Vaibhav Suryavanshi: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से जब पूछा गया कि जब 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने आईपीएल (IPL) मैच के बाद उनके पैर छुए तो उन्हें कैसा लगा, तो उन्होंने ईमानदारी से यह बात स्वीकार की कि उन्हें लगा कि वह अब बूढ़े हो गए हैं. आईपीएल के इस सीजन में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी धोनी ने लीग के इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी वैभव का सामना किया और सीएसके बनाम आरआर के बीच रोमांचक मुकाबले के बाद 14 वर्षीय खिलाड़ी ने आईपीएल और भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. दोनों टीमें इस सप्ताह की शुरुआत में मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने हुई थीं. Vaibhav Suryavanshi made Dhoni old man by touching his feet Mahi admitted
वैभव ने दो बार छुए धोनी के पैर
उस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने 33 गेंदों में 57 रनों की शानदार पारी खेलकर राजस्थान रॉयल्स को 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में मदद की थी. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टूर्नामेंट के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी धोनी के सामने अपनी बल्लेबाजी का हुनर दिखाया. मैच के बाद, हाथ मिलाने के दौरान, थोड़ी बातचीत के हुई और सूर्यवंशी ने धोनी के पैर छु लिए. किशोर बल्लेबाज बाद में टीम के ड्रेसिंग रूम के पास एक बार फिर CSK कप्तान के पास पहुंचे और जाने से पहले विनम्रतापूर्वक उनके पैर छुए.
Vaibhav Suryavanshi touching MS Dhoni's feet in the dressing room.❤️🥹
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 22, 2025
– DHONI IS AN EMOTION..!!!! 🐐pic.twitter.com/lXeJ8F1aIu
धोनी को महसूस हुआ कि उनकी उम्र हो गई है
रविवार को सीएसके के सीजन के अंतिम मैच के बाद धोनी से इस घटना के बारे में पूछा गया. मैच के बाद हर्षा भोगले ने उनसे पूछा, ‘जब वैभव सूर्यवंशी जैसा कोई व्यक्ति आपसे मिलता है और आपके पैर छूता है तो कैसा लगता है?’ धोनी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘हां, निश्चित रूप से, आप बूढ़े महसूस करते हैं.’ सीएसके के दिग्गज कप्तान ने टीम बस की एक घटना को याद किया जब उन्होंने 18 वर्षीय आंद्रे सिद्धार्थ उम्र देखा तो उस समय भी उन्हें बूढ़ा महसूस हुआ था. उन्होंने कहा, ‘यह मत भूलिए कि मेरी टीम में आंद्रे (सिद्धार्थ) भी हैं. मैं आखिरी सीट पर बैठा था और वह ठीक मेरे बगल में था. मैं उनसे बातचीत कर रहा था. वह मुझसे ठीक 25 साल छोटे हैं, इससे मुझे उस समय भी लगा कि मैं वाकई बूढ़ा हो गया हूं.’
आईपीएल भविष्य को लेकर एमएस धोनी ने चुप्पी साधी
आज के मैच के बाद धोनी ने आईपीएल में अपने भविष्य के बारे में कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा, ‘मेरे पास फैसला करने के लिए 4-5 महीने हैं, कोई जल्दबाजी नहीं है. मुझे बस फिट रहने की जरूरत है. आपको हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है. अगर क्रिकेटर अपने प्रदर्शन के लिए रिटायर होने लगेंगे, तो उनमें से कुछ 22 साल की उम्र में रिटायर हो जाएंगे. मैं रांची वापस जाऊंगा, कुछ बाइक राइड का आनंद लूंगा. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैंने खेल खत्म कर दिया है, मैं यह भी नहीं कहूंगा कि मैं वापस आ रहा हूं. मैं इस बारे में सोचूंगा और फिर फैसला करूंगा.’
ये भी पढ़ें…
MS Dhoni की CSK 83 रन से जीत के साथ हो गई विदा, अब अगले सीजन की तैयारी
टेस्ट कप्तान बनाए जाने के बाद शुभमन गिल का पहला रिएक्शन, कहा- बड़ी जिम्मेदारी…
पुजारा ने नये टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को दी चेतावनी, इंग्लैंड दौरे को लेकर कह दी बड़ी बात