Punjab Kings IPL Record in IPL 2025: आईपीएल 2025 के लीग चरण में अब केवल चार मैच शेष हैं. जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए 66वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ. प्लेऑफ के टॉप 2 की रेस में लगी पंजाब को निराशा ही हाथ लगी और दिल्ली ने उसे 6 विकेट से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स ने 206 रन बनाए, जिसे दिल्ली ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. हालांकि हार के बावजूद पंजाब की बल्लेबाजी ने दो गजब के रिकॉर्ड अपने नाम किए.
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रही है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने एक बार फिर 200 रन का आंकड़ा पार करते हुए कई रिकॉर्ड बनाए हैं. प्लेऑफ से पहले पंजाब की टीम एक संतुलित और मजबूत यूनिट के रूप में नजर आ रही है और इस साल खिताब जीतने की प्रमुख दावेदार मानी जा रही है. पंजाब ने आईपीएल के इस सीजन में अब तक 13 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 7 बार 200+ रनों का आंकड़ा पार किया है. उनके साथ गुजरात टाइटंस ने भी इस रिकॉर्ड पर नजरें गड़ा रखी हैं.
IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा 200+ स्कोर
- 7 – पंजाब किंग्स (2025)*
- 7 – गुजरात टाइटन्स (2025)*
- 6 – मुंबई इंडियंस (2023)
- 6 – कोलकाता नाइट राइडर्स (2024)
- 6 – सनराइजर्स हैदराबाद (2024)
- 6 – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2024)
किसी टी20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 200+ स्कोर:
यह दुनिया के किसी भी लीग में किसी भी टीम के द्वारा सबसे ज्यादा बार बनाए गए 200 प्लस स्कोर भी हैं. पंजाब और गुजरात के अलावा इंग्लैंड की वॉरविकशायर ने टी20 ब्लास्ट में 2002 में खेलते हुए 7 बार 200 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया है.
- 7 – पंजाब किंग्स (IPL 2025)
- 7 – गुजरात टाइटन्स (IPL 2025)
- 7 – वॉरविकशायर (T20 ब्लास्ट 2022)
एक साल में सबसे ज्याादा बार 200+ रन बनाने का रिकॉर्ड
वहीं अगर बात करें सबसे ज्यादा बार 200 से अधिक रन बनाने के रिकॉर्ड की, तो यह भारतीय नेशनल टी20 टीम के नाम पर है. भारतीय पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के नाम एक कैलेंडर वर्ष में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 200+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 2024 में 9 बार यह कारनामा किया था. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स की नजर अब इस रिकॉर्ड पर भी टिकी हुई है, अगर उन्हें इसका मौका मिला.
पंजाब की हार से रोमांचक हुई IPL 2025 प्लेऑफ टॉप-2 की रेस, GT, RCB, PBKS और MI का अब ये है समीकरण
टॉप 2 की रेस में कैसे पिछड़ गई PBKS, श्रेयस अय्यर ने बताया; DC के खिलाफ यहां हुई चूक
क्या शमी के लिये इंडिया टेस्ट टीम के रास्ते बंद हो गए हैं? अजीत अगरकर ने दिया अपडेट