37.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

PBKS vs SRH मैच की वो एक गेंद, जिसने बदल दी अभिषेक शर्मा की किस्मत, पलट गया सारा खेल

IPL 2025 PBKS vs SRH Turning Point: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों में 141 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 10 छक्के शामिल रहे. 246 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी ने पूरे मैच का रुख पलट दिया. कई जीवनदान और एक नो-बॉल ने पंजाब के हाथ से जीत छीन ली, वहीं किस्मत ने अभिषेक को हीरो बना दिया.

IPL 2025 PBKS vs SRH Turning Point: आईपीएल 2025 के इस हाईवोल्टेज मुकाबले में किस्मत और कौशल दोनों ने मिलकर अभिषेक शर्मा को एक ऐतिहासिक पारी खेलने का मंच दिया. पंजाब किंग्स के खिलाफ 246 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक ने 55 गेंदों में 141 रन की पारी खेली, जो न केवल तूफानी थी, बल्कि विरोधी टीम के मनोबल को भी तोड़ने वाली साबित हुई. उन्होंने अपनी इस इनिंग में 14 चौके और 10 छक्के जड़े और 256 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. पंजाब के लिए इस मैच में किस्मत पूरी तरह रूठी रही. वह मैच जीत सकती थी, अगर अभिषेक शर्मा को लक का साथ न मिला होता. 

अभिषेक की इस पारी में सबसे दिलचस्प मोड़ तब आया जब वह सिर्फ 28 रन पर थे और इंपैक्ट सब्सटीट्यूट के रूप में आए यश ठाकुर की गेंद पर डीप पॉइंट पर कैच आउट हो गए थे. कैच लेने वाले शशांक सिंह के साथ पंजाब की टीम जश्न में डूबी थी, लेकिन तभी अंपायर की नो-बॉल कॉल ने पूरे दृश्य को पलट कर रख दिया. वह एक नो-बॉल अभिषेक शर्मा के लिए जीवनदान साबित हुई और पंजाब के लिए विनाश का कारण. जैसे ही गेंद को नो बॉल करार दिया गया, यश ठाकुर अपना हाथ सिर पर रखकर निराश दिखे, शशांक सिंह को तो जैसे विश्वास ही नहीं हुआ. 

इसके बाद उन्होंने अगली ही गेंद जो फ्री-हिट थी, पर छक्का जड़ा और रफ्तार को दो गुना कर दिया. यश ठाकुर के उस ओवर में एसआरएच ने कुल 20 रन बटोरे. उस एक गेंद ने पंजाब की फूटी किस्मत पर सिग्नेचर ही कर दिया. इसके बाद तो अभिषेक नहीं रुके. उन्होंने कीर्तिमानों की झड़ी लगाते हुए कई रिकॉर्ड बना दिए. 

यह पारी सिर्फ एक बल्लेबाजी का नमूना नहीं थी, बल्कि दिखाया कि कैसे एक मौके से पूरा खेल पलट सकता है. मैच में अभिषेक को कुल तीन जीवनदान मिले, एक रन आउट का जो पहले पांच ओवर में ही मिला था, चहल का छूटा कैच और नो-बॉल पर मिला जीवनदान. इसके अलावा उनके कई शॉट्स ऐसे थे, जो ऊंचे तो थे, लेकिन लंबे नहीं थे. वे ऐसी जगह गिरे जहां कोई फील्डर नहीं था. लेकिन उन्होंने इन सभी मौकों का पूरा फायदा उठाते हुए पंजाब किंग्स को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया.

पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 245 रन बनाए. उसके पिछले मैच के शतकवीर प्रियांश आर्या ने फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, लेकिन इस बार वे केवल 36 रन ही बना सके. हालांकि इसके बाद भी किंग्स की पारी में कोई ब्रेक नहीं लगा. प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. इतने बड़े स्कोर का पीछा करने में बड़े-बड़े धुरंधर वाली एसआरएच ने दिखा दिया कि वह इस सीजन की सबसे खतरनाक टीम क्यों है. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की पारी की बदौलत उसने 18.1 ओवर में ही 247 रन बनाकर मैच जीत लिया. 

जयपुर में भिड़ेंगे रॉयल्स; कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज? बरसेंगे रन या आएगा विकेटों का पतझड़

‘ईमानदारी से कहूं तो…’, हार के बाद कसक की मुस्कान लिए बोले श्रेयस अय्यर; चूक और अभिषेक पर की बात

राहुल द्रविड़ व्हील चेयर पर, दौड़े-दौड़े आए विराट, झट से लगाया गले, इमोशनल मोमेंट देख भावुक हुए लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel