28.1 C
Ranchi
Advertisement

जहां कोहली हुए फेल, वहीं रोहित ने बना डाला बड़ा कीर्तिमान, IPL में ऐसा करने वाले पहले भारतीय

MI vs GT: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. उन्होंने इस मुकाबले में 50 गेंद पर 81 रनों की बेजोड़ पारी खेली और आईपीएल में 7000 रनों के माइलस्टोन को पार कर लिया. इसके साथ ही उनके नाम 300 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. आईपीएल में ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय हैं.

MI vs GT: मुंबई इंडियंस (MI) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में 300 छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. वह पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में 300 या उससे अधिक छक्के लगाए हो. रोहित ने यह कारनामा इस सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए किया. एक ओर जहां, इस सीजन के प्लेऑफ के पहले मुकाबले क्वालीफायर वन में विराट कोहली (Virat Kohli) का खराब फॉर्म जारी रहा और वह केवल 12 रन बनाकर आउट हो गए, वहीं, दूसरी ओर रोहित ने 50 गेंद पर 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. विराट प्लेऑफ के मुकाबलों में अक्सर जल्दी आउट होते आए हैं. Rohit Sharma became first Indian to hit 300 sixes in IPL

टी20 में रोहित के नाम 12000 रन

जीटी के खिलाफ पहले 2 छक्के लगाने के साथ ही रोहित शर्मा के 300 छक्के पूरे हो गए. सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों की रैंकिंग में रोहित से आगे एकमात्र खिलाड़ी क्रिस गेल हैं, जिनके नाम 151 मैचों में 357 छक्के हैं. रोहित के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली का नंबर आता है. रोहित के लिए यह सीजन रिकॉर्डों से भरा रहा है, जिसमें मुंबई इंडियंस के इस तावीज ने पिछले महीने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 12,000 रनों का आंकड़ा पार किया था. वह टी-20 में 12000 रन का आंकड़ा पार करने वाले आठवें बल्लेबाज भी हैं.

आईपीएल में रोहित ने पूरे किए 7000 रन

रोहित शर्मा ने आज के मुकाबले में 7000 आईपीएल रनों का आंकड़ा भी पार किया. इससे पहले रोहित सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी बने थे. इस सीजन में रोहित ने मुंबई इंडियंस के लिए 14 पारियों में 30.67 की औसत से 368 रन बनाए हैं. उनकी सबसे विनाशकारी पारी एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आई, जब उन्होंने सिर्फ 50 गेंदों पर 81 रन बनाकर उनके गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा दी. रोहित की इस पारी के दम पर एमआई ने जीटी के सामने जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य रखा. हाल ही में एक साक्षात्कार में उन्होंने लीग में अपनी बल्लेबाजी शैली के बारे में खुलकर बात की.

पावर हिटिंग पसंद है रोहित को

रोहित ने पत्रकार विमल कुमार को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘ मैं गेम नहीं बदलूंगा! टीम ने मुझे एक भूमिका दी है, मैं उसे निभाना जारी रखूंगा. माइलस्टोन वाला गेम नहीं है मेरा. मेरा ध्यान रन बनाने पर है. रन बनाना किसे पसंद नहीं है? मुझे तो बिल्कुल पसंद है. मैं इसे सालों से दोहरा रहा हूं. यही जवाब दोहराते-दोहराते परेशान हो चुका हूं. बेशक, जब आप रन नहीं बना पाते हैं तो निराश होते हैं. जब ऐसा होता है तो आपको दुख होता है. लेकिन मैं अपना खेल नहीं छोड़ना चाहता. मुझे पता है कि यह बहुत जोखिम भरा है, आप आउट हो जाएंगे. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मुझे इस बात की परवाह नहीं है.’

ये भी पढ़ें…

‘सभी प्रारूपों में खेलना मुश्किल’, जसप्रीत बुमराह ने चयनकर्ताओं को दी बड़ी सलाह

‘किसी भी कीमत पर MI को रोको’, अश्विन ने कहा – फाइनल में इनको नहीं हरा सकती RCB

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel