23.1 C
Ranchi
Advertisement

एलिमिनेटर में धुआंधार पारी खेलने के बाद भी खुश नहीं हैं रोहित शर्मा, कहा- ये हुआ होता तो अच्छा लगता

IPL 2025 Eliminator GT vs MI: आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर में रोहित शर्मा ने 50 गेंदों में 81 रन की शानदार पारी खेलकर मुंबई इंडियंस को 20 रन से जीत दिलाई. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और टीम को क्वालिफायर-2 में जगह मिली. मैच के बाद रोहित ने कहा कि वह चाहते थे कि इस सीजन में और भी अर्धशतक बना पाते.

IPL 2025 Eliminator GT vs MI: रोहित शर्मा यूं ही नहीं बड़े मैचों के खिलाड़ी माने जाते हैं. आईपीएल 2025 के अहम एलिमिनेटर मैच में उन्होंने अपनी टीम मुंबई इंडियंस (MI) को आगे से लीड करते हुए शानदार पारी खेली. मुल्लांपुर में खेले गए हाई-स्कोरिंग एलिमिनेटर मुकाबले में ‘हिटमैन’ ने एक बार फिर बड़ा मैच खेलते हुए 50 गेंदों में 81 रन की शानदार पारी खेली और टीम को 20 रन से जीत दिलाकर पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ क्वालिफायर-2 का टिकट दिलाया. उन्हें शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया. गुजरात टाइटंस (GT) को हराकर क्वालिफायर-2 में पहुंचने के बाद टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि वह चाहते थे कि इस सीजन में और ज्यादा अर्धशतक लगाते.

मैच के बाद रोहित ने अपनी बल्लेबाजी पर बात करते हुए कहा, “मेरे नाम सिर्फ चार फिफ्टी हैं. और होतीं तो अच्छा लगता. लेकिन यह टीम के लिए एक शानदार दिन था. मुझे पता है कि एलिमिनेटर जैसे मैचों की अहमियत क्या होती है. हमें अगला कदम उठाना था और टीम ने मिलकर बेहतरीन प्रयास किया. जब मैं खेलता हूं तो अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं. आज थोड़ी किस्मत भी थी, कैच छूटे, लेकिन फिर भी आपको टिक कर खेलना होता है.” (Rohit Sharma Statement after MI won IPL Eliminator vs GT.)

किस्मत वाला रहा और उसका फायदा उठाया- रोहित

इस सीजन रोहित ने अब तक 14 मैचों में 31.53 की औसत और 150.18 की स्ट्राइक रेट से 410 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं. वह टीम के लिए सूर्यकुमार यादव (673 रन) के बाद दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं. रोहित ने माना कि दूसरी पारी में ओस के कारण गेंदबाजी मुश्किल हो गई थी लेकिन टीम के गेंदबाजों ने संयम बनाए रखा. उन्होंने आगे कहा, “सच कहूं तो मैंने टूर्नामेंट में पहले भी ऐसे शॉट खेले हैं और आउट हुआ हूं. लेकिन आज किस्मत साथ थी और कैच छूटे. इसके बावजूद आपको लय बनाए रखनी होती है. मैं बस उसी पर फोकस कर रहा था. हमारी शुरुआत बेहतरीन रही और हमने उसका फायदा उठाया.” 

जॉनी को देखकर लगा ही नहीं कि उसका पहला मैच है

रोहित शर्मा ने गेंदबाजों और आईपीएल 2025 में जॉनी बेयरस्टो के डेब्यू मैच में प्रदर्शन पर तारीफ करते हुए आगे कहा, “ओस आने के साथ यह चुनौतीपूर्ण होने वाला था. गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया. जॉनी मैंने उन्हें कई वर्षों से दूसरी तरफ से खेलते हुए देखा है. हम जानते हैं कि उनमें क्या गुण हैं. इस प्रारूप में खेलने का बहुत अनुभव है. ऐसा कभी नहीं लगा कि वह पहला गेम खेल रहा है. हमें शुरुआत मिली और हमने उसका फायदा उठाया.”

IPL 2025 Eliminator GT vs MI मैच का हाल

मैच में MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉनी बेयरस्टो (22 गेंदों में 47 रन) और रोहित की साझेदारी से तेज शुरुआत की. सूर्यकुमार यादव (33), तिलक वर्मा (25) और हार्दिक पंड्या (22*) की छोटी लेकिन उपयोगी पारियों की मदद से मुंबई ने 228/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में GT की ओर से साई सुदर्शन (80 रन) ने शानदार पारी खेली और टीम को मुकाबले में बनाए रखा, लेकिन अंत में मुंबई की सटीक गेंदबाज़ी के आगे टीम 208/6 तक ही पहुंच सकी और टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

अब मुंबई इंडियंस क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स से 1 जून को अहमदाबाद में भिड़ेगी और जीतने वाली टीम फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना 3 जून को करेगी.

IPL 2025 एलिमिनेटर जीतने के बाद गदगद हार्दिक पांड्या, बुमराह को लक्जरी बताते हुए इससे की तुलना

हम पूरी तरह मैच में थे, लेकिन…, शुभमन गिल ने गिनाए GT के हार के कारण, इनको दिया दोष

जहां कोहली हुए फेल, वहीं रोहित ने बना डाला बड़ा कीर्तिमान, IPL में ऐसा करने वाले पहले भारतीय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel