह कड़ी टक्कर है. उन्होंने कोहली के शुरुआती दिनों का उदाहरण देते हुए बताया कि उस समय प्रतिस्पर्धा इतनी ज्यादा नहीं थी. आज हालात बिल्कुल अलग हैं. हर खिलाड़ी को खुद को बार बार साबित करना पड़ता है. गायकवाड के लिए राह मुश्किल जरूर है लेकिन उनकी बल्लेबाजी की गुणवत्ता उन्हें आगे जरूर ले जाएगी.

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का स्क्वाड:- शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान)*, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल.

ये भी पढ़ें-

क्या BCCI शमी और गायकवाड़ समेत इन 5 खिलाड़ियों के साथ कर रहा नाइंसाफी! नहीं मिला वनडे में मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित-कोहली धूम मचाने को तैयार

BCCI ने Mohammed Shami से किया किनारा, गायकवाड़ को करना होगा इंतजार, ईशान किशन का क्या

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel