21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2025 से विदाई के बाद रांची में मछली पकड़ रहे हैं MS Dhoni, तस्वीरें वायरल

MS Dhoni : क्रिकेट के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों रांची के अपने फॉर्म हाउस में हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की नाकामी के बाद उन्होंने रांची में समय बिताने का फैसला किया. धोनी इस समय अपने फॉर्म हाउस में फिशिंग का आनंद ले रहे हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई. पांच बार की चैंपियन टीम हर विभाग में विफल रही और 14 मैचों में केवल चार जीत दर्ज की, जिससे वह अंक तालिका में सबसे नीचे रही. सीजन के बीच में, उनके नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए, जिससे दिग्गज एमएस धोनी (MS Dhoni) के कप्तान के रूप में वापसी का रास्ता साफ हो गया. मौजूदा सीजन में CSK के अभियान की समाप्ति के बाद, धोनी अपने गृहनगर रांची लौट आए और वर्तमान में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. After bidding adieu to IPL 2025 MS Dhoni is fishing in Ranchi pictures viral

धोनी का मछली पकड़ने का फोटो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर में 43 वर्षीय धोनी रांची स्थित अपने फार्महाउस में मछली पकड़ने का लुत्फ उठाते नजर आए हैं. तस्वीर में वे चेहरे पर मुस्कान लिए ताजी पकड़ी गई मछली को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. धोनी को एक कूल टी-शर्ट पहने हुए भी देखा गया, जिस पर लिखा था, ‘कर्तव्य, सम्मान, देश.’ सीएसके की बात करें तो पांच बार की चैंपियन ने आईपीएल 2025 का अपना अंतिम लीग चरण मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला, जहां उन्होंने 83 रनों से जीत हासिल की.

संन्यास पर धोनी ने नहीं तोड़ी चुप्पी

मैच के बाद धोनी ने अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि आगामी आईपीएल के बारे में निर्णय लेने से पहले वह कुछ समय लेंगे. उन्होंने कहा, ‘हमने बहुत अच्छा कैच नहीं किया, लेकिन यह एक ऐसा खेल था जिसमें हमारी फील्डिंग और कैचिंग अच्छी थी. यह (वह अगले सीजन में खेलेंगे या नहीं) इस पर निर्भर करता है. मेरे पास फैसला करने के लिए 4-5 महीने हैं, क्या करना है, इस पर फैसला करने की कोई जल्दी नहीं है. हर साल शरीर को फिट रखने के लिए 15% अधिक प्रयास करना पड़ता है. आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. यह शीर्ष स्तर का क्रिकेट है. यह पेशेवर क्रिकेट है.’

धोनी का क्या है संन्यास के बाद का प्लान

धोनी ने आगे कहा, ‘आप हमेशा प्रदर्शन को ही गिन नहीं सकते. अगर क्रिकेटर अपने प्रदर्शन के कारण संन्यास लेना शुरू कर देते हैं, तो उनमें से कुछ 22 साल की उम्र में ही संन्यास ले लेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘यह देखना महत्वपूर्ण है कि आपमें कितनी भूख है और आप कितने फिट हैं. आप टीम के लिए कितना योगदान दे सकते हैं. टीम को आपकी जरूरत है या नहीं, इसलिए मेरे पास पर्याप्त समय है. रांची वापस जाऊंगा, काफी समय से घर नहीं गया हूं, इसलिए मैं कुछ बाइक राइड का आनंद लूंगा और फिर फैसला करूंगा. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैंने खेल खत्म कर लिया है, न ही यह कह रहा हूं कि मैं अगले सीजन में वापस आऊंगा. मेरे पास समय है. इस बारे में सोचूंगा और फिर फैसला करूंगा.’

ये भी पढ़ें…

‘ईगो क्लैश’ पर आया शुभमन गिल का बयान, हार्दिक के साथ तस्वीर शेयर कर दिया जवाब

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel