22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनोरंजन के लिए किया इस भयंकर नशे का उपयोग, कैगिसो रबाडा के ड्रग्स मामले में नया खुलासा

IPL 2025 Kagiso Rabada Drugs Case: 29 वर्षीय रबाडा ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में गुजरात टाइटन्स (GT) के लिए केवल दो मैच खेलने के बाद टूर्नामेंट छोड़ दिया था. वे पिछले महीने अपने देश लौटे, जहां उन्होंने एक महीने का निलंबन भुगता और साथ ही नशीले पदार्थों से जुड़ी आदतों को रोकने के लिए एक जागरूकता और शिक्षण कार्यक्रम भी पूरा किया.

IPL 2025 Kagiso Rabada Drugs Case: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को हाल ही में मनोरंजन के उद्देश्य से नशीले पदार्थों के सेवन के चलते अस्थायी प्रतिबंध का सामना करना पड़ा. 29 वर्षीय रबाडा ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में गुजरात टाइटन्स (GT) के लिए केवल दो मैच खेलने के बाद टूर्नामेंट छोड़ दिया था. वे पिछले महीने अपने देश लौटे, जहां उन्होंने एक महीने का निलंबन भुगता और साथ ही नशीले पदार्थों से जुड़ी आदतों को रोकने के लिए एक जागरूकता और शिक्षण कार्यक्रम भी पूरा किया. हालांकि उन्होंने जो ड्रग लिया था, वह पूर्ण रूप से प्रतिबंधित था. 

दक्षिण अफ्रीका के अखबार रैपोर्ट के मुताबिक, इस साल की शुरुआत में SA20 लीग के दौरान लिए गए रबाडा के मूत्र परीक्षण में कोकीन के मेटाबोलाइट बेंज़ोइलेकगोनिन (BZE) के अंश मिले थे. रिपोर्ट में बताया गया कि रबाडा की कानूनी टीम यह साबित करने में सफल रही कि यह सेवन प्रतियोगिता के बाहर किया गया था, क्योंकि मूत्र में इसकी सांद्रता 1,000 नैनोग्राम प्रति मिलीलीटर से कम पाई गई थी, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि उन्होंने परीक्षण वाले दिन इसका सेवन नहीं किया था.

दक्षिण अफ्रीकी नशा मुक्त खेल संस्थान (SAIDS) के सीईओ खालिद गैलेंट ने रैपोर्ट को बताया, “उसने स्थिति को समझदारी से संभाला. अगर किसी को अपनी गलती का अहसास होता है, तो इससे कानूनी कार्यवाही और खर्च दोनों में बचत होती है.”

पिछले महीने गुजरात टाइटन्स की ओर से जारी एक बयान में रबाडा ने अपने किए पर “गहरा खेद” व्यक्त किया था.  बयान में कहा गया, “SAIDS द्वारा जांच पूरी कर ली गई है. रबाडा ने अपने अस्थायी निलंबन का पालन किया है और सुधारात्मक कार्यक्रम भी पूरा किया है. अब वे IPL 2025 के शेष मैचों के लिए पूरी तरह से चयन के योग्य हैं.” हालांकि, बयान में निलंबन की सटीक अवधि का उल्लेख नहीं किया गया था.

गौरतलब है कि रबाडा ने इस सीजन में गुजरात टाइटन्स के लिए केवल दो मुकाबले खेले थे. उन्होंने कहा, “यह एक घटना मेरे करियर की पहचान नहीं बनेगी. मैं पहले की तरह लगातार मेहनत करता रहूंगा और अपने खेल के प्रति अपने जुनून और समर्पण के साथ मैदान पर उतरता रहूंगा.” इसके बाद गुजरात टाइटंस के मैच से पहले रबाडा भारत लौट आए और अपने स्क्वॉड से जुड़ गए. 

हालांकि आईपीएल 2025 कुछ आगे बढ़ता, इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सीमा तनावों के कारण शुक्रवार को IPL को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है. दोनों देशों के बीच युद्धविराम समझौते के चलते टूर्नामेंट अगले सप्ताह के अंत तक फिर से शुरू होने की संभावना है. आईपीएल 2025 के 16-17 मई से शुरू होने की संभावना है, जिसके लिए BCCI कमर कस चुका है. रविवार रात तक इससे जुड़ा शेड्यूल जारी हो सकता है. 

युद्ध जैसी स्थिति में रिकी पोंटिंग ने किया ऐसा काम, PBKS के सीईओ ने जमकर तारीफ की

प्लीज विराट! ऐसा मत करो, अंबाती रायडू की कोहली से खास अपील, कहा- आपकी जरूरत सबसे ज्यादा

अटल-अडिग विराट कोहली, BCCI की अपील पर भी नहीं मान रहे, क्या लेकर रहेंगे रिटायरमेंट?

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel