16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘ईगो क्लैश’ पर आया शुभमन गिल का बयान, हार्दिक के साथ तस्वीर शेयर कर दिया जवाब

MI vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में कुछ ऐसी तस्वीरें देखने को मिली, जिसके बाद शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या के बीच ईगो क्लैश की अफवाहों का बाजार गरम हो गया. इस बीच गिल के एक सोशल मीडिया पोस्ट से सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है.

MI vs GT : गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने आईपीएल 2025 एलिमिनेटर में टॉस के समय हार्दिक पांड्या के साथ हुए मतभेद की सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. मुल्लांपुर के न्यू पीसीए स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में हार्दिक की मुंबई इंडियंस ने गिल की गुजरात टाइटंस को हराया. इस मैच ने मैदान के अंदर जितनी चर्चा बटोरी, उतनी ही चर्चा मैदान के बाहर भी हुई. टॉस के दौरान ही चर्चा शुरू हो गई थी. जब हार्दिक ने पारंपरिक तरीके से हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाया, तो गिल ने इसे अनदेखा कर दिया, हालांकि बाद में ऐसा लगा कि गिल ने पहले ही हाथ मिला लिया था. हार्दिक आखिरकार टॉस के बाद इंटरव्यू के लिए बिना हाथ मिलाए चले गए. इसके बाद मैदान पर जो हुआ, उससे चर्चा और तेज हो गई. Shubman Gill break silence on ego clash replied by sharing picture with Hardik

गिल को आउट कर हार्दिक ने मनाया जोरदार जश्न

जब हार्दिक ने दूसरी पारी में गिल को आउट किया, तो उन्होंने जश्न मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने जीटी कप्तान के पीछे से निकलकर ‘चलो!’ चिल्लाया, उनके एमआई टीम के साथी उनके चारों ओर इकट्ठा हो गए. यह पल कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया, जिससे जीटी के पूर्व साथियों के बीच ‘ईगो क्लैश’ के अजीबोगरीब दावे किए जाने लगे. सोशल मीडिया पर इस शाम को भारतीय क्रिकेट के दो सबसे प्रमुख लोगों के बीच निजी टकराव के रूप में पेश किया गया.

गिल ने अफवाह फैलाने वालों को दिया जवाब

हालांकि, गिल ने अब इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ दी है. अफवाहों के बीच जीटी कप्तान ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपनी और हार्दिक की दो तस्वीरों का कोलाज पोस्ट किया और लिखा, ‘प्यार के अलावा कुछ नहीं (इंटरनेट पर जो कुछ भी आप देखते हैं उस पर विश्वास न करें).’ दोनों खिलाड़ियों का पुराना रिश्ता है. 2022 में गुजरात टाइटंस के डेब्यू सीजन में हार्दिक और गिल फ्रैंचाइजी के शीर्ष दो खिलाड़ी थे, जिसमें पांड्या टीम की अगुआई कर रहे थे और गिल शीर्ष क्रम की कमान संभाल रहे थे. दोनों ने मिलकर जीटी को अपने पहले ही साल में सनसनीखेज खिताब दिलाया.

Screenshot 2025 05 31 200044
'ईगो क्लैश' पर आया शुभमन गिल का बयान, हार्दिक के साथ तस्वीर शेयर कर दिया जवाब 3

एक साथ खेल चुके हैं गिल और हार्दिक

2023 में भी, गिल ने ऑलराउंडर के नेतृत्व में खूब तरक्की की और सीजन में रिकॉर्ड 890 रन बनाए. लेकिन 2024 में स्थिति बदल गई जब पांड्या मुंबई इंडियंस में चले गए और गिल को जीटी की कप्तानी विरासत में मिली. गुरुवार को हुए भीषण मुकाबले में पूर्व सहयोगी कम से कम मैदान पर कट्टर प्रतिद्वंद्वी बन गए. लेकिन गिल की पोस्ट ने सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया और याद दिलाया कि हर उग्र क्षण दुश्मनी का संकेत नहीं होता.

मुंबई इंडियंस फाइनल में पहुंची

अब मुंबई इंडियंस रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालीफायर 2 में उतरेगी. ऐसे में फोकस फिर से क्रिकेट पर आ गया है. इस बीच, गिल 20 जून को हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में वापसी करेंगे; इस मौके पर यह युवा खिलाड़ी पहली बार टेस्ट टीम की अगुआई करेगा. रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद बीसीसीआई ने कई दिनों तक मंथन किया. उसके बाद इस युवा खिलाड़ी के हाथों में टेस्ट टीम की कमान सौंप दी.

ये भी पढ़ें…

सावधान इंग्लैंड…, टेस्ट सीरीज से पहले भारत के युवा खिलाड़ियों पर डिविलियर्स का भरोसा

IPL 2025 Qualifier-2: आर-पार की लड़ाई में MI vs PBKS, फाइनल की रेस में दोनों में से किसका पलड़ा है भारी?

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel