25.6 C
Ranchi
Advertisement

MS Dhoni की CSK 83 रन से जीत के साथ हो गई विदा, अब अगले सीजन की तैयारी

CSK vs GT: एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 83 रनों से हराकर अपने अभियान का समापन किया. सीएसके ने रविवार को इस सीजन का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया. उन्होंने 20 ओवर में 231 रन बना डाले और गुजरात टाइटंस को 83 रन कम पर ही रोक दिया. सीएसके के गेंदबाज अंशुल कंबोज और खलील अहमद ने जीटी की बल्लेबाजी लाइनअप को तहस नहस कर दिया.

CSK vs GT: युवा बल्लेबाजों डेवाल्ड ब्रेविस और उर्विल पटेल की शानदार बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रविवार को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस (GT) को 83 रनों से हराकर अपने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अभियान का अंत किया. सीएसके ने चार जीत और 10 हार के साथ अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर रहकर सीजन खत्म किया, जिससे उनके आठ अंक रहे. वहीं, गुजरात टाइटंस नौ जीत और पांच हार के साथ 18 अंक लेकर शीर्ष पर बनी हुई है. 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने कुछ आकर्षक शॉट्स के साथ की. हालांकि, उर्विल पटेल ने स्लिप पर शानदार कैच लेकर गिल को 13 रन (9 गेंद) पर आउट कर दिया. जीटी 2.3 ओवर में 24/1 पर थी. MS Dhoni CSK bid farewell with a victory of 83 runs

अंशुल कंबोज और खलील ने जीटी को दिया बड़ा झटका

अंशुल कंबोज और खलील अहमद ने जीटी को करारा झटका दिया. खलील ने अंशुल की मदद से जोस बटलर (5 रन, 7 गेंद) को आउट किया, जबकि अंशुल ने शेरफेन रदरफोर्ड को चार गेंदों में शून्य पर पवेलियन भेजा. जीटी 4.3 ओवर में 30/3 पर थी. छह ओवर के बाद जीटी 35/3 थी, जिसमें शाहरुख खान (0) और सुदर्शन (15) नाबाद थे. जीटी ने 7.4 ओवर में 50 रन का आंकड़ा पार किया. 10वें ओवर में शाहरुख और सुदर्शन ने बड़े शॉट्स लगाकर दबाव कम किया और स्कोर 85/3 तक पहुंचाया, जिसमें सुदर्शन (41) और शाहरुख (19) नाबाद थे. हालांकि, अगले ओवर में रवींद्र जडेजा ने दोहरा झटका दिया, उन्होंने शाहरुख (19 रन, 15 गेंद, दो चौके) और सुदर्शन (41 रन, 28 गेंद, छह चौके) को आउट कर जीटी को 86/5 पर ला दिया.

नहीं चले गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज

जीटी ने 12.1 ओवर में 100 रन पूरे किए. स्पिन गेंदबाजों ने जीटी को और झटके दिए, नूर अहमद ने राशिद खान को 12 रन (8 गेंद) पर आउट किया. जीटी 12.5 ओवर में 105/6 थी. मथीशा पथिराना ने जेराल्ड कोएत्जी को 5 रन पर बोल्ड किया, जिससे जीटी 13.4 ओवर में 110/7 पर सिमट गई. नूर ने राहुल तेवतिया को 14 रन (10 गेंद) पर आउट किया, जिसके बाद जीटी 15.3 ओवर में 126/8 थी. नूर ने अपना तीसरा विकेट अरशद खान (20 रन) के रूप में लिया, जिससे जीटी 17.3 ओवर में 142/9 पर थी. जीटी की पारी 18.3 ओवर में 147 रन पर सिमट गई, जिसमें एमएस धोनी ने साई किशोर (3 रन) का कैच लिया. नूर (3/21) और अंशुल (3/13) सीएसके के शीर्ष गेंदबाज रहे, जबकि जडेजा ने भी 2/17 के आंकड़े के साथ योगदान दिया.

इससे पहले, डेवोन कॉनवे और डेवाल्ड ब्रेविस की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के 67वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 20 ओवर में 230/5 का स्कोर खड़ा किया. यह सीएसके का इस सीजन का सर्वोच्च स्कोर था. सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. आयुष म्हात्रे और डेवोन कॉनवे ने पारी की शुरुआत की. पहले ओवर में जीटी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कसी हुई गेंदबाजी की, लेकिन दूसरे ओवर में म्हात्रे ने अरशद खान पर हमला बोला और 28 रन बटोरे. म्हात्रे 34 रन (17 गेंद, तीन चौके, तीन छक्के) बनाकर आईपीएल 2025 के पर्पल कैप धारक प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने. उर्विल पटेल ने कॉनवे के साथ पारी को आगे बढ़ाया.

सीएसके ने पांचवें ओवर में 50 रन पूरे किए और पावरप्ले 68/1 पर खत्म किया, जिसमें कॉनवे 14 (11) और उर्विल 11 (8) पर थे. यह सीएसके का इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ पावरप्ले स्कोर था. उर्विल 37 रन (19 गेंद, चार चौके, दो छक्के) बनाकर साई किशोर का शिकार बने। शिवम दुबे ने मध्य में कॉनवे का साथ दिया, लेकिन 13वें ओवर में लॉन्ग-ऑन पर 17 रन (8 गेंद, दो छक्के) बनाकर आउट हो गए. इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने कॉनवे के साथ पारी को संभाला. सीएसके ने 13वें ओवर के अंत तक 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया. अगले ओवर में कॉनवे ने राशिद खान की गेंद पर छक्का लगाकर अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया, लेकिन अगली ही गेंद पर 52 रन (35 गेंद, छह चौके, दो छक्के) बनाकर बोल्ड हो गए. रवींद्र जडेजा ने ब्रेविस का साथ दिया. 16 ओवर के बाद सीएसके 173/4 थी, जिसमें जडेजा 7 (9) और ब्रेविस 15 (8) पर थे। ब्रेविस और जडेजा ने 17वें ओवर में जीटी के तेज गेंदबाज जेराल्ड कोएत्जी के खिलाफ 14 रन बटोरे. सीएसके ने 18वें ओवर में 200 रन का आंकड़ा पार किया, जो इस सीजन में उनकी पहली पारी में पहला 200+ स्कोर था. ब्रेविस ने 19 गेंदों में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया. ब्रेविस और जडेजा ने 19वें ओवर में सिराज की गेंदों पर 20 रन बटोरे. सीएसके ने 20 ओवर में 230/5 का स्कोर बनाया.

ये भी पढ़ें…

प्लेऑफ में टॉप 2 की रेस में पंजाब बनाम मुंबई, देखें आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी

IPL 2025: RCB की खुशी हुई दोगुनी, प्लेऑफ से पहले लौट आया मैच विनर खिलाड़ी

‘क्रिकेट खेलना शुरू…’, कप्तान बनने के बाद पहली बार बोले शुभमन गिल, कर दी बड़ी घोषणा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel