22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: वाह रे एटीट्यूड! 7 साल बाद पचासा क्या जड़ा कि बुमराह से ही भिड़ गया यह बल्लेबाज, इसलिए नहीं पूछता BCCI!

Karun Nair: रविवार को मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को उसके ही होम ग्राउंड में 12 रनों से हराकर अपनी गाड़ी को जीत की पटरी पर लौटा दिया है. दिल्ली की ओर से करुण नायर ने शानदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने का भरसक प्रयास किया किया, लेकिन वह नाकाम रहे. हां, एक काम ऐसा हो गया जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी. नायर टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से मैदान पर ही भिड़ गए. इसका वीडियो वायरल है.

Karun Nair: रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मुकाबले के दौरान करुण नायर (karun Nair) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बीच मैदान पर तीखी नोकझोंक हुई. करुण शानदार फॉर्म में दिखे और उन्होंने 22 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और बुमराह के खिलाफ मैच में दबदबा बनाया. वह अंततः 40 गेंदों में 89 रन बनाकर आउट हुए लेकिन उनके प्रदर्शन ने उन्हें काफी प्रशंसा दिलाई. फिर यह बल्लेबाज अपनी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत नहीं दिला पाया. बल्कि टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से झगड़ा मोल ले लिया. Jasprit Bumrah and Karun Nair had a heated argument during the match

बुमराह से टकरा गए करुण नायर

मैच के दौरान करुण नायर की विकेट के पीछे दौड़ते समय बुमराह से हल्की टक्कर हुई और यहीं से दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस शुरू हुई. बुमराह बिल्कुल गुस्से में थे और करुण द्वारा अपना पक्ष समझाने के बाद मामला थोड़ा शांत हुआ. करुण ने हार्दिक से भी बातचीत की लेकिन पूरी स्थिति पर रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया पहले ही वायरल हो चुकी है. रोहित के इशारे से यही लग रहा था कि वाह रे भाई एक मैच में पचासा क्या नहीं जड़ा कि बुमराह से ही भिड़ गए.

पावर प्ले की समाप्ति के बाद हुई घटना

यह घटना पावरप्ले की समाप्ति के बाद घटी है. पावर प्ले का आखिरी ओवर बुमराह फेंक रहे थे. इसी ओवर में करुण नायर ने बुमराह को दो छक्के और एक चौका लगाया. फिर अगली ही गेंद पर वह दो रन लेने के लिए दौड़े और बुमराह से टकरा गए. इस ओवर के बाद स्ट्रेटजिक टाइमआउट लिया गया, जिसके दौरान बुमराह को करुण नायर से कुछ कहते सुना गया. बुमराह शायद कह रहे थे कि जिस जगह तुम दौड़ रहे थे वो मेरी जगह है.

हार्दिक और रोहित का रिएक्शन वायरल

इस बात को लेकर दोनों के बीच कुछ कहा-सुनी हुई. फिर नायर एमआई के कप्तान हार्दिक पांडया के पास गए और अपनी बात रखी. हार्दिक ने इसे ऐसे ही जाने दिया, लेकिन कैमरे में दिखा कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा नायर को कुछ इशारे कर रहे थे, वह शायद इस बात पर था कि तुमने बुमराह से ही पंगा ले लिया. रोहित का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

करुण नायर की हो रही आलोचना

हालांकि, नायर की इस हरकत की सोशल मीडिया पर भी आलोचना हो रही है. बुमराह टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज है और नायर को बीसीसीआई ने कई साल से इग्नोर किया हुए है. यहां तक कि वह काफी समय बाद आईपीएल में खेल रहे थे और उनका बल्ले से यह पचासा 7 साल बाद आया है. नायर का शानदार अर्धशतक भी दिल्ली को जीत नहीं दिला पाया और मुंबई ने चार हार के बाद अपनी जीत दर्ज की, भले ही वह 12 रनों से जीत ही क्यों न हो.

ये भी पढ़ें…

दुनिया बचाने निकली RCB, हरे रंग की जर्सी पहनकर राजस्थान के खिलाफ मैदान पर उतरी टीम

वेस्टइंडीज का क्रिकेटर आईपीएल में कमेंटेटर, पत्नी चला रही जूस बार, काशी और भोजपुरी से खास रिश्ता

55 गेंद पर 141 रन की पारी से भी संतुष्ट नहीं है अभिषेक शर्मा के पिता, चाहते हैं कुछ और

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel