IPL 2025 DC vs MI: रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए एक हाई-वोल्टेज मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को अंतिम ओवरों की अफरातफरी में 12 रन से हार का सामना करना पड़ा. 206 रनों का पीछा कर रही दिल्ली की टीम एक समय 183/7 पर मजबूत स्थिति में थी और आखिरी 12 गेंदों में सिर्फ 23 रन चाहिए थे. लेकिन इसके बाद जो हुआ, वह हैरान कर देने वाला था. इससे पहले अभिषेक पोरेल और करुण नायर ने दिल्ली को शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन 19वें ओवर के रोमांच ने सारा मैच मुंबई के पक्ष में कर दिया. Mumbai Indians vs Delhi Capitals.
दरअसल दिल्ली को आखिरी 3 ओवर में 39 रन की जरूरत थी और 18वां ओवर लेकर आए कर्ण शर्मा ने 15 रन दे दिए. इसके बाद हार्दिक पांड्या ने अपने सबसे विश्वस्त हथियार का उपयोग किया. उन्होंने जसप्रीत बुमराह को गेंद सौंपी. आशुतोष शर्मा ने जसप्रीत बुमराह के ओवर में पहली गेंद पर कोई रन नहीं आया, इसके बाद दो शानदार चौके लगाकर शर्मा ने उम्मीदें जगाई थीं. इसके बाद अरुण जेटली स्टेडियम में जो हुआ, वो क्रिकेट इतिहास के सबसे रोमांचक अंतों में से एक बन गया. जसप्रीत बुमराह की तीन गेंदों ने दिल्ली की उम्मीदों को रौंद डाला.
18.4: पहले अशुतोष शर्मा, जिन्होंने दो चौकों से बुमराह पर दबाव बनाना शुरू ही किया था, दूसरा रन चुराने के चक्कर में रन आउट हो गए. गेंद बैकवर्ड पॉइंट की ओर गई, लेकिन रन लेने की जल्दबाजी ने उन्हें भारी पड़ गया. बुमराह की लाइन में आकर दौड़ने की कोशिश में कीमती सेकंड गंवाए और रिकल्टन ने स्टंप्स उड़ाकर दिल्ली को पहला झटका दिया.
18.5: अगली ही गेंद पर कुलदीप यादव आए और पहला रन पूरा कर दूसरे के लिए भागे. लेकिन इस बार भी कहानी वही, सामंजस्य की कमी, थ्रो बेहतर, और रिकल्टन ने दोबारा गिल्लियां बिखेर दीं. कुलदीप भी चंद इंच दूर रह गए और दिल्ली के आखिरी दो विकेट सांसत में आ गए.
18.6: और फिर हुआ वो जो शायद दिल्ली को खुद पर भी यकीन नहीं हुआ होगा. मोहित शर्मा स्ट्राइक पर थे, गेंद को मिडविकेट की ओर धकेला, मिचेल स्टार्क ने उन्हें बुलाया और मोहित को देर से भागने की कीमत चुकानी पड़ी. मिचेल सैंटनर ने बिजली जैसी फुर्ती से थ्रो मारकर सीधा हिट किया और दिल्ली की कहानी वहीं खत्म हो गई.
तीन गेंदों पर तीन रन आउट और दिल्ली की लगातार जीत का सिलसिला यहीं थम गया. मुंबई इंडियंस ने 12 रन से यह मैच जीत लिया, लेकिन इस मुकाबले को याद किया जाएगा उन आखिरी तीन गेंदों के लिए, जहां दिल्ली की हार एक थ्रिलर फिल्म की क्लाइमेक्स बन गई. यह दिल्ली कैपिटल्स की इस सीज़न की पहली हार रही, जिसने इससे पहले लगातार चार मुकाबले जीते थे. वहीं, मुंबई इंडियंस के लिए यह छह मैचों में दूसरी जीत रही.
इससे पहले मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 205/5 का स्कोर खड़ा किया. तिलक वर्मा ने 59 रन की शानदार पारी खेली, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 40 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. रयान रिकेल्टन ने 41 और नमन धीर ने नाबाद 38 रन बनाकर अहम योगदान दिया. हालांकि, रोहित शर्मा का खराब फॉर्म जारी रहा और वह सिर्फ 18 रन बना सके, जिससे उनके पांच मैचों में कुल रन सिर्फ 56 हो गए हैं.
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की ओर से करुण नायर ने धमाकेदार वापसी करते हुए 40 गेंदों में 89 रन की पारी खेली. यह उनका 2022 के बाद पहला आईपीएल मुकाबला था. उन्होंने अभिषेक पोरेल (33) के साथ मिलकर 119 रन की साझेदारी की, जिससे दिल्ली मज़बूती से लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी. लेकिन इसके बाद लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने मैच का रुख पलट दिया. उन्होंने पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स और केएल राहुल को जल्दी-जल्दी आउट कर दिल्ली को झटका दिया. आखिरकार, तीन रन आउट की उस अराजकता ने दिल्ली की पहली हार पर मुहर लगा दी और यह मुकाबला आईपीएल 2025 के सबसे रोमांचक फिनिश में शुमार हो गया.
पृथ्वी शॉ नहीं, CSK की स्क्वॉड में शामिल होगा ये खिलाड़ी, कप्तान रुतुराज गाकवाड़ की लेगा जगह