MS Dhoni Message amid Indian Pakistan Conflict: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सीमा तनाव शनिवार को संघर्ष विराम के साथ थोड़ा शांत हुआ. पहलगाम आतंकी हमले में 26 मासूम पर्यटकों की नृशंस हत्या के बाद भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने नेस्तनाबूत कर दिए, जिसके बाद से दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष बढ़ गया था. इस वजह से आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया था. भारतीय सेना के मुंहतोड़ जवाब और देश की जनता के इमोशंस के साथ सुर मिलाते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों ने आर्मी का भरपूर प्रोत्साहन किया. हालांकि एमएस धोनी ने अब तक कोई बयान नहीं दिया था, लेकिन रविवार को धोनी ने बिना कुछ कहे, बड़ा संदेश दे दिया.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हाल ही में एक फ्लाइट में देखे गए, जहां उन्होंने एक काली टी-शर्ट पहनी हुई थी, जिस पर लिखा था, “कर्तव्य, सम्मान, देश”. इस टी-शर्ट का संदेश काफी प्रभावशाली था और सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा. एक साथी यात्री ने धोनी का एक वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें वह अपना केबिन बैग ऊपर रखने वाले कंपार्टमेंट में रखते नजर आए. वीडियो में यह बताया गया कि धोनी अपने गृह नगर रांची लौट रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
Exclusive Video of MS Dhoni from Chennai 💛
— Chakri Dhoni (@ChakriDhonii) May 11, 2025
Duty
Honour
Country 🇮🇳 pic.twitter.com/1Ig6s2Wum5
आपको बता दें कि धोनी को सेना की ओर से टेरिटोरियल आर्मी में मानद उपाधि दी गई है. धोनी का सेना के प्रति सम्मान किसी से छुपा हुआ नहीं है. वे समय-समय पर इसे दिखाते रहते हैं. आपको याद होगा कि एक मैच में धोनी ने सेना के बैच का इस्तेमाल किया था, हालांकि विवाद के धोनी ने इससे किनारा कर लिया था.
Latest click of MS Dhoni 🌟💛#msdhoni pic.twitter.com/U4afnjdGd9
— Saanvi (@SaanviMsdian) May 11, 2025
आईपीएल 2025 फिलहाल निलंबित है और सभी टीमें इसके दोबारा शुरू होने का इंतजार कर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लीग के गुरुवार या अधिकतम शुक्रवार (16-17 मई) तक फिर से शुरू होने की संभावना है. बीसीआई संशोधित शेड्यूल और लॉजिस्टिक्स को अंतिम रूप देने में जुटा है. यह माना जा रहा है कि मैच भारत के विभिन्न स्थलों पर दोबारा शुरू होंगे, हालांकि धर्मशाला को इससे बाहर रखा गया है.
आपको बता दें कि पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में हुए मैच के दौरान सीमा पार से किए गए ड्रोन हमलों के कारण फ्लडलाइट फेल हो गई थी. इसके बाद मैच को रद्द कर दिया गया. इस मैच में केवल पहली पारी की बैटिंग हो पाई थी, जिसमें पंजाब ने 10.1 ओवर खेलते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए थे. मैच को रद्द करने के बाद दर्शकों को जल्दबाजी में स्टेडियम से बाहर निकाला गया. इसके बाद ही एक हफ्ते का निलंबन लागू किया गया. इस रद्द हुए मैच के बाद किसी टीम को अब तक कोई पॉइंट नहीं दिया गया है. देखना होगा कि आईपीएल इस पर क्या निर्णय लेता है.
सीमा पर तनाव बढ़ने के कारण BCCI ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट रोकने का निर्णय लिया. इस बीच CSK पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. टीम ने अब तक खेले गए 12 मैचों में सिर्फ 3 में जीत दर्ज की है. सीएसके का अगला मैच राजस्थान रॉयल्स से होना था, ऐसे में अब देखना है कि नए शेड्यूल में क्या बदलाव आता है.
मनोरंजन के लिए किया इस भयंकर नशे का उपयोग, कैगिसो रबाडा के ड्रग्स मामले में नया खुलासा
अटल-अडिग विराट कोहली, BCCI की अपील पर भी नहीं मान रहे, क्या लेकर रहेंगे रिटायरमेंट?
युद्ध जैसी स्थिति में रिकी पोंटिंग ने किया ऐसा काम, PBKS के सीईओ ने जमकर तारीफ की

