24.1 C
Ranchi
Advertisement

हम पूरी तरह मैच में थे, लेकिन…, शुभमन गिल ने गिनाए GT के हार के कारण, इनको दिया दोष

IPL 2025 GT vs MI: आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर में मुंबई ने रोहित शर्मा (81) और बेयरस्टो (47) की धमाकेदार पारियों से 228/5 का स्कोर खड़ा किया. साई सुदर्शन के 80 रनों के बावजूद गुजरात टाइटंस 208/6 तक ही पहुंच सकी और टूर्नामेंट से बाहर हो गई. कप्तान शुभमन गिल ने हार का कारण तीन आसान कैच छोड़ना बताया, जिससे मुंबई को बड़ा स्कोर बनाने का मौका मिला. (Shubman Gill Statement after GT lost Eliminator vs MI)

IPL 2025 Eliminator GT vs MI: आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में आखिरकार मुंबई ने दिखा दिया कि जब वह लय में आती है, तो क्या कर सकती है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने रोहित शर्मा (50 गेंद में 81) और जॉनी बेयरस्टो (22 गेंद में 47) की पारियों के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 228 रन बनाये. जवाब में आईपीएल के इस सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले साइ सुदर्शन के 49 गेंद में 80 रन के बावजूद गुजरात की टीम छह विकेट पर 208 रन ही बना सकी और टूर्नामेंट से बाहर हो गई. गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने आईपीएल के 18वें सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद कहा कि तीन आसान कैच छोड़ना उनकी टीम को भारी पड़ गया, जिसकी वजह से वे मुंबई को 210 रनों तक सीमित नहीं कर सके जो इस पिच पर एक औसत स्कोर माना जा सकता था.

मैच के बाद गिल ने कहा, “यह शानदार मुकाबला था और हम पूरी तरह उसमें बने हुए थे. आखिरी 3-4 ओवर हमारे पक्ष में नहीं गए, लेकिन यह अब भी एक अच्छा मैच था. जब आप तीन आसान कैच छोड़ते हैं, तो गेंदबाजों के लिए चीजें और कठिन हो जाती हैं. हमारे लिए 210 का स्कोर इस पिच पर बराबरी का होता. यहां तक कि आखिरी ओवर में भी हम यही बात कर रहे थे अगर एक-दो छक्के कम लगते, तो बहुत फर्क पड़ता.” लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान शुभमन गिल जल्दी आउट हो गए. उसके बाद साई सुदर्शन और वाशिंगटन सुंदर ने पारी को संभाला. गिल ने कहा, “संदेश साफ था (साई और वाशिंगटन के लिए) जो खेल आप खेलना चाहते हो, वही खेलो. दोनों का लक्ष्य सिर्फ जीत दिलाना था. ओस के कारण विकेट हमारे लिए थोड़ा आसान हो गया था.” (Shubman Gill Statement after GT lost Eliminator vs MI.)

गुजरात टाइटंस ने लीग स्टेज के पहले हिस्से में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन टूर्नामेंट दोबारा शुरू होने के बाद वे लय खो बैठे और चार में से तीन मुकाबले हार गए. हालांकि इस हार के बावजूद गिल ने सीज़न की सकारात्मक बातों पर ज़ोर दिया, खासकर साई सुदर्शन के शानदार प्रदर्शन को लेकर, जिन्होंने 15 मैचों में 759 रन बनाए. गिल ने अंत में कहा, “हमारे लिए कई सकारात्मक चीजें रहीं. भले ही आखिरी 2-3 मैच हमारे हक में नहीं गए, लेकिन सभी खिलाड़ियों को श्रेय जाता है, खासकर साई को उन्होंने इस सीजन हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया.”

GT vs MI Eliminator मैच का हाल कैसा रहा

मोहाली के मुल्लांपुर में हुए इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को 20 रन से मात दी. मैच के दौरान भले ही पलड़ा दोनों ओर झूलता रहा, लेकिन साई सुदर्शन के आउट होते ही साफ हो गया था कि जीत मुंबई की झोली में जा चुकी है. पहले गेंदबाजी करते हुए गुजरात ने शुरुआत में ही मौके गंवा दिए. दूसरे ओवर में जेराल्ड कोट्ज़ी ने रोहित शर्मा का कैच छोड़ दिया, जब वे सिर्फ तीन रन पर थे. अगले ही ओवर में कुसल मेंडिस ने रोहित को एक और जीवनदान दिया, जब वह 12 रन पर थे पर गेंद उनके हाथ से फिसल गई.

जोस बटलर की जगह टीम में शामिल किए गए मेंडिस ने 12वें ओवर में सूर्यकुमार यादव का भी आसान कैच छोड़ दिया. उस समय सूर्यकुमार ने बल्ला घुमाकर गेंद को किनारे से विकेटकीपर की दिशा में भेजा था, लेकिन मेंडिस कैच नहीं लपक सके. रोहित ने फिर 81 रन (50 गेंदों में) की धमाकेदार पारी खेली, जबकि सूर्या ने 33 रन बनाए. मुंबई की पारी के आखिरी ओवरों में कप्तान हार्दिक पंड्या ने तीन छक्के जड़ते हुए टीम का स्कोर 228/5 तक पहुंचा दिया, जिससे गुजरात की मुश्किलें और बढ़ गईं.

साई की पारी नहीं आई काम, गुजरात हुई बाहर

मुंबई के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत खराब रही. शुभमन गिल खुद सिर्फ 1 रन (2 गेंद) बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने, जिन्हें शुरुआती ओवरों में विकेट निकालने के लिए जाना जाता है. इसके बाद साई सुदर्शन और वाशिंगटन सुंदर ने 84 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला. सुदर्शन ने 49 गेंदों में 80 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन 16वें ओवर में रिचर्ड ग्लीसन की गेंद पर स्कूप खेलने के चक्कर में बोल्ड हो गए. इसके बाद गुजरात का कम अनुभव वाला मिडिल ऑर्डर ढह गया और टीम को 20 रन से हार झेलनी पड़ी. इस हार के साथ गुजरात टाइटंस रविवार को अहमदाबाद में अपने घरेलू मैदान पर क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स से भिड़ने का मौका गंवा बैठी.

IPL से बाहर होने के बाद अब यहां जाएंगे खेलने, KL Rahul ने BCCI को भेजा संदेश

Asian Athletics Championships: पराली की बोरी पर की ट्रेनिंग, अब 18 साल की उम्र में जीता गोल्ड

जहां कोहली हुए फेल, वहीं रोहित ने बना डाला बड़ा कीर्तिमान, IPL में ऐसा करने वाले पहले भारतीय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel