29.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या शमी के लिये इंडिया टेस्ट टीम के रास्ते बंद हो गए हैं? अजीत अगरकर ने दिया अपडेट

Ajit Agarkar on Mohammed Shami for Indian Test Team: भारत के इंग्लैंड दौरे पर मोहम्मद शमी को नहीं चुना गया. इसकी अटकलें काफी समय से लग रही थी, तो अब सवाल उठता है कि क्या शमी के लिए भारतीय टेस्ट टीम के रास्ते बंद हो गए हैं.

Ajit Agarkar on Mohammed Shami for Indian Test Team: इंग्लैंड दौरे के लिये भारतीय टेस्ट टीम से मोहम्मद शमी के बाहर होने की अटकलें काफी दिनों से लगाई जा रही थीं और चयन समिति ने 18 सदस्यीय टीम में उन्हें शामिल नहीं करके इस पर मुहर भी लगा दी. शमी टेस्ट मैच का कार्यभार संभालने के लिये फिट नहीं हैं और इंग्लैंड दौरे के लिये उनका चयन नहीं होने से पारंपरिक प्रारूप में उनके भविष्य पर सवाल उठने लाजमी है. ‘अमरोहा एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर शमी 64 टेस्ट में 229 विकेट ले चुके हैं लेकिन क्या अब वह इसमें इजाफा कर पायेंगे?

फिलहाल तो ऐसा नहीं लगता. चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने भारतीय टीम की घोषणा करते समय कहा, ‘‘वह श्रृंखला के लिये फिट होने की कोशिश कर रहा था लेकिन पिछले सप्ताह उसे थोड़ी चोट लगी और एमआरआई कराया गया. मुझे नहीं लगता कि वह पांचों टेस्ट के लिये उपलब्ध होने वाला था. अभी वह इतना कार्यभार संभालने के लिये फिट नहीं है.’’

बीसीसीआई खेल विज्ञान और मेडिकल टीम का एक प्रतिनिधि इस सप्ताह लखनऊ में था और उसने कहा है कि शमी का शरीर इस समय दिन के 15 से 20 ओवर डालने और 90 ओवर खेलने के लिये फिट नहीं है. शमी एसजी टेस्ट गेंद , ड्यूक या कूकाबूरा से गेंदबाजी में महारथी हैं. रिवर्स स्विंग में उनका कोई सानी नहीं.

अगरकर ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद थी कि वह कम से कम कुछ मैचों के लिये उपलब्ध होगा लेकिन अगर वह फिट नहीं है तो इंतजार कर पाना मुश्किल है.’’ शमी ने इस साल फरवरी मार्च में चैम्पियंस ट्रॉफी खेली और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिये अधिकांश मैच खेले लेकिन अपनी रंगत में नहीं दिखे. अब देखना है कि शमी की वापसी कब तक हो पाती है. 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

टॉप 2 की रेस में कैसे पिछड़ गई PBKS, श्रेयस अय्यर ने बताया; DC के खिलाफ यहां हुई चूक

IPL के 13 मैच में 600+ रन, इनाम में टीम इंडिया का टिकट, साई सुदर्शन का पूरा हुआ सपना

इंग्लैंड के खिलाफ ही करुण नायर ने जड़ा है तिहरा शतक, 8 साल बाद फिर दोहरा पाएंगे इतिहास

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel