36.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नायर की डबल सेंचुरी; उमरीगर और पुजारा के क्लब में हुए शामिल, जवाब में इंग्लैंड के बल्लेबाज ने भी जड़ा शतक

India A vs England Lions 1st Test Day 2: इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लॉयन्स टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला. करुण नायर के दोहरे शतक ने इंडिया ए को 557 रन तक पहुंचाया, वहीं टॉम हैन्स ने शतक जड़कर इंग्लैड लॉयन्स की वापसी कराई. दिन के अंत तक इंग्लैंड लॉयन्स ने दो विकेट पर 237 रन बना लिए और अब भी 320 रन पीछे है.

India A vs England Lions 1st Test Day 2: इंडिया ए और इंग्लैंड लॉयन्स के बीच खेले जा रहे अनऑफिशियल टेस्ट मुकाबले में दूसरे दिन का खेल पूरी तरह से बल्लेबाजों के नाम रहा. कैंटरबरी में खेले जा रहे मैच में जहां पहले सत्र में करुण नायर (Karun Nair) ने अपने करियर का शानदार दोहरा शतक जड़कर टीम को 557 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया, वहीं जवाब में इंग्लैंड लॉयन्स ने टॉम हैन्स (नाबाद 103) की सूझबूझ भरी पारी की बदौलत शानदार वापसी की. दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड लॉयन्स ने 237/2 रन बना लिए थे और अब भी इंडिया ए से 320 रन पीछे है.

करुण नायर की ऐतिहासिक पारी

दूसरे दिन की शुरुआत इंडिया ए के लिए शानदार रही जब करुण नायर ने अपने प्रथम श्रेणी करियर का चौथा दोहरा शतक (Karun Nair Double Century) पूरा किया. नायर ने 281 गेंदों पर 204 रन की पारी खेली, जिसमें 26 चौके और एक छक्का शामिल था. यह पारी न सिर्फ उनके अनुभव और संयम को दर्शाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि वो अब भी भारत की टेस्ट टीम में वापसी का माद्दा रखते हैं.  करुण नायर अब उन गिने-चुने भारतीय बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में एक से अधिक दोहरे शतक लगाए हैं. इस खास सूची में पॉली उमरीगर (6), चेतेश्वर पुजारा (4), विजय मर्चेंट (2), मोहम्मद अजहरुद्दीन (2) और करुण नायर (2) शामिल हैं.

इंडिया ए का विशाल स्कोर

पिछले साल नायर ने काउंटी क्रिकेट में नॉर्थैम्पटनशायर के लिए खेलते हुए भी शानदार प्रदर्शन किया था और इस पारी ने उनके टेस्ट टीम में चयन की संभावनाओं को और मजबूती दी है. इस मैच में उनकी सात घंटे से ज्यादा चली इस पारी का अंत जमान अख्तर की गेंद पर हुआ, जब एक अंदर आती गेंद ने उनका अंदरूनी किनारा लिया और विकेटकीपर जेम्स र्यू के दस्तानों में समा गया. इंडिया ए ने अपनी पहली पारी 125.1 ओवर में 557 रन पर समाप्त की. नायर के अलावा ध्रुव जुरेल (94) और सरफराज खान (92) ने भी अहम पारियां खेलीं. गेंदबाजी में इंग्लैंड लॉयन्स की ओर से जमान अख्तर और मैथ्यू हुल ने 3-3 विकेट लिए.

भारतीय गेंदबाजों को करना पड़ा संघर्ष

जब इंग्लैंड लॉयन्स की पारी शुरू हुई, तो उम्मीद की जा रही थी कि इंडिया ए की गेंदबाजी हावी होगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. नई गेंद से अंशुल कांबोज ने बेहतरीन शुरुआत की. उन्होंने 6वें ओवर में बेन मैकिनी को क्लीन बोल्ड कर इंडिया ए को पहली सफलता दिलाई. यह गेंद ऑफ स्टंप की बेल्ट पर पिच हुई और मूवमेंट के साथ बल्लेबाज के बल्ले का किनारा लेते हुए स्टंप्स उड़ा गई. कांबोज ने अगली ही गेंद पर एमिलियो गे को भी चकमा दिया, लेकिन विकेटकीपर ध्रुव जुरेल एक आसान कैच छोड़ बैठे. यह एक ऐसा मौका था, जिसे भुनाया जा सकता था.

पाकिस्तान की भारत को धमकी, अगर वीजा नहीं मिला, तो उठाएगा ये बड़ा कदम

इंडिया ए की कमजोर फील्डिंग और चूकी हुई पकड़

भारत ए के लिए दिन का सबसे निराशाजनक पहलू उनकी फील्डिंग रही. कई मौके छोड़े गए, जिनमें से दो जीवनदान टॉम हैन्स को भी मिले. शार्दुल ठाकुर और हर्षित राणा की गेंदों पर हैन्स को कैच आउट करने के मौके आए, लेकिन फील्डरों ने मौके गंवा दिए. 83 के स्कोर पर हैन्स ने पॉइंट क्षेत्र में एक तेज शॉट मारा, जिसे कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने पकड़ने की कोशिश की लेकिन गेंद हाथ से छिटक गई.

टॉम हैन्स की शतकीय पारी

टॉम हैन्स (Tom Haines) ने इन मौके का पूरा फायदा उठाया और दिन के अंत तक नाबाद 103 रन बना लिए. यह उनका इस गर्मियों का तीसरा शतक है और 15वां फर्स्ट क्लास शतक. हैन्स ने 170 से अधिक चौकों के साथ अपना शतक पूरा किया और इंग्लैंड लॉयन्स की स्थिति को स्थिरता प्रदान की. उनके साथ जैक होल्डन भी 64 रन बनाकर नाबाद रहे. हैन्स ने खासतौर पर लेफ्ट आर्म स्पिनर हर्ष दुबे को अच्छी तरह खेला. दुबे की गेंदों पर उन्होंने स्वीप और रिवर्स स्वीप जैसे शॉट्स का बार-बार इस्तेमाल किया और लगातार रन बनाए. दोनों खिलाड़ियों के अलावा एमिलियो गे के 46 रन की बदौलत इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल का खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 237 रन बना लिए हैं.  

मुकाबला अब भी खुला

हालांकि पिच अब धीमी और सपाट हो गई है, जिससे बल्लेबाजी आसान हो गई है, लेकिन इंडिया ए अब भी मजबूत स्थिति में है क्योंकि उनके पास 320 रनों की बढ़त है और इंग्लैंड लॉयन्स की बल्लेबाजी की अगली परत को टेस्ट करना बाकी है. यह मुकाबला अब तीसरे दिन और दिलचस्प हो सकता है, जहां भारत ए की नजरें जल्दी विकेट निकालकर मैच को अपने पक्ष में मोड़ने पर होंगी, वहीं इंग्लैंड लॉयन्स की कोशिश पहली पारी में इंडिया ए के स्कोर को पार कर दबाव हटाने की होगी.

आखिर कैसे MI जीत जाती है? IPL 2025 फाइनल से पहले अश्विन ने उठाए सवाल, पिछला उदाहरण भी दिया

डेविड वार्नर की भविष्यवाणी; यह टीम जीतेगी IPL 2025, विराट नहीं इस खिलाड़ी को बताया फाइनल का POTM

IPL 2025 के बाद सुबह इंग्लैंड पहुंचे आशुतोष शर्मा और शाम को जड़ा शतक, केविन पीटरसन हुए हैरान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel