IPL 2025 MI vs DC, Hardik Pandya Statement: रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गजब का रोमांच आया. दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 12 रन से हार झेलनी पड़ी. दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में शानदार वापसी करते हुए करुण नायर ने 89 रनों की यादगार पारी खेली, लेकिन अंतिम ओवरों में हुए अविश्वसनीय बैटिंग कोलैप्स और लगातार तीन रन आउट के चलते सारा खेल बदल गया. दिल्ली की सीजन की यह पहली हार रही. जीत के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने करुण नायर की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की और लेग स्पिनर कर्ण शर्मा के साहस की भी सराहना की, जिन्होंने छोटी बाउंड्री के बावजूद आक्रामक तरीके से गेंदबाजी की. उन्होंने टीम की जुझारू भावना को सराहा और बताया कि कैसे हर खिलाड़ी ने अहम मौके पर योगदान दिया.
हार्दिक ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “करुण शानदार बल्लेबाजी कर रहा था, एक समय लग रहा था कि मैच हाथ से निकल जाएगा. लेकिन कर्ण शर्मा ने छोटी बाउंड्री के बावजूद गेंद को फ्लाइट देकर बेहतरीन साहस दिखाया. हम कभी हारे नहीं, लगातार खुद से कहते रहे कि मैच में बने रहना है. सभी ने योगदान दिया और हम मौकों को भुना पाए.” कर्ण शर्मा ने दिल्ली की पारी के 18वें ओवर में धैर्य से गेंदबाजी करते हुए केवल 15 रन दिए. इससे 7 विकेट खो चुकी दिल्ली को अंतिम 12 गेंद पर 23 रन की जरूरत आ पड़ी. बैटिंग क्रीज पर मौजूद आशुतोष ने बुमराह की पहली तीन गेंद पर 8 रन बटोरे, लेकिन फिर तीन गेदों पर तीन रन आउट ने सारी बाजी पलट दी.
बैटिंग ऑर्डर को लेकर हार्दिक ने बताया कि कुछ खिलाड़ियों को फॉर्म में लाने के लिए उन्हें ज्यादा गेंदें खेलने का मौका देना था. उन्होंने कहा कि दूसरी पारी में ओस ने अहम भूमिका निभाई और ऐसी परिस्थितियों में मुकाबले में डटे रहना जरूरी होता है. उन्होंने कहा कि ऐसे जीत टीम का मनोबल बढ़ाती हैं और पूरे सीजन की दिशा बदल सकती हैं. हार्दिक ने कहा, “हमने कोशिश की कि जो खिलाड़ी फॉर्म में आएं, उन्हें ज्यादा गेंदें खेलने का मौका मिले. ओस ने मैच पर असर डाला. लेकिन बात थी सिर्फ मुकाबले में टिके रहने की. हमें पता था कि एक-दो विकेट गेम का रुख बदल सकते हैं. मेरे साथ पहले भी ऐसा हुआ है, ऐसी जीतें टीम का आत्मविश्वास बढ़ाती हैं और लय वापस दिलाती हैं.”
MI vs DC मैच का हाल
इससे पहले तिलक वर्मा के 33 गेंद में 59 और रियान रिकेलटन के 25 गेंद में 41 रन की पारी से मुंबई इंडियंस को मजबूती दी. इनके अलावा सूर्यकुमार यादव व नमन धीर ने भी उपयोगी पारियों की मदद से 20 ओवर में 205/5 का स्कोर खड़ा किया. 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही. जेक फ्रेजर मैकगर्क बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हो गए, जब वे शॉट कवर में विल्ल जैक्स के हाथों कैच आउट हुए. इसके बाद दिल्ली ने 11वें ओवर में एक विकेट पर 119 रन बना लिये.
दिल्ली की ओर से करुण नायर (40 गेंद 89 रन) के अलावा केवल अभिषेक पोरेल ही 33 रन बना सके, जबकि बाकी बल्लेबाजों ने संघर्ष किया. आखिरी में लगातार तीन रन आउट ने दिल्ली की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और टीम 19 ओवर में 193 रन पर ऑलआउट हो गई. आखिरी रन आउट मोहित शर्मा का हुआ, जिन्हें मिशेल सैंटनर ने डायरेक्ट हिट कर पवेलियन भेजा. इस हार के साथ दिल्ली की चार मैचों की जीत का सिलसिला टूट गया और वह अब दूसरे स्थान पर है, जबकि मुंबई इंडियंस दो जीत और चार हार के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गई है.
जीतते-जीतते हार गई दिल्ली, मुंबई ने ‘हैट्रिक’ लगाकर जीता मैच, तीन गेंदों में ऐसे पलट गया खेल
पृथ्वी शॉ नहीं, CSK की स्क्वॉड में शामिल होगा ये खिलाड़ी, कप्तान रुतुराज गाकवाड़ की लेगा जगह