11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बातचीत में मशगूल थे विराट, तभी कूद पड़ा फैन, फिर कोहली ने जो किया ताकता रह गया शख्स

IPL 2025 RR vs RCB: रविवार को जयपुर में खेले गए आईपीएल मुकाबले में RCB ने RR को 9 विकेट से हराया. विराट कोहली ने नाबाद 62 रन बनाकर टीम को 15 गेंद पहले जीत दिलाई. मैच के बाद विराट कोहली राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौर से बात कर रहे थे. तभी एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर उनके पास पहुंचा, लेकिन कोहली तुरंत वहां से हट गए. Virat Kohli Cleverly Moves to avoid intruder.

IPL 2025, Virat Kohli Cleverly Moves to avoid intruder: राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार को खेले गए आईपीएल 2025 मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत में विराट कोहली की नाबाद 62 रनों की पारी निर्णायक साबित हुई, जिससे बेंगलुरु की टीम ने 15 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. मैच समाप्त होने के बाद विराट कोहली राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौर से बात कर रहे थे, तभी एक फैन मैदान पर घुस आया और सीधा विराट कोहली के पास पहुंच गया, लेकिन कोहली स्थिति को भांप गए और तुरंत वहां से हट गए. Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru.

विराट कोहली से मिलने के लिए कई फैन अक्सर मैदान का सुरक्षा घेरा तोड़ देते हैं. इस मैच के बाद भी ऐसा ही हुआ, लेकिन इस बार विराट ने इतनी चतुराई से खुद को वहां से हटाया कि यह गजब का सीन बन गया. हालांकि इससे पहले वह शख्स इससे पहले किसी और से मिलता, मैदान के सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ कर बाहर कर दिया. इस सीजन में विराट के साथ यह दूसरी घटना है. इससे पहले आईपीएल के पहले मुकाबले केकेआर बनाम आरसीबी मैच में भी कोलकाता में एक फैन मैदान पर घुसा था.   

RR vs RCB मैच का हाल

वहीं सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए 28वें मुकाबले की बात करें तो RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. राजस्थान की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने 49 रन की साझेदारी के साथ की. लेकिन संजू 15 रन बनाकर क्रुणाल पंड्या का शिकार बने. इसके बाद रियान पराग और जायसवाल ने दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े. पराग को यश दयाल ने 22 गेंदों में 30 रन पर आउट किया. जायसवाल ने इस सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक लगाया और 47 गेंदों में 75 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन जोश हेज़लवुड ने उनकी पारी पर विराम लगाया. भुवनेश्वर कुमार ने शिमरोन हेटमायर को 9 रन पर आउट किया. ध्रुव जुरेल (35*) और नितीश राणा (4*) नाबाद रहे.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB को फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने तेज शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों को उनके अर्धशतक तक पहुंचने से पहले जीवनदान भी मिले. दोनों ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े, जिसके बाद सॉल्ट 65 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हुए. हालांकि इस विकेट के बाद भी बेंगलुरु की लय नहीं टूटी. विराट कोहली ने अपने टी20 करियर का 100वां अर्धशतक पूरा किया और देवदत्त पडिक्कल (40*) के साथ मिलकर टीम को 17.3 ओवर में जीत दिला दी.

इस जीत के साथ RCB अब छह मैचों में आठ अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि राजस्थान रॉयल्स छह में से केवल दो जीत के साथ आठवें स्थान पर फिसल गई है.

‘ऐसा लगा मैच हाथ से निकल रहा और फिर…’ जीत से गदगद हार्दिक, इस खिलाड़ी को दिया पूरा क्रेडिट

जीतते-जीतते हार गई दिल्ली, मुंबई ने ‘हैट्रिक’ लगाकर जीता मैच, तीन गेंदों में ऐसे पलट गया खेल

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel