IPL 2025 Qualifier-2 MI vs PBKS: आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 में आज पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अहम भिड़ंत होनी है, जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला आज 1 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस बेहद अहम मुकाबले में जो भी टीम विजेता बनेगी, वह सीधे फाइनल में प्रवेश कर लेगी, इसलिए दोनों टीमें पूरी ताकत झोंकने को तैयार हैं. हालांकि, इस मुकाबले से पहले एक अहम सवाल यह उठ रहा है कि अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया तो फाइनल में कौन सी टीम पहुंचेगी, क्योंकि शनिवार को हुई हल्की बारिश के चलते पंजाब किंग्स का अभ्यास सत्र प्रभावित हुआ था. अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या रविवार को होने वाले इस बड़े मैच में भी बारिश खलल डाल सकती है? और अगर ऐसा हुआ तो फाइनल में कौन सी टीम पहुंचेगी?
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अहमदाबाद में आज भी बादल छाए रह सकते हैं और देर शाम या रात में हल्की बारिश हो सकती है. एक्यूवेदर के अनुसार शाम का तापमान लगभग 31 डिग्री के आसपास रहेगा. हवाओं के साथ देर रात बूंदाबांदी की संभावना बहुत ज्यादा नहीं जताई है, हालांकि मुकाबले के प्रभावित होने का खतरा बना हुआ है. अब सवाल ये है कि अगर बारिश की वजह से मुकाबला पूरा नहीं हो पाता या फिर पूरी तरह से रद्द करना पड़ता है तो क्या होगा?
अब तक किसी रिजर्व डे की घोषणा नहीं हुई है
इस स्थिति में आईपीएल की प्लेइंग कंडीशंस लागू होंगी. गौर करने वाली बात ये है कि क्वालीफायर-2 के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है, इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, तो माना जा रहा है कि अगर आज का मैच नहीं हो पाता तो उसे अगले दिन नहीं खेला जाएगा. हालांकि फाइनल मुकाबले के लिए ही रिजर्व डे तय किया गया है.
पंजाब किंग्स पहुंच सकती है फाइनल में
ऐसे में अगर बारिश के कारण मैच नहीं हो पाता तो निर्णय लीग स्टेज की पोजिशन के आधार पर लिया जाएगा. यानी जो टीम अंकतालिका में ऊपर रही होगी, उसे सीधे फाइनल का टिकट मिलेगा. इस सीजन की बात करें तो पंजाब किंग्स ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया था, जबकि मुंबई इंडियंस चौथे नंबर पर रही थी. इस लिहाज से अगर मैच रद्द हुआ तो पंजाब किंग्स की टीम सीधे फाइनल में जगह बना लेगी.
IPL 2025 में बढ़ाया गया है मैच का समय
इसके अलावा अगर मुकाबला बारिश के चलते देरी से शुरू होता है तो भी नियमों के तहत रेफरी को रात 10 बजकर 50 मिनट तक फैसला लेना होता है कि खेल शुरू हो सकता है या नहीं. वहीं आईपीएल समिति ने 10 दिन के रुकावट के बाद शुरू हुए मुकाबले के लिए 120 मिनट का अतिरिक्त का समय बढ़ा दिया है. ऐसे में 20 ओवर का पूरा मुकाबला रात 9.30 बजे तक शुरू किया जा सकता है और कम से कम 5-5 ओवर का मुकाबला कराने के लिए रात 11:56 तक का समय होता है.
MI vs PBKS दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक आईपीएल इतिहास में कुल 32 बार टक्कर हो चुकी है. इन मुकाबलों में मुंबई को 17 बार जीत मिली है, जबकि पंजाब की टीम 15 बार विजयी रही है. हालांकि इस सीजन में दोनों टीमें केवल एक बार भिड़ी हैं, 69वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी रहा था और उसने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस आंकड़े से साफ है कि दोनों टीमें एक-दूसरे को अच्छी टक्कर देती आई हैं और मुकाबला बराबरी का होता है.
MI vs PBKS Qualifier-2 में दोनों टीमों का स्क्वॉड:
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, बेवोन जैकब्स, रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), कृष्णन श्रीजीत (विकेटकीपर), नमन धीर, राज बावा, मिशेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान, रघु शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), रिचर्ड ग्लीसन, चैरिथ असलंका.
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, विष्णु विनोद (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), हरनूर पन्नू, पाइला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, हरप्रीत बराड़, अजमतुल्लाह उमरजई, प्रियांश आर्य, आरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, मिच ओवेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विशाल विजयकुमार, यश ठाकुर, कुलदीप सेन, जेवियर बार्टलेट, प्रवीण दुबे, काइल जैमीसन.
भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले 7वां गेंदबाज हुआ चोटिल, अंग्रेज टीम को लग रहे झटके पर झटके
पिता के बाद बाबर आजम की हुई लड़ाई, नमाज के बाद हाथापाई पर उतरे, वायरल हुआ वीडियो