10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आखिर कैसे MI जीत जाती है? IPL 2025 फाइनल से पहले अश्विन ने उठाए सवाल, पिछला उदाहरण भी दिया

IPL 2025 R Aswin on Mumbai Indians Luck: आईपीएल 2025 एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रन से हराकर फाइनल की दहलीज पर कदम रखा. शुरुआत में लगातार हार झेलने के बाद MI ने जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार 6 मुकाबले जीते. इसी बीच रविचंद्रन अश्विन ने MI की किस्मत पर टिप्पणी करते हुए 2018 के एक मैच का उदाहरण दिया.

IPL 2025 R Aswin on Mumbai Indians: आईपीएल 2025 का फाइनल अब केवल एक मैच दूर है. एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को शानदार खेल में मात देते हुए 20 रन से मुकाबला जीत लिया. हालांकि मुंबई इंडियंस का सफर इस सीजन एक अलग रूप में चला, उन्होंने शुरुआती मुकाबले लगभग लगातार गंवाए, लेकिन उसके बाद लगातार 6 मैच जीतकर अब फाइनल से बस एक कदम दूर हैं. इसी बीच रविचंद्रन अश्विन ने मुंबई इंडियंस (MI) की किस्मत पर एक दिलचस्प टिप्पणी की है. अश्विन ने एलिमिनेटर मैच में MI को मिले कुछ ‘लकी ब्रेक्स’ को लेकर अपनी राय रखी और 2018 में पंजाब के खिलाफ एक मुकाबले के अपने अनुभव से इसकी तुलना की.

MI vs GT मैच के बाद, अश्विन ने 2018 में पंजाब और मुंबई के बीच खेले गए एक मुकाबले का जिक्र किया. उस समय वह पंजाब किंग्स के कप्तान थे. पत्रकार विमल कुमार से बात करते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें अश्विन ने कहा कि मुंबई उस मैच में 13 ओवर के बाद संघर्ष कर रही थी और तभी फ्लडलाइट्स बंद हो गईं, जिससे 20 मिनट का ब्रेक हुआ. इसके बाद मुंबई ने जोरदार वापसी की. उन्होंने कहा, “मैंने ये पहले भी देखा है. एक बार 2018 में, पंजाब और मुंबई का मुकाबला था. मैं पंजाब का कप्तान था. उस मैच में पंजाब पहले गेंदबाजी कर रहा था और मुंबई 13 ओवर में 80 के करीब पर 5 विकेट खो चुकी थी. मुंबई खेल में नहीं थी. तभी बिजली चली गई. फ्लडलाइट्स का करंट चला गया.” 

ब्रेक हुआ और स्कोर 180 के पार हो गया

अश्विन ने आगे कहा, “20 मिनट का ब्रेक हुआ. मैच फिर से शुरू हुआ. कीरोन पोलार्ड ने जबरदस्त पारी खेली. मुझे लगता है मुंबई ने 200 के करीब रन बनाए थे.” रविचंद्रन अश्विन ने 2018 के उस मैच में आए ब्रेक पर सवाल उठाते हुए कहा कि कैसे बार-बार मुंबई इंडियंस को इस तरह का ‘लक’ मिलता है, यह समझ से बाहर है. उन्होंने कहा, “मैंने सोचा, ये कैसे हो सकता है? मुंबई इंडियंस को ऐसा ब्रेक कैसे मिल जाता है? आप अपनी किस्मत खुद बनाते हैं, लेकिन उन्हें किस्मत भी मिलती है. मुझे नहीं पता… कुछ तो है. हमें भी वो ‘लक’ ढूंढना होगा. वो कैसे आता है? मुझे नहीं पता.” 

बकौल अश्विन GT vs MI मैच कैसे बदला

अश्विन ने मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मैच का जिक्र करते हुए कहा, “प्रसिद्ध कृष्णा पर्पल कैप की दौड़ में थे. जिस तरह से वो गेंदबाजी कर रहे थे, वो एलिमिनेटर में अलग ही स्तर पर पहुंच सकते थे. वो 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे. एक ओवर में जॉनी बेयरस्टो ने उन्हें 26 रन मारे, लेकिन उस ओवर में उन्होंने 2-3 गेंदों पर विकेट निकालने की पूरी कोशिश की. वो ओवर बेहद धारदार था, लेकिन विकेट नहीं मिला. इसके बाद गेम हाथ से निकल गया.”

उन्होंने आगे कहा, “उसके बाद उन्होंने एक कैच छोड़ा. फिर, कुसल मेंडिस ने सिराज की गेंद पर एक और कैच छोड़ा. इसके बाद रोहित शर्मा को कोई रोक नहीं सका. ऐसा लग रहा था जैसे खुदा का हाथ रोहित के साथ हो. उनके पास किस्मत थी, लेकिन उन्होंने उसका भरपूर फायदा उठाया.”

GT vs MI मैच का हाल

एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 228 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 50 गेंदों में 81 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे. जवाब में ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को सिर्फ 1 रन पर आउट कर दिया. साई सुदर्शन ने 80 रन बनाकर संघर्षपूर्ण पारी खेली. लेकिन आखिरी 5 ओवरों में मुंबई के गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा और गुजरात टाइटंस को 208/6 तक ही सीमित रखा, जिससे मुंबई को 20 रनों की जीत मिली.

क्वालिफायर-2 जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी

इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स का सामना करेगी. 1 जून, रविवार को अहमदाबाद में होने वाले इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में आरसीबी का सामना करेगी. फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद में ही होगा. 

डेविड वार्नर की भविष्यवाणी; यह टीम जीतेगी IPL 2025, विराट नहीं इस खिलाड़ी को बताया फाइनल का POTM

IPL 2025 के बाद सुबह इंग्लैंड पहुंचे आशुतोष शर्मा और शाम को जड़ा शतक, केविन पीटरसन हुए हैरान

पाकिस्तान की भारत को धमकी, अगर वीजा नहीं मिला, तो उठाएगा ये बड़ा कदम

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel