19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना से संक्रमित हुआ सनराइजर्स हैदराबाद का यह स्टार बल्लेबाज, नहीं खेल पाएगा LSG के खिलाफ मैच

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) Covid 19 से संक्रमित हो गए हैं. इसलिए उन्हें भारत लौटने में देर हुई. इस वजह से वह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आगामी मुकाबला नहीं खेल पाएंगे. टीम के कोच डेनियल विटोरी ने रविवार को यह जानकारी दी है.

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वह अभी भारत नहीं पहुंचे हैं. हेड कोच डेनियल विटोरी ने रविवार को अहम अपडेट दिया. बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सोमवार सुबह भारत पहुंचेंगे और यह देखना होगा कि वह बाकी दो मैचों के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं. विटोरी ने पुष्टि की कि ट्रैविस हेड को COVID-19 संक्रमण हो गया है, जिसके कारण उनके भारत आने में देरी हुई. हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि दक्षिणपंथी खिलाड़ी का वायरस के लिए परीक्षण कब सकारात्मक आया. Star batter Travis Head infected with Covid 19 not be able to play match against LSG

प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुका है सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद फिलहाल अंक तालिका में आठवें स्थान पर है. सोमवार को इकाना में एलएसजी के खिलाफ मैच के बाद, फ्रैंचाइजी के पास दो और मैच बचे हैं, एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (23 मई) के खिलाफ और दूसरा कोलकाता नाइट राइडर्स (25 मई) के खिलाफ. विटोरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा, ‘ट्रैविस कल सुबह आ रहे हैं, उन्हें आने में देरी हो गई है. दरअसल उन्हें कोविड था, इसलिए वे यात्रा नहीं कर सके, इसलिए वे कल सुबह आएंगे और उसके बाद हम उनकी स्थिति का आकलन करेंगे.’ सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. टीम के पास फिलहाल 11 मैचों में 11 अंक हैं.

आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाए है ट्रैविस हेड

ट्रैविस हेड मौजूदा आईपीएल 2025 सीजन में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से बहुत दूर हैं, उन्होंने अब तक केवल 281 रन बनाए हैं. आईपीएल 2025 एक सप्ताह के निलंबन के बाद 17 मई को फिर से शुरू हुआ. हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक भी गेंद फेंके बिना बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था. बारिश ने खेल में खलल डाला और अंततः मैच रद्द करना पड़ा.

लचर बल्लेबाजी का खामियाजा भुगता SRH ने

इससे पहले, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के कारण टी-20 टूर्नामेंट के 18वें संस्करण को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया था. इस हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे. सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो पिछले सीजन में फाइनल तक पहुंचने वाली टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रही. अभिषेक शर्मा, हेड, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन की उनकी प्रसिद्ध बल्लेबाजी लाइनअप चुनौती का सामना करने में विफल रही और अधिकतर बार ये चारों एक साथ अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे. बल्लेबाजी में लचर प्रदर्शन के कारण सनराइजर्स हैदराबाद को मौजूदा आईपीएल 2025 सीजन में संघर्ष करना पड़ा. आखिरकार, वे चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गईं.

ये भी पढ़ें…

DC को प्लेऑफ में पहुंचाने के लिए केएल राहुल ने बैटिंग पोजिशन में किया बड़ा बदलाव

इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया के स्टार ने 10 किलो घटाया वजन, डाइट में किया बड़ा बदलाव

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel