25.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘क्रिकेट खेलना शुरू…’, कप्तान बनने के बाद पहली बार बोले शुभमन गिल, कर दी बड़ी घोषणा

Shubman Gill First Reaction after Test Captaincy Announced: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी गई है. गिल ने टेस्ट कैप्टन बनने के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है.

Shubman Gill First Reaction after Test Captaincy Announced: भारतीय टेस्ट टीम अब एक नए दौर में प्रवेश कर रही है. इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई ने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी है. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए गिल के कंधों पर दिया कार्यभार काफी बड़ा है, उन्हें इसके साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत भी करनी है. एक बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर गिल ने अपना पहला रिएक्शन दिया है.  शुभमन गिल ने कहा है कि जब वह छोटे थे, तो उनका सपना भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना था और अब उन्हें इस सबसे लंबे फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी मिलना एक बड़े सम्मान की बात है. शनिवार को उन्हें आधिकारिक रूप से भारत की टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया, यह पद रोहित शर्मा के हाल ही में संन्यास लेने के बाद खाली हुआ था.

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक छोटा वीडियो साझा किया, जिसमें गिल ने कहा कि टेस्ट टीम की कप्तानी करना “एक बड़ी जिम्मेदारी” है. 25 वर्षीय गिल ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में कभी कप्तानी नहीं की है, लेकिन वह भारत की टी20 टीम की कप्तानी कर चुके हैं और सीमित ओवरों के प्रारूप में टीम के उपकप्तान भी हैं. गिल ने वीडियो में कहा, “जब कोई बच्चा क्रिकेट खेलना शुरू करता है, तो उसका सपना होता है कि वह भारत के लिए खेले. सिर्फ भारत के लिए खेलना नहीं, बल्कि लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट खेलना. अब मुझे यह अवसर मिला है, यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है और जैसा आपने कहा, यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.”

शुभमन गिल भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करने वाले 37वें खिलाड़ी बन गए हैं. साथ ही वह मंसूर अली खान पटौदी, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और रवि शास्त्री के बाद इस भूमिका को निभाने वाले पांचवें सबसे युवा कप्तान हैं. टेस्ट कप्तान के तौर पर गिल की पहली जिम्मेदारी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होगी, जो 20 जून से शुरू हो रही है. वह एक ऐसी टीम का नेतृत्व करेंगे, जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ी नहीं होंगे. इन सभी ने हाल ही में रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास लिया है. ऐसे में गिल को इस चुनौती से भी निपटना होगा. 

पूरे IPL 2025 में गेंद फेंकी मात्र 18 और कमाई 10 करोड़ के पार, DC ने गजब की मेहरबानी

शुभमन गिल का करियर बनाने में किसका हाथ? योगराज सिंह ने बताया; इन दो लोगों को दिया क्रेडिट 

अयोध्या पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का, टेस्ट रिटायरमेंट के बाद आशीर्वाद लेने पहुंचे हनुमानगढ़ी, Video

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel