29.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पृथ्वी शॉ नहीं, CSK की स्क्वॉड में शामिल होगा ये खिलाड़ी, कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की लेगा जगह

IPL 2025 CSK Updated Squad: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है, स्टार बल्लेबाज और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोट के चलते सीजन से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह मुंबई के 17 वर्षीय बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को टीम में शामिल किया गया है. गायकवाड़ की जगह कई नामों पर चर्चा हुई, जिसमें पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल भी शामिल थे. अंततः CSK मैनेजमेंट ने ट्रायल के बाद म्हात्रे को रिप्लेसमेंट के तौर पर फाइनल किया.

IPL 2025 CSK Updated Squad: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा जब टीम के स्टार बल्लेबाज और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ टूर्नामेंट से बाहर हो गए. उनकी जगह अब युवा मुंबई बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को टीम में शामिल किया गया है. गायकवाड़ को कोहनी में फ्रैक्चर हुआ है, जिसके चलते वह बाकी सीजन में नहीं खेल पाएंगे. गायकवाड़ की जगह सीएसके में कई खिलाड़ियों के नामों की चर्चा हुई, लेकिन अब खबर आ रही है कि चेन्नई ने एक नाम फाइनल कर लिया है. पृथ्वी शॉ से लेकर मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल करने की जगह की चर्चा पर विराम लगाते हुए अब आयुष म्हात्रे को चेन्नई की स्क्वॉड में शामिल करने का फैसला लिया गया है. 

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक म्हात्रे, जो इस साल की नीलामी में 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर अनसोल्ड रहे थे, अब एमएस धोनी की अगुआई वाली CSK टीम के साथ जुड़ने जा रहे हैं. उन्हें तुरंत टीम से जुड़ने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन कुछ औपचारिकताओं के चलते वह दो दिन बाद ही टीम से जुड़ पाएंगे. उम्मीद की जा रही है कि वह 20 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले टीम के साथ हो जाएंगे. Ayush Mhatre set to replace Ruturaj Gaikwad.

गायकवाड़ जब चोटिल हुए थे, तब CSK मैनेजमेंट ने कुछ घरेलू खिलाड़ियों को ट्रायल के लिए चेन्नई बुलाया था, जिनमें से 17 वर्षीय म्हात्रे ने अपने आक्रामक अंदाज और शानदार घरेलू प्रदर्शन की बदौलत चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा. आंकड़ों पर नज़र डालें तो आयुष म्हात्रे ने अब तक 9 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 504 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है. वहीं, लिस्ट ए के 7 मुकाबलों में वह 458 रन ठोक चुके हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में आयुष ने कमाल का प्रदर्शन किया था.

स्पोर्ट्स स्टार के सूत्रों के मुताबिक, “टीम चाहती थी कि वह जल्द से जल्द टीम से जुड़ें, लेकिन कुछ औपचारिकताएं बाकी हैं. उम्मीद है कि वह दो दिनों में टीम से जुड़ जाएंगे और वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच से पहले स्क्वॉड का हिस्सा होंगे.” मुंबई के कई क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि म्हात्रे में भविष्य में भारत के लिए खेलने की काबिलियत है. CSK के इस कदम से टीम को जहां एक युवा और आक्रामक बल्लेबाज़ मिला है, वहीं म्हात्रे के लिए यह एक बड़ा मंच साबित हो सकता है.

Image 56
Ayush mhatre. Image: social media/x

गौरतलब है कि पांच बार की चैंपियन CSK का इस सीज़न में अब तक प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. टीम ने छह मुकाबलों में सिर्फ एक मैच जीत पाई है और दो अंक हासिल किए हैं. इसके साथ ही वह अंकतालिका में भी सबसे नीचे चल रही है. फिलहाल CSK की टीम लखनऊ में है, जहां वह सोमवार रात 14 अप्रैल को अपना सातवां मुकाबला भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेलेगी. 

Watch Video: मैच के बीच में ही विराट कोहली ने सैमसन को ‘हार्टबीट’ चेक करने को कहा, टेंशन में फैंस

तालिबान को ICC का मुंहतोड़ जवाब, महिला क्रिकेटरों के लिए बनाया स्पेशल टास्क फोर्स, ये देश आए समर्थन में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel